For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

#Budget 2016: जानें लाइफस्‍टाइल से जुड़ी कौन-कौन सी चीज़ें होंगी महंगी

|

एक ओर आज जहां ऑस्‍कर अवार्ड ने दुनियाभर में धूप मचा रखी है वहीं दूसरी ओर भारत के लिये आज एक बहुत ही बड़ा दिन है।

आज भारत में बजट 2016 की घोषणा होने वाली है, जिसे अमीर-गरीब सभी को मानना होगा। पर हां, आप जितने अमीर होंगे आपको उतना ज्‍यादा टैक्‍स देना होगा।

सोने की पोजिशन से जानिये इंसान का व्‍यक्‍तित्‍व

यह हम नहीं बल्‍कि अरूण जेटली ने बोला है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन आने वाले इस बजट में कौन-कौन सी चीज़ों की वजह से आपका बजट बैठ सकता है, तो ज़रा गोर से पढ़ें...

ब्रांडेड मिल्‍क प्रोडक्‍ट

ब्रांडेड मिल्‍क प्रोडक्‍ट

पनीर, चीज़, आइस क्रीम, दही और अन्‍य ब्रांडेड मिल्‍क प्रोडक्‍ट आने वाले दिनों में महंगे हो सकते हैं।

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्‍पाद

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्‍पाद

सिगरेट पीने वालों के लिये हो सकती है यह बुरी खबर हो लेकिन इस बार का बजट आपको नहीं छोड़ने वाला।

गोल्‍ड रेट

गोल्‍ड रेट

गोल्‍ड इंपोर्ट रेट बढ़ने की वजह से पिछले से साल भी गोल्‍ड के रेट हाई थे। इस बार भी इसमें कोई कटौती होते हुए नहीं दिख रही है जिसके चलते गोल्‍ड के रेट बढ़ेंगे। हीरे व अन्य रत्नों से बनी ज्वैलरी पर सेवा कर बढ़ाया जायेगा।

शराब

शराब

इस बजट के बाद हो सकता है कि आपको शराब खरीदने से पहले अपने बजट का ख्‍याल रखना पडे़। शराब महंगी हो सकती है...

गाड़ी

गाड़ी

पेट्रोल और डीज़ल महंगे होने की वजह से गाडियां महंगी हो सकती हैं। टू वीलर और फोर वीलर के दाम इस साल बढ़ेंगे। लग्जरी कारों पर सेवाकर बढ़ाया जायेगा।

गैजेट या मोबाइल फोन

गैजेट या मोबाइल फोन

लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलिजी से आप अपनों के संपर्क में बड़ी आसानी से रह सकते हैं, लेकिन तब क्‍या करेंगे जब इसके दाम बढ़ जाएंगे।

होमलोन

होमलोन

इस बार शायद आपको होमलोन में रिआयन ना मिल सके।

सुगन्‍धित तेल

सुगन्‍धित तेल

सुगन्‍धित तेल जैसे, लेवेंडर, टी ट्री ऑइल और अन्‍य किस्‍म के हीलिंग ऑइलों की डिमांड बढ़ जाने की वजह से उनके रेट हाई हो सकते हैं। इससे सौंदर्य उत्‍पाद महंगे हो जाएंगे।

यात्रा का खर्चा

यात्रा का खर्चा

इस साल घूमना फिरना थोड़ा कम करना होगा क्‍योंकि यात्रा का खर्चा काफी बढ़ सकता है।

ऑरगेनिक फूड

ऑरगेनिक फूड

इन प्रोडक्‍ट्स के रख रखाव के खर्चे की वजह से ऑरगेनिग फूड काफी महंगे हो सकते हैं।

इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें

इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें

घर की इलेक्‍ट्रॉनिक चीज़ें जैसे, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि, महंगी हो सकती हैं।

Read more about: life जिंदगी
English summary

Budget 2016: जानें लाइफस्‍टाइल से जुड़ी कौन-कौन सी चीज़ें होंगी महंगी

Have a look at what can get possibly see a price rise and make sure you plan your personal budget ahead in the coming financial year of 2016-17.
Desktop Bottom Promotion