यूपी की पहचान बन चुके मथुरा के पेड़े स्वाद में इतने लाजवाब है कि दुनिया भर में इन्हें खूब चाव से खाया जाता है। खोया, चीनी, घी और इलायची से बनने वाले यह पेड़े जब एक बनकर तैयार हो जाते है तो इनके उपर पाउडर शुगर बुरका के परोसा जाता है।
देश भर में पसंद किए जाने वाले मथुरा के पेड़े भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाएं जाते है। व्रत के दौरान तो भगवान को भोग लगाकर ही भक्तों में बांटे जाते है।
यह मशहूर पेड़े बनने में आसान है और साथ इनमें आपको ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसलिए अगर आप इस बार मूड बना चुकी है कि इस मिठाई को घर पर बनाया जाए तो हम आपके लिए इसकी स्टेप बाई स्टेप रेसिपी, वीडियो और फोटोज लाए है। जो कि आपकी इन लाजवाब पेड़ों को बनाने में मदद करेंगे।
मथुरा के पेड़े की रेसिपी वीडियो
Recipe By: मीना भंडारी
Recipe Type: मिठाई
Serves: 8 पेड़े
-
खोया (मावा) - 200 g
शुगर - 3 tbsp
इलायची पाउडर - 1 tsp
घी - 1 tbsp
दूध - 3 tbsp
पाउडर शुगर - 1/4th cup
-
1. एक गर्म पैन में खोया डालें।
2. अब घी और चीनी पैन डालें।
3. लगातार हिलाते रहें, जब तक कि चीनी पिघल न जाएं।
4. दूध मिलाकर लगातार हिलाते रहें, ताकि वह नीचे से चिपके नहीं और जले नहीं।
5. खोया इतना भूने कि वह गोल्डन ब्राउन हो जाए और पैन के किनारे छोड़ने लगे।
6. जब वह पैन के बीच में एकत्रित होने लगे तब, उसमे इलायची पाउडर अच्छे से मिक्स करें।
7. अब इस तैयार मिक्सचर को गैस से उतार कर, प्लेट में डालें।
8. ठंडा होने दें, हल्का गर्म रहने पर इस मिक्सचर को पेड़े के शेप देना शुरू करें।
9. इन तैयार पेड़ों के बीचों बीच में उंगली से हल्का प्रेशर लगाए।
10. अब इन्हें पाउडर शुगर के से कोट कर परोसे।
- 1. जितना आप खोया को पकाएंगे, यह मिठाई उतनी ही टेस्टी बनेगीं। साथ ही दूध आप अपनी इच्छानुसार मिला सकते है।
- सर्विंग साइज - 1 piece
- कैलोरीज - 120 cal
- फैट - 7 g
- प्रोटीन - 5 g
- कार्बोहाइड्रेट्स - 11 g
- शुगर - 25 g
स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं मथुरा के पेड़े
1. एक गर्म पैन में खोया डालें।
2. अब घी और चीनी पैन डालें।
3. लगातार हिलाते रहें, जब तक कि चीनी पिघल न जाएं।
4. दूध मिलाकर लगातार हिलाते रहें, ताकि वह नीचे से चिपके नहीं और जले नहीं।
5. खोया इतना भूने कि वह गोल्डन ब्राउन हो जाए और पैन के किनारे छोड़ने लगे।
6. जब वह पैन के बीच में एकत्रित होने लगे तब, उसमे इलायची पाउडर अच्छे से मिक्स करें।
7. अब इस तैयार मिक्सचर को गैस से उतार कर, प्लेट में डालें।
8. ठंडा होने दें, हल्का गर्म रहने पर इस मिक्सचर को पेड़े के शेप देना शुरू करें।
9. इन तैयार पेड़ों के बीचों बीच में उंगली से हल्का प्रेशर लगाए।
10. अब इन्हें पाउडर शुगर के से कोट कर परोसे।
Boldsky लाइफस्टाइल की सारी खबरें यहां पाएं | Subscribe to Hindi Boldsky.
Related Articles
कैसे बनाएं केसर पिस्ता फिरनी
कैसे बनाएं बंगाली स्टाइल पूरी और दम आलू
कैसे बनाएं मिष्टी दोई
बासुंदी रेसिपी: कैसे बनाएं पारम्परिक बासुंदी
भगवान श्रीकृष्ण की कहानियों का आध्यात्मिक प्रतीकवाद
इस बार आलू की नहीं, बल्कि बनाएं क्रंची 'शकरकंद टिक्की'
घर पर ही बनाकर चखिए लाजवाब 'फिरनी' का स्वाद
नारियल की टेस्टी बर्फी कैसे बनाये
भगवान श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय थीं ये चीजें
नन्हें कान्हा को बना कर खिलाइये पनीर खीर, हो जांएगे खुश
जन्माष्टमी के मौके पर बनाना ना भूलें धनिया पंजीरी
Pics: देखिये कहां - कहां लोग कैसे मना रहे हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी
जन्माष्टमी पर गोपाल काला बना कर कृष्ण को लगाएं भोग