For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

संस्‍कारी और सुशील बहु बनने के लिए अपनाएं ये 10 तरीके

शादी के बाद हर बहु से संस्‍कारी बहु होने की उम्‍मीद की जाती है। अगर आप 20-25 वर्ष की आयु वाली अवस्‍था में है तो घर-परिवार के लोगों की पूरी कोशिश, आपको सभ्‍य और संस्‍कारी बनने में लग जाती है!

By Aditi Pathak
|

हमारे देश में, महिलाओं की उम्र बढ़ने के साथ-साथ रिश्‍तों और नातों को बनाएं रखने की जिम्‍मेदारी भी आ जाती है। शादी के बाद हर बहु से संस्‍कारी बहु होने की उम्‍मीद की जाती है।

अगर आप 20-25 वर्ष की आयु वाली अवस्‍था में है तो घर-परिवार के लोगों की पूरी कोशिश, आपको सभ्‍य और संस्‍कारी बनने में लग जाती है।

जानें, कैसे बनाए अपनी सास से मधुर संबन्‍धजानें, कैसे बनाए अपनी सास से मधुर संबन्‍ध

ताकि आप विवाह के बाद अच्‍छी तरह से घर संभाल पाएं और रिश्‍तों का मान रख पाएं। साथ ही साथ हर कोई एक ही सवाल करने लगता है कि अब आपकी शादी कब होगी। ऐसे में कई बार लड़कियों को समझ में नहीं आता है कि वो क्‍या जवाब दें और कैसे अपनी बात को समझाएं।

क्‍यूं पसंद है महिलाओं को क्‍यूं पसंद है महिलाओं को "सास बहु" सीरियल देखना?

हाल ही में भारतीय परिवेश को ध्‍यान में रखकर एक सर्वे किया गया, और सर्वे में मालूम चला कि संस्‍कारी ब‍हु में क्‍या गुण होते है और कौनसी बातें उन्‍हें संस्‍कारी बनाती है।

1. सिर पर पल्‍ला ढंकना

1. सिर पर पल्‍ला ढंकना

हर भारतीय बहु से उम्‍मीद की जाती है कि वो सिर पर पल्‍लू रखे।

2.नरम स्‍वभाव

2.नरम स्‍वभाव

बहु हमेशा नरम स्‍वभाव की होनी चाहिए। जब वो बोले तो नम्रता उसकी बोली में दिखाई देनी चाहिए।

3. शर्मीली

3. शर्मीली

हमारे यहां शर्म को लड़कियों का प्राकृतिक गहना माना जाता है। इसलिए बहु सदैव शर्मीली होनी चाहिए।

 4. सेक्‍स शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें

4. सेक्‍स शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें

सेक्‍स शब्‍द को भारत में अच्‍छे मायनों में नहीं लिया जाता है। इसलिए अगर कोई बहु सेक्‍स शब्‍द का इस्‍तेमाल कर देती है तो उसे असभ्‍य मान लिया जाता है।

5. शराब न पीएं

5. शराब न पीएं

शराब पने वाली लड़कियों को अच्‍छी नज़र से नहीं देखा जाता है और न ही ऐसी बहूओं को परिवार में स्‍वीकार किया जाता है।

6.चिडियां जैसे खाएं -

6.चिडियां जैसे खाएं -

जो बहुएं कम खाती है उन्‍हें बेहद ही अच्‍छा माना जाता है।

7. रोटी बनाना -

7. रोटी बनाना -

अच्‍छी और संस्‍कारी बहुओं को गोल-गोल रोटियां बनानी जरूर आनी चाहिए।

 न नहीं बोलती -

न नहीं बोलती -

अच्‍छी बहु किसी भी काम के लिए न नहीं बोलती हैं।

9. हिंदी सिनेमा

9. हिंदी सिनेमा

अच्‍छी बहुएं सिर्फ बॉलीवुड मूवीज ही देखती है।

10. पराम्‍पराओं को मानने वाली-

10. पराम्‍पराओं को मानने वाली-

परम्‍पराओं, रूढिवादिता और पुरानी मान्‍यताओं को मानने वाली लड़कियां सबसे अच्‍छी बहु मानी जाती है।

भारत में अच्‍छी बहुओं की यहीं परिभाषा आदि काल से चली आ रही है। और इन तरीकों से आप एक अच्‍छी बहु बन सकती है।

English summary

10 ways to be a super daughter-in-law

If you are in your twenties and being constantly questioned by your aunties about marriage, then this is the right time to know how you can be a perfect sanskari bahu.
Desktop Bottom Promotion