For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कौन है जामयांग सेरिंग नामग्याल, जिन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 पर भाषण देकर देश को मुरीद बना ल‍िया

|

"आन देश की, शान देश की
देश के हम संतान हैं,
तनि रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान हैं।"

मंगलवार को इस राष्‍ट्रवादी कविता की ये पंक्तियां सुना लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल देश के नवीनतम राजनीतिक परिदृश्‍य में एक नायक के रुप में उभरकर सामने आए हैं। जामयांग सेरिंग नामग्याल की चर्चा मंगलवार को संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है। पहली बार चुनकर संसद में पहुंचे जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा के दौरान इस अंदाज़ में अपनी बात रखी कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं पूरा देश उनका मुरीद हो गया है। आइए जानते है कि कौन ये तेज तर्रार युवा सांसद जिनके एक भाषण पूरे देश का द‍िल जीत ल‍िया।

स्‍टूडेंट एसोसिएशन के रह चुके है अध्‍यक्ष

स्‍टूडेंट एसोसिएशन के रह चुके है अध्‍यक्ष

नामग्याल लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। 34 साल के युवा सांसद भौगोलिक आधार पर भारत के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जामयांग सेरिंग नामग्याल का जन्म 4 अगस्त 1985 को जम्मू-कश्मीर के लेह में माथो गांव में हुआ था।

Most Read : बराक ओबामा भी Man vs Wild में आ चुके है नजर, PM मोदी से पहले ये लोग ले चुके हैं शो में एंट्रीMost Read : बराक ओबामा भी Man vs Wild में आ चुके है नजर, PM मोदी से पहले ये लोग ले चुके हैं शो में एंट्री

उनके पिता का नाम स्टैनजिन दोर्जी और माता का नाम ईशे पुतित है। सेरिंग ने डॉ सोनम वांगमो से शादी की है। भाजपा सांसद सेरिंग ने जम्मू विश्वविद्यालय से कला संकाय में उपाधि ली है। वे ‘ऑल लद्दाख स्टूडेंट एसोसिएशन' के अध्यक्ष रह चुके हैं।

 2012 में भाजपा में शामिल हुए

2012 में भाजपा में शामिल हुए

नवंबर 2018 में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के सबसे युवा सीईसी चुने गए। मई 2019 के आम चुनाव में लद्दाख से भाजपा सांसद निर्वाचित हुए, लोगों में ‘जेटीएन' नाम से मशहूर।

कविता संग्रह हो चुका है प्रकाशित

कविता संग्रह हो चुका है प्रकाशित

वे एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ लेखक भी हैं। सांसद सेरिंग की लिखी कविताओं का एक संग्रह साल 2013 में प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख भी लिखे हैं। वे युवाओं से जुड़े मामलों, जैविक खेती और सामाज के लिए कार्य करने में रुचि रखते हैं। उन्हें किताबें पढ़ना और लेखन पसंद है। वे भूटान और नेपाल की यात्रा भी कर चुके हैं।

Most Read :करगिल युद्ध में जान जोखिम में डाल सैन‍िकों को चाय पिलाता था ये चायवाला, तोलोल‍िंग जीतने में थी भूमिकाMost Read :करगिल युद्ध में जान जोखिम में डाल सैन‍िकों को चाय पिलाता था ये चायवाला, तोलोल‍िंग जीतने में थी भूमिका

पीएम मोदी ने भी भाषण को किया ट्वीट

पीएम मोदी ने नामग्याल के भाषण को ट्वीट किया है और लिखा है- मेरे दोस्‍त जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लोकसभा में एक शानदार भाषण द‍िया है। लद्दाख के भाई-बहनों की अपेक्षाओं को उन्होंने सामने रखा है, ज़रूर सुनें।

English summary

Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal Wins the Nation’s Hearts With His Fiery Speech in Parliament

Ladakh MP, Jamyang Tsering Namgyal, the latest ‘star’ in the Indian political scenario, whose speech in the Parliament is making waves across the nation.
Desktop Bottom Promotion