For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Happy Diwali Wishes in Hindi : हों अपनों के साथ या घर से दूर, इस दिवाली इन खास संदेशों से दें शुभकामनाएं

|

सालभर लोगों को दिवाली के त्योहार का इंतजार रहता है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए दिवाली का पर्व बहुत खास होता है। पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के लिए साज-सजावट और तैयारियां पहले ही शुरू हो जाती हैं। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज का पर्व मनाया जाता है।

Diwali Wishes

ऐसा माना जाता है कि कार्तिक माह की कृष्ण अमावस्या के दिन ही भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे। मर्यादा पुरषोत्तम राम की वापसी की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दीप जलाए थे और उत्सव मनाया था। इसी उपलक्ष्य में हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को लोग अपने घरों को रौशन करते हैं, साथ ही अपनों के साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं। आप भी दिवाली के मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खास संदेश भेजें और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दें।

1.

1.

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से

आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो

इस पावन मौके पर आप सब को

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Most Read:धनतेरस पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू, जानें इससे जुड़ा कारणMost Read:धनतेरस पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू, जानें इससे जुड़ा कारण

2.

2.

धन की वर्षा हो इतनी की

हर जगह आपका नाम हो

दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो

यही शुभकामना है हमारी

ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

3.

3.

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए

दीवाली के इस पावन अवसर पर

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे।

हैप्पी दिवाली

Most Read:दिवाली 2019: इस मुहूर्त में पूजा से जरूर मिलेगा लक्ष्मी माता का आशीर्वाद, ये है पूजा विधिMost Read:दिवाली 2019: इस मुहूर्त में पूजा से जरूर मिलेगा लक्ष्मी माता का आशीर्वाद, ये है पूजा विधि

4.

4.

|| ॐ गणेशाय नमः ||

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान हो।

शुभ दीपावली

5.

5.

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपरमपार

इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी

आपकी सभी मुरादें करें स्वीकार

शुभ दीपवाली

6.

6.

दीपों का ये पावन त्योहार

आपके लिए लाये खुशियां हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

शुभ दीपावली

Most Read:शुभ मुहूर्त पर इस विधि से करें गोवर्धन पूजा, मिलेगा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वादMost Read:शुभ मुहूर्त पर इस विधि से करें गोवर्धन पूजा, मिलेगा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

Dussehra 2022 Wishes: Messages, WhatsApp Status, Facebook ,Wishes, Images| *Religious
7.

7.

देवी महालक्ष्मी की कृपा से

आप के घर में हमेशा

उमंग और आनंद की रौनक हो

इस पावन मौके पर आप सब को

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

English summary

Happy Diwali 2022 Wishes, Quotes, Greetings, Messages, Shayari, Poster, Images, WhatsApp Status in Hindi

Find the best collection of Diwali quotations. Get the Diwali quotes for friends and Family and celebrate Diwali in unique way.
Desktop Bottom Promotion