For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

Posted By: Namratha
|
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा | Boldsky

हरी मूंग दाल का डोसा लो कैलारी साउथ इंडियन डिश है जिसे पेसारत्तू भी कहा जाता है। आंध्र प्रदेश के राज्‍य में ये डिश बहुत लोकप्रिय है और इसे नाश्‍ते और शाम को स्‍नैक में भी खाया जा सकता है।

हरी मूंग दाल का डोसा साबुत हरी मूंग दाल से बना है। इसमें इन्‍हें पहले भिगोकर पीसा गया है। फिर इससे गोल आकार के डोसा बनाए गए। आमतौर पर डोसा चटनी और सागू के साथ खाया जाता है। इसे उपमा के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

हरी मूंग दाल का डोसा का रंग बेहद अलग होता है और ये स्‍वाद में भी लाजवाब होता है। इसे धनिया पत्ती, प्‍याज और चावल के आटे से अलग फ्लेवर दिया जा सकता है।

इस डोसे को बनाने का पारंपरिक तरीका है कि पैन को स्‍टोव से उतार लें और घोल को उस पर डालकर पकने दें। इसमें इस बात का ध्‍यान रखें के पकते समय डोसा पैन पर चिपकना नहीं चाहिए।

हरी मूंग दाल का डोसे को आप घर पर बड़ी आसानी से ना सकते हैं और इसमें ज्‍यादा मेहनत भी नहीं लगती है। इस वीडियो को देखकर आप हरी मूंग दाल का डोसा बनाना सीख सकते हैं। साथ ही तस्‍वीरों को देखकर इसकी स्‍टेप बाय स्‍टेप रेसिपी भी देख सकते हैं।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
हरी मूंग दाल का डोसा रेसिपी | कैसे बनाएं हरी मूंग दाल का डोसा | हरी मूंग दाल का डोसा रेसिपी | पेसरत्तू रेसिपी | हरी मूंग बींस डोसा रेसिपी
हरी मूंग दाल का डोसा रेसिपी | कैसे बनाएं हरी मूंग दाल का डोसा | हरी मूंग दाल का डोसा रेसिपी | पेसरत्तू रेसिपी | हरी मूंग बींस डोसा रेसिपी
Prep Time
8 Hours0 Mins
Cook Time
15M
Total Time
8 Hours15 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 6-8

Ingredients
  • हरे चने - 1 कप

    पानी - 2 कप (भिगोने के लिए) + ¾th कप+ ½ कप

    धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) - - ¼ कप

    प्‍याज़ - 1

    हरी मिर्च - 6

    चावल का आटा - 4 टेबलस्‍पून

    नमक - 1½ टेबलस्‍पून

    तेल - 1 कप (ग्रीसिंग के लिए)

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • एक कटोरा लें और उसमें हरी मूंग की दाल डालें।

    इसमें 2 कप पानी डालें।

    इसे ढक कर रातभर भीगने के लिए रख दें।

    कम से कम 6-8 घंटे।

    भीगी हुई हरी मूंग की दाल का पानी निकालकर इसे एक तरफ रख दें।

    एक प्‍याज लें। उसका ऊपरी और मध्‍य हिस्‍सा काट दें।

    इसका छिल्‍का उतारें।

    आधा काटकर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें।

    ए‍क मिक्‍सर जार लें और उसमें कटी हुई प्‍याज़ डालें।

    अब इसमें हरी मिर्च और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालें।

    इसमें भीगी हुई हरी मूंग की दाल ¾ कप पानी के साथ डालें।

    इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।

    अब इस मिश्रण को एक कटोरे में भरकर रख लें।

    इसमें चावल का आटा और नमक डालें। अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

    अब इसमें आधा कप पानी डालें और थोड़ा स्‍मूद होने तक मिक्‍स करें।

    इसे अलग रख दें।

    समतल तवा लें और उसे गर्म करें।

    आधी प्‍याज़ की मदद से तवे पर 2 टेबलस्‍पून तेल लगाएं।

    अब तवे को स्‍टोव से हटा लें और उस पर घोल डालें और उसे गोल आकार दें।

    थोड़े तेल के साथ डोसे को ग्रीस करें।

    ग्रिडल से अतिरिक्‍त घोल हटा दें।

    एक मिनट तक पकाएं।

    पलट कर आधे मिनट तक पकाएं।

Instructions
  • 1.घोल को सामान्‍य डोसे के घोल की तुलना में थोड़ा गाढ़ा रखें
  • 2.डोसे का घोल डालते समय तवे को स्‍टोव से नीचे उतार लें। नॉन स्टिक तवे की जगह ट्रेडिशनल कास्‍ट आयरन तवे का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 डोसा
  • कैलोरी - 86.4 कैलोरी
  • फैट - 0.3 ग्राम
  • प्रोटीन - 5.4 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 14.2 ग्राम
  • चीनी - 1.5 ग्राम
  • फाइबर - 5.9 ग्राम

एक कटोरा लें और उसमें हरी मूंग की दाल डालें।

1.इसमें 2 कप पानी डालें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

2.इसे ढक कर रातभर भीगने के लिए रख दें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

3.कम से कम 6-8 घंटे।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

4.भीगी हुई हरी मूंग की दाल का पानी निकालकर इसे एक तरफ रख दें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

5.एक प्‍याज लें। उसका ऊपरी और मध्‍य हिस्‍सा काट दें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

6.इसका छिल्‍का उतारें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

7.आधा काटकर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

8.ए‍क मिक्‍सर जार लें और उसमें कटी हुई प्‍याज़ डालें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

9.अब इसमें हरी मिर्च और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

10.इसमें भीगी हुई हरी मूंग की दाल ¾ कप पानी के साथ डालें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

11.इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

12.अब इस मिश्रण को एक कटोरे में भरकर रख लें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

13.इसमें चावल का आटा और नमक डालें। अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

14.अब इसमें आधा कप पानी डालें और थोड़ा स्‍मूद होने तक मिक्‍स करें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

15.इसे अलग रख दें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

16.समतल तवा लें और उसे गर्म करें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

17.आधी प्‍याज़ की मदद से तवे पर 2 टेबलस्‍पून तेल लगाएं।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

18.अब तवे को स्‍टोव से हटा लें और उस पर घोल डालें और उसे गोल आकार दें।

 घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

19.थोड़े तेल के साथ डोसे को ग्रीस करें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

20.ग्रिडल से अतिरिक्‍त घोल हटा दें।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

21.एक मिनट तक पकाएं।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

22.पलट कर आधे मिनट तक पकाएं।

घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा
English summary

मूंग दाल का डोसा रेसिपी,

Green gram dosa is a traditional South Indian dish. Watch the video on how to make the green gram dosa with the step-by-step procedure having images.
[ 4 of 5 - 112 Users]
Desktop Bottom Promotion