For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपके शिशु के लिये कौन सा फूड है खतरनाक?

|

क्‍या आपका बच्‍चा आप की थाली में से कुछ भी उठा कर खा लेता है? हो सकता है कि आपको खुशी होती हो कि आपका बच्‍चा हर वह चीज़ खाता हो, जो आप खाते हों। लेकिन कभी सोंचा है कि आपके शिशु के लिये कौन सा खाना अच्‍छा है और कौन सा घातक। अगर नहीं सोंचा तो फिर आज से ही ध्‍यान देना शुरु कर दीजिये अपने बच्‍चे के आहार पर।

1. शहद

1. शहद

बडे लोंगो के लिये शहद अच्‍छा है पर शिशु के लिये नहीं। इस अवस्‍था में शिशु की आंत पूरी तरह से विकसित नहीं हुई हाती है इसलिये शहद हजम होने में परेशानी होती है।

2. गाय का दूध

2. गाय का दूध

बच्‍चे का पाचन तंत्र अभी तक पूरी तरह से बना नहीं होता है। गाय के दूध में हाइ प्रोटीन पाया जाता है जो कि बच्‍चे के लिये हानिकारक हो जाता है। बच्‍चा दूध को आसानी से हजम नहीं कर पाता। इसके अलावा गाय का दूध बच्‍चे की किडनियों को भी खराब कर सकता है।

3. खट्टे फल

3. खट्टे फल

वैसे तो यह सबसे हेल्‍दी फ्रूट्स होते हैं लेकिन छोटे बच्‍चों के मामले में खराब होते हैं। अगर बच्‍चे के भोजन में नींबू का रस मिलाया गया तो उनको एलर्जिक रियेक्‍शन हो सकता है और या फिर उनका पेट भी खराब हो सकता है।

4. मूंगफली

4. मूंगफली

शिशु को मूंगफली खिलाने से वह उसके गले में फंस सकती है जिससे उसका गला चोक हो सकता है। साथ ही इससे एलर्जी होने का भी खतरा पैदा होता है।

5. अंडे का सफेद भाग

5. अंडे का सफेद भाग

सफेद भाग खाने से बच्‍चे को एलर्जी हो सकती है। हांलाकी यह प्रोटीन में काफी रिच होता है लेकिन फिर भी छोटे बच्‍चे इसे आसानी से हजम नहीं कर पाते। हां आप बच्‍चे को अंडे का बीच वाला भाग आराम से खिला सकते हैं।

ना खिलाएं यह आहार-

1. शहद - बडे लोंगो के लिये शहद अच्‍छा है पर शिशु के लिये नहीं। इस अवस्‍था में शिशु की आंत पूरी तरह से विकसित नहीं हुई हाती है इसलिये शहद हजम होने में परेशानी होती है।

2. गाय का दूध - बच्‍चे का पाचन तंत्र अभी तक पूरी तरह से बना नहीं होता है। गाय के दूध में हाइ प्रोटीन पाया जाता है जो कि बच्‍चे के लिये हानिकारक हो जाता है। बच्‍चा दूध को आसानी से हजम नहीं कर पाता। इसके अलावा गाय का दूध बच्‍चे की किडनियों को भी खराब कर सकता है।

3. खट्टे फल- वैसे तो यह सबसे हेल्‍दी फ्रूट्स होते हैं लेकिन छोटे बच्‍चों के मामले में खराब होते हैं। अगर बच्‍चे के भोजन में नींबू का रस मिलाया गया तो उनको एलर्जिक रियेक्‍शन हो सकता है और या फिर उनका पेट भी खराब हो सकता है।

4. मूंगफली- शिशु को मूंगफली खिलाने से वह उसके गले में फंस सकती है जिससे उसका गला चोक हो सकता है। साथ ही इससे एलर्जी होने का भी खतरा पैदा होता है।

5. अंडे का सफेद भाग- सफेद भाग खाने से बच्‍चे को एलर्जी हो सकती है। हांलाकी यह प्रोटीन में काफी रिच होता है लेकिन फिर भी छोटे बच्‍चे इसे आसानी से हजम नहीं कर पाते। हां आप बच्‍चे को अंडे का बीच वाला भाग आराम से खिला सकते हैं।

Read more about: शिशु baby
English summary

Unsafe Baby Foods | आपके शिशु के लिये कौन सा फूड है खतरनाक?

There are some foods that are unsafe for your baby. Some may lead to choking while some are not healthy. Introduce healthy foods while feeding your baby and try to avoid these unsafe foods.
Story first published: Thursday, September 20, 2012, 14:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion