For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेस्तरां जहां, कमोड पर‍ बिठा कर लैट्रिन में होता है खाना सर्व

हाल ही में अभी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इंडोनेशिया में एक एक टॉयलेट थीम का कैफे बनाया गया है, जिसमें लोंगो को कमोड पर बैठा कर लैट्रिन में खाना सर्व किया जाता है।

|

हम टॉयलेट सिर्फ एक काम के लिये जाते हैं और वो भी केवल पेट खाली करने के लिये। लेकिन अगर इसी टॉयलेट में आपको खाना परोस कर दिया जाए तो आप उास इंसान को जिंदा नहीं छोड़ेंगे जिसने ये काम किया होगा।

भारत से नहीं मध्‍य एशिया से आया है समोसा, पढ़िये इसकी पूरी हिस्‍ट्रीभारत से नहीं मध्‍य एशिया से आया है समोसा, पढ़िये इसकी पूरी हिस्‍ट्री

पर हाल ही में अभी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इंडोनेशिया में एक एक टॉयलेट थीम का कैफे बनाया गया है, जिसमें लोंगो को कमोड पर बैठा कर लैट्रिन में खाना सर्व किया जाता है।

इस कैफे में नंगे लोंगो पर परोसा जाता है खानाइस कैफे में नंगे लोंगो पर परोसा जाता है खाना

जी हां, नाक मत सिकोडिये क्‍योंकि ये बात पूरी सच है। अगर यकीन नहीं होता तो, नीचे की स्‍लाइड्स में खुद ही देख लीजिये यहां की तस्‍वीरें:

 कहां है ये रेस्‍ट्रॉन्‍ट

कहां है ये रेस्‍ट्रॉन्‍ट

इंडोनेशिया के सेमरांग में जमबन नामक टॉयलेट रेस्‍ट्रॉन्‍ट है। जाबन को इंडोनेशियाई भाषा में टॉयलेट कहते हैं। यहां के मालिक का नाम बुडी लाकसोनो है, जो कि एक डॉक्‍टर भी हैं।

Image Source

 रेस्‍ट्रोरेंट की थीम के पीछे एक खास वजह

रेस्‍ट्रोरेंट की थीम के पीछे एक खास वजह

रेस्‍ट्रोरेंट के मालिक का कहना है कि यह उन्‍होंने अपने समाज के लिये किया है। वह लोंगो को साफ टॉयलेट के प्रति जागरुक होने के लिये प्ररित करना चाहते हैं। सफाई की इस कमी के कारण लोग बीमार पड़ते हैं और देश पीछे हो जाता है।

Image Source

 क्‍या है यहां की सिगनेचर डिश

क्‍या है यहां की सिगनेचर डिश

जमबन की सिगनेचर डिश है बकसो या फिर ट्रेडिशनल मीटबॉल सूप।

Image Source

रेस्‍ट्रॉन्‍ट की सफाई देखने लायक

रेस्‍ट्रॉन्‍ट की सफाई देखने लायक

लोंगो को खाना खाते वक्‍त घिन ना आए इसलिये इस कैफे में सफाई और खाने की गुणवत्ता का खास ध्यान रखते हैं।

Image Source

 इंडोनेशिया में अब भी हैं टॉयलेट्स की कमी

इंडोनेशिया में अब भी हैं टॉयलेट्स की कमी

बुडी की शिकायत है कि देश में करीब ढाई करोड़ घरों में अब भी टॉयलेट नहीं हैं।

Image Source

 मन खराब हो जाए तो परेशान ना हों

मन खराब हो जाए तो परेशान ना हों

यहां आते ही जब लोग टॉयलेट में खाना सर्व होते हुए देखते हैं, तो अक्‍सर उन्‍हें उल्‍टियां आने लगती हैं। मगर इसके लिये भी इंतजाम रखा गया है। रेस्‍ट्रॉन्‍ट के मालिक ने यहां उल्‍टी करने के लिये बैग्‍स की भी सुविधा दे रखी है।

Image Source

रेस्‍ट्रॉन्‍ट की बुकिंग

रेस्‍ट्रॉन्‍ट की बुकिंग

अगर खाना खाना है तो इस रेस्‍ट्रॉन्‍ट में आपको पहले से ही बुकिंग करनी होगी।

Image Source

इंडोनेशिया में नहीं है जरुरतभर के टॉयेलट्स

इंडोनेशिया में नहीं है जरुरतभर के टॉयेलट्स

इस देश में अधिकतर लोग खुले में ही शौंच करते हैं। इस रेस्‍ट्रॉन्‍ट के मालिक यहां आने वाले कस्‍टमर्स को वीडियो दिखा कर जानकारी देते हैं कि खुले में शौंच करना कितना घातक होता है। साथ ही यहां पर चर्चाएं भी होती हैं।

Image Source

English summary

Indonesian toilet-themed restaurant serves food and drinks in squat toilets

There’s a toilet themed restaurant in Indonesia where diners sit on the toilet seat and eat out of toilet pans.
Desktop Bottom Promotion