For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या होता है जब महिला एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में पीरियड आता है?

जानिए, कैसे स्पेस में महिला एस्ट्रोनॉट्स पीरियड्स आने पर कैसे वो स्‍ट्रेस या दूसरी समस्‍याओं को मैनेज करती है?

|

सोवियत संघ की महिला अंतरिक्ष यात्री वलेंटिना तेरेश्‍कुवा के वर्ष 1963 में अंतरिक्ष में कदम रखने के साथ ही धीरे धीरे दुनियाभर से 60 फीमेल एस्‍ट्रोनॉस्‍ट ने अंतरिक्ष में अपने नाम का परचम लहरा चुकी हैं।

अंतरिक्ष में जाना किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन फीमेल एंस्‍ट्रोनॉस्‍ट के सामने एक और चुनौती होती है वो है पीरियड। अंतरिक्ष में जाकर ये महिलाएं कैसे पीरियड के दिनों को मैनेज करती होंगी? कभी

सोचा है आपने ऐसा मुश्किल हालात में वो क्‍या करती होंगी? स्‍पेस में आसपास ग्रेविटी नहीं होने की वजह से क्‍या उनके पीरियड के बहाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता हाेगा? पीरियड होने की वजह से वो स्‍पेस में अपने सैनेटरी पेड कैसे बदलती ? कई बार हमारे दिमाग में ऐसे सवाल तो आते ही होंगे?

खासकर महिलाओं के। महीनों तक अंतरिक्ष में वक्त बिताने के दौरान उन्हें मासिक धर्म से गुजरना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताते है कि आखिर कैसे महिला एस्ट्रोनॉट स्पेस में पीरियड्स जैसी समस्याओं से निपटती है।

स्पेस में पीरियड्स

स्पेस में पीरियड्स

जरा सोचिए साधारण समय में पीरियड्स से निपटना महिलाओं के लिए इतना मुश्किल होता है तो स्पेस में उन्हें कितनी मुश्किल होती होंगी। जहां कि गुरुत्वाकर्षण भी नहीं है। ऐसे में कैसे वो इस समस्या से निपटती है।

स्पेस में पीरियड्स

स्पेस में पीरियड्स

गायकनोलॉजिस्ट और रिसर्चर के मुताबिक अंतरिक्ष में रहने के दौरान सारे शरीर पर फर्क पड़ता है। फीमेल एस्ट्रोनॉट्स के मेनुस्‍ट्रेशन पीरियड पर भी इसका फर्क पड़ता है। हर महीनें उनका पीरियड्स अपने फिक्स डेट पर ही आता है। जानकारों के मुताबिक अंतरिक्ष में रहने के दौरान फीमेल एस्ट्रोनॉट्स अपने साथ दवाइयां ले जाती हैं। जिन्हें खा लेने से उनके पीरियड्स नहीं होते हैं।

डॉक्टरों की टीम करती है मदद

डॉक्टरों की टीम करती है मदद

स्पेस में हमेशा डॉक्टर्स की टीम उनके साथ मिशन पर जाती है। जो उन्हें पीरियड्स रोकने के लिए दवाई लेने की सलाह देती है, लेकिन अगर वो वो न मानना चाहें तो सैनेटरी पैड्स का भी इस्तेमाल कर सकती है।

 सैनिटरी पैड्स या टैम्पोंस करती है मदद

सैनिटरी पैड्स या टैम्पोंस करती है मदद

स्पेस में पीरियड्स के दौरान इससे निपटने के लिए सैनिटरी पैड्स या टैम्पोंस की मदद लेती हैं। टैम्पोन की मदद से वो पीरियड्स के समय होने वाले डिस्चार्ज को सोखने का काम करता है। वैसे यह पूरी तरह से महिलाओं की च्‍वॉइस होती है उनके किस तरह स्‍पेस में अपने पीरियड को मैनेज करना है।

दवाई भी है एक उपाय

दवाई भी है एक उपाय

डॉक्टरों के मुताबिक औरतों के लिए स्पेस में इस तरह की दवा लेना फायदेमंद है। पीरियड्स रोकने वाली ये दवाईयां एस्ट्रोजेन हार्मोन को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं।

English summary

How do female astronauts handle their periods in space?

A further practical issue of women having their period in space is the added weight and calculations of taking items such as tampons and sanitary towels.
Desktop Bottom Promotion