For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Banana Bread Recipe: पार्टी पर बनाएं ये हेल्दी बनाना केक

Posted By:
|
Banana Bread Recipe

अक्सर लोग घरों में पार्टी करने की प्लेनिंग करते रहते हैं। लोग अपने घर में पार्टी के लिए जगह-जगह से केक ऑर्डर करते हैं। लेकिन घर में तैयार रेसिपीज को खाना वो ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप घर में कुछ मीठा बनाने की सोच रहे है, तो हम आपके लिए बनाना ब्रेड रेसिपी लेकर आए है। आप बनाना ब्रेड की मदद से अपने पार्टी के लिए केक भी बना सकते हैं। जो टेस्टा के साथ आपके हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है। बनाना ब्रेड रेसिपी खाने से आपको एनर्जी भी मिलती है। ऐसे में आप अपने बच्चों और मेहमानों के लिए बनाना ब्रेड बना सकते हैं। ये सभी को बहुत पसंद आएगा। अगर आपके घर में केले रखें हैं, तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं बनाना ब्रेड रेसिपी के बारे में....

बनाना ब्रेड बनाने की रेसिपी


बनाना ब्रेड बनाने के लिए सामग्री

  • केले - 3 बड़े साइज
  • पिसी हुई चीनी - 3/4 कप
  • मक्खन - 1/3 कप पिघला हुआ
  • दालचीनी पाउडर - आधी छोटी चम्मच
  • बेकिंग सोडा - 1 छोटी चम्मच
  • वनीला एसेंस - 1 छोटी चम्मच
  • अंडा - 1 ( ऑप्शनल )
  • मैदा - डेढ़ कप

बनाने की विधि

बनाना ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले केलो को छिलकर ग्राइंडर में अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इसमें चीनी पाउडर मिक्स कर लें और मिक्सी में एक बार फिर ग्राइंड कर लें। जिससे आपक बैटर और भी ज्यादा पतला हो जाए। अब इसमें बटर भी डालकर एक बार ओर ग्राइंड करर लें। ताकि बटर आपके बनाना पेस्ट में अच्छे से मिल जाएं। इसके बाद इसमें दालचीनी, बेकिंग सोडा और वनीला एसेंस भी मिक्स कर दें। और ब्लेंडर में डालकर इस पूरी मिश्रण को एक बार फिर ब्लेंड कर दें। इसके बाद आप इसमें मैदा हाथ से मिलाएं। अब आप एक बेकिंग टिन में बटर पेपर लगाएं, और उसमें मिश्रण को डालकर फैला दें। अब प्रीहीटेड ओवन में 180 डिग्री सेंटिग्रेट पर इसे 35 से 40 मिनट तक बेक करें। आपका बनाना ब्रेड तैयार है। आप चाहे तो क्रीम या चॉकलेट से आपके केक को गार्निश कर सकते हैं।

English summary

Let's learn how to make Banana Bread In hindi

If you are thinking of making cake at home for Christmas or New Year party, then you can make cake with the help of this Banana Bread recipe.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion