For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्यों होती है नवजात शिशुओं को उल्टियां, 3 बार से ज्यादा उल्टियां आना है खतरनाक

By Salman khan
|

जन्म के बाद से ही शिशुओं का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। नवजात शिशुओं को उल्टी अक्सर होती रहता है काफी आम समस्या मानी जाती है।

नवजात शिशुओं को होती हैं त्‍वचा संबंधित ये समस्‍याएंनवजात शिशुओं को होती हैं त्‍वचा संबंधित ये समस्‍याएं

इसके कारण ये होते है कि नवजात शिशुओं को कितना दूध पिलाना है ये आपको नहीं पता होता और बच्चा भी ज्यादा दूध पी लेता है जिससे ये समस्या होती है।

क्‍या कभी सोंचा है कि अगर आप ब्रेस्‍टफीड नहीं कराती हैं तो दूध आखिर कहां जाता है?क्‍या कभी सोंचा है कि अगर आप ब्रेस्‍टफीड नहीं कराती हैं तो दूध आखिर कहां जाता है?

अगर आपका बेबी दिन में 2 से 3 बार उल्टी कर रहा है तो ये सामान्य बात है। अगर 3 से ज्यादा बार उल्टी हुई तो इस तरह समस्याएं आपके शिशु को हो सकती है जानिए....

गैस की समस्या होने के कारण

गैस की समस्या होने के कारण

शुरुआती दिनों मे शिशु का पाचनतंत्र सही से काम नहीं करता है जिससे उनको गैस की समस्या हो जाती है।

इस कारण शिशु दूध की उल्टियां कर सकता है।

पेट का संक्रमण हो सकता है एक कारण

पेट का संक्रमण हो सकता है एक कारण

अगर शिशु के पेट में किसी तरह का संक्रमण होता है तो वो दूध पीने के बाद पचा नहीं पाते है जिस कारण से उल्टियां करना शुरु कर देते है।

खांसी होने पर होती है समस्या

खांसी होने पर होती है समस्या

खांसी की समस्या भी इसकी एक मुख्य वजह है। खांसी आने पर उसके पेट से वायु बाहर निकलती है और तेज झटके के साथ वो उल्टी भी कर देता है।

इसलिए इसका इलाज करना भी जरूरी है।

ऐसे कम करें उल्टी की समस्या स्तनपान के बाद थपकी देना है जरूरी

ऐसे कम करें उल्टी की समस्या स्तनपान के बाद थपकी देना है जरूरी

जब आप बच्चे को स्तनपान कराएं उसके तुरंत बाद बच्चे को कंधे के बल लें और उसके पीठ को धीरे धीरे सहलाएं।

ऐसा करने से शिशु के पेट को आराम मिलेगा और उसको डकार आएगी जो उल्टी की समस्या को खत्म कर देगी।

बच्चे को बिल्कुल ना उछालें

बच्चे को बिल्कुल ना उछालें

अक्सर देखने में आता है कि दुलार करते करते कुछ लोग बच्चे को उछालने लगते है।

यही कारण है कि बच्चा उल्टियां करने लगता है क्योंकि भरे पेट में जोर से झटका लगता है

English summary

What to Do When Your Child Is Vomiting

Newborn babies are often treated with vomiting, which are considered quite common problems. Due to this, how much milk is fed to newborns
Desktop Bottom Promotion