For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पितृ पक्ष में शादी, शॉपिंग और शुभ कार्य क्यूं नहीं करने चाहिए, जानना है बेहद जरूरी

By Salman Khan
|

पितृपक्ष के आते ही हिंदू धर्म की मान्यतानुसार घर में शुभ कार्य करने बंद कर दिए जाते है। ऐसा माना जात है कि ये अशुभ समय होता है और इस दौरान हमारे पूर्वज दुबारा से इस धरती पर उतरते है।

हम अपने अपने घरों में उनके लिए क्या कर रहे है वो यही देखने के लिए आते है।

एक बार अगर वो खुश हो जाते हैं तो उनकी कृपा दृष्टि घर में बनी रहती है और उनके आशीर्वाद से आपके दिल की तमन्ना पूरी होती है।

अशुभ होता है ये समय

अशुभ होता है ये समय

पितृपक्ष के समय को अशुभ माना जाता है। इस दौरान घर में कोई खुशी नहीं मनाई जाती है और ना ही कोई उत्सव मनाया जाता है।

यहां तक की आप घर में कोई नया कपड़ा भी खरीद के नहीं ला सकते है।

Pitra Paksha पर जानें क्या करें, क्या न करें | How to worship Ancestors | पितृ पक्ष | Boldsky
पितरों की आत्मा रहती है साथ

पितरों की आत्मा रहती है साथ

इस दौरान ये माना जाता है कि हमारे पूर्वजों की आत्मा हमसे हर समय जुड़ी रहती है।

इसलिए उनकी आत्मा की शांति और उनके आशीर्वाद के लिए हम पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करते है।

अपने पितरों के लिए निकाले समय

अपने पितरों के लिए निकाले समय

पितृपक्ष के दौरान आप अपने आपको थोड़ा जरूर बदले। आप अपनी दिनचर्या की कुछ आदतों को छोड़कर और अपने शौकों को थोड़ा नियंत्रित करें। ज्यादा से ज्यादा से समय अपने पितरों से जुड़े रहकर उनके लिए प्रार्थना करें

इसलिए किया जाता है तृपण

इसलिए किया जाता है तृपण

ऐसा मान्यता है कि इस 14 दिनों की अवधि में सभी पितृगण धरती पर आ जाते है।

पितृलोक में इस समय पानी की कमी हो जाती है इसलिए अपने वंशजों से तृपण कराने के लिए आते है। कहा जाता है कि इस दौरान आपको पिता के द्वारा लिया हुआ कर्ज उतार देना चाहिए।

पितृ के कर्ज के कारण भी इन दिनों शुभकार्य नहीं किए जाते है।

English summary

know, Why should not do marriage, shopping and auspicious work during pitru paksha

The time of the pitru paksha is considered inauspicious. No happiness is celebrated at home during this period.
Story first published: Thursday, September 7, 2017, 14:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion