For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कॉलेज में पापुलर होने के 5 टिप्स

By Shakeel Jamshedpuri
|

कौन नहीं चाहेगा कि जब वह बाहर निकले तो लोग उन्हें देखें। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आपके साथ ऐसा जरूरी होता होगा। हालांकि हजारों स्टूडेंट की भीड़ में अपनी ओर ध्यान आकर्षित करवाना एक मुश्किल काम है। बिना प्लानिंग के तो यह संभव नहीं है। कॉलेज लाइफ हमारी जिंदगी का सबसे यादगार पल होता है। इसे अच्छे से एंज्वाय करना आपको कुछ ऐसी यादें दे जाएगा, जिसे आप जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। यानी कि आपको इस बारे में जरूर सोचना चाहिए कि कॉलेज में पापुलर कैसे हुआ जाए।

क्‍यूं बंक करते हैं स्‍टूडेंट्स अपनी क्‍लास?

अगर आप कुछ अलग और खास करेंगे तो कॉलेज में पापुलर बनना आपके लिए परेशानी की बात नहीं रह जाएगी। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिससे आप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। कितना मजेदार अनुभव होगा न जब कॉलेज के सभी स्टूडेंट आपसे दोस्ती करना चाहेंगे? आप कॉलेज में पापुलर बनने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को अपनाकर आप कॉलेज में पापुलर हो सकते हैं।

5 Tips To Be Popular In College

ट्रेंडी बनें : शायद ही कोई होगा जो कॉलेज कैंपस में नए ट्रेंड को अपनाने वाले लोगों को न देखे। इसलिए अपने सहपाठियों को अपने ड्रेस, हेयरस्टाइल, एसेसरीज और सिलेक्शन सेंस पर बात करने का मौका दें। इससे निश्चित रूप से लोगों का ध्यान आपकी ओर जाएगा।

पढ़ाई से अलग गतिविधियां : अगर आप कॉलेज में पापुलर होने के सबसे प्रभावी तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। अगर आप सांस्कृतिक कार्यक्रमों या खेलों में हिस्सा लेंगे तो इससे लोग आपको जानने लगेंगे।

साथियों से अच्छे रिश्ते रखें : अगर आप रिश्तों के मामले में पारदर्शी रहेंगे तो आप खुद बखुद कॉलेज में पापुलर हो जाएंगे। अगर किसी को आपकी मदद चाहिए तो हमेशा उनके लिए तैयार रहें। हर किसी को इस बात का एहसास कराएं कि आप उनके लिए चिंतित हैं। अगर आपको कॉलेज कैंपस में कोई समस्या नजर आए तो आप तुरंत उसका समाधान करें।

साथियों से अच्छे रिश्ते रखें : अगर आप रिश्तों के मामले में पारदर्शी रहेंगे तो आप खुद बखुद कॉलेज में पापुलर हो जाएंगे। अगर किसी को आपकी मदद चाहिए तो हमेशा उनके लिए तैयार रहें। हर किसी को इस बात का एहसास कराएं कि आप उनके लिए चिंतित हैं। अगर आपको कॉलेज कैंपस में कोई समस्या नजर आए तो आप तुरंत उसका समाधान करें।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें : आज के समय में सोशल मीडिया का महत्व काफी बढ़ गया है। अगर आप कॉलेज में पापुलर होना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें। अपने दोस्तों की संख्या बढ़ाएं और सभी को यह एहसास कराएं कि आप उनके लिए चिंतित हैं।

नेतृत्व करें : अगर आप समूह का हिस्सा बन कर रहना चाहते हैं तो शायद ही किसी का ध्यान आपकी ओर जाए। अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर ध्यान दे तो आपको आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा। जब भी कोई कल्चरल प्रोग्राम या एकेडमिक कांफ्रेंस हो तो आप इसका नेतृत्व करें।

Read more about: life जिंदगी
English summary

5 Tips To Be Popular In College

Try something different and unique, so that you will never get confused about how to be popular in college. There are tips that will help you get noticed by the whole college, no matter how well you performed.
Desktop Bottom Promotion