For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

VIDEO देख कर बनाएं पालक रायता

|

रायता गर्मियों के लिये बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। इस खाने पर पेट ठीक रहता है और कोई बीमारी भी नहीं लगती। आपने तरह तरह के रायते जरुर आजमाएं होगें लेकिन क्‍या आपने पालक का रायता खाया है। आज हम आपको एक स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक और टेस्‍टी रायता बनाना सिखाएंगे, जिसे आप नीचे दिये गए वीडियो को देख कर सीख सकती हैं। पालक में ढेर सारा कैल्‍शियम, विटामिन और आयरन होता है जो कि शरीर के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं कि यह हेल्‍दी पालक रायता बनाया कैसे जाता है। टमाटर और खीरे का रायता

कितने- 3
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 30 मिनट

Palak Raita Recipe To Beat The Heat (Watch Video)

सामग्री-

  1. पालक- 1/2 कप
  2. ताजी गाढ़ी दही- 1 1/2 कप
  3. हरी मिर्च- 1/2 चम्‍मच
  4. नमक- स्‍वादअनुसार
  5. चीनी- चुटकीभर
  6. काली मिर्च पाउडर- स्‍वादअनुसार

विधि-

  • पालक को साफ पानी से धोएं पर उसे उबाले नहीं।
  • कुछ मिनट के बाद पालक की पत्‍ती को बारीक काट लें।
  • एक कटोरे में दही डाल कर उसके साथ चीनी, हरी मिर्च और काली मिर्च पाउडर मिक्‍स करें।
  • अब कटोरे में पालक की कटी हुई पत्‍तियां डालें और दही के साथ मिक्‍स करें।
  • रायते को फ्रिज में 30 मिनट तक ठंडा होने तक के लिये रख दें।
  • आपका रायता सर्व करने के लिये तैयार है।

<div id="vnVideoPlayerContent"></div><script>var ven_video_key="MTI1Nzc1fHwyfHwxfHwxLDIsMQ==";var ven_width="600";var ven_height="450";</script><script type="text/javascript" src="http://ventunotech.com/plugins/cntplayer/ventuno_player.js"></script>

English summary

Palak Raita Recipe To Beat The Heat (Watch Video)

This raita is a healthy option as spinach is rich in iron and vitamins and curd is rich in calcium. Also this recipe helps to keep your body temperature low in this scorching season.
Desktop Bottom Promotion