For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए नए प्‍यार में पड़ें हैं तो मानें इन नियमों को

By Super
|

सैक्रफाइस, कमिट्मन्ट और काम्प्रमाइज़, किसी भी रिश्ते को लम्बे समय तक निभाने के लिए इन तीनो चीज़ों की जरुरत पड़ती है क्योंकि इन तीनों की बुनियाद पर ही कोई रिश्ता टिका रहता है।

इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में किसी भी नए रिश्ते की शुरू करने में मदद करेंगें।

READ: जानिये एक अच्‍छी गर्लफ्रेंड के ये पांच गुण

सैक्रफाइस और कॉम्प्रमाइज़ इतने आसान नहीं होते हैं, इसके लिए आपको बहुत धैर्य और मेहनत करनी पड़ती है। एक बार अगर आपने यह तय कर लिया है कि आप जिसे प्यार करते हैं उसके साथ आप अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजरना चाहते हैं, तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए हिम्मत और समझदारी से तैयार हो जाये। तो आइये जानते हैं ऐसे ही और बातें जो नए रिश्ते को निभाने में मदद करेंगी।

 1.अपने साथी का पीछा ना करें

1.अपने साथी का पीछा ना करें

अपने साथी के पीछे पीछे ना जाए। विश्वास को बनने में समय लगता है। इसलिए बेकार में अविश्वास और संदेह ना बनाए। विश्वास को बनने में लगता है और समय के साथ गहराता जाता है। तो धैर्य रखें।

2. बनावटी ना बने

2. बनावटी ना बने

अक्सर यह देखा गया है कि जब भी कोई व्यक्ति नए रिश्ते में पड़ता है तो वह वो बनने की कोशिश करते हैं जो वो असल में हैं ही नहीं। इस लिए वो मत बने जो आप हैं ही नहीं।

3. बहुत जल्दी ना करें

3. बहुत जल्दी ना करें

यह गलती बहुत से कपल करते हैं वे रिश्ते में बहुत जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। इसीलिए शायद वे भूल जाते हैं कि कब उनसे किया हुआ कोई काम गलत हो जाता है। इसलिए धैर्य रखें, चीज़ अपने आप हो जाएंगी।

4. बहुत उम्मीदें ना करें

4. बहुत उम्मीदें ना करें

एक दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदे करना आपको उदास कर देगा। बहुत से लोग अपने साथी से बहुत ज्यादा उम्मीदें करते हैं, बगैर यह सोचे समझे कि क्या वह उम्मीद पूरी होगी भी या नहीं। इसलिए उम्मीदें कम करें और देना सीखे।

 5. बेकार के झगड़ों से बचें

5. बेकार के झगड़ों से बचें

इस बात को हमेशा याद करें कि किसी भी बेकार के झगड़े में ना पड़ें। क्योंकि इससे सिर्फ रिश्ते खराब होते हैं। खासकर तब जब आप किसी नए रिश्ते को शुरू करने वाले हों।


English summary

Things To Remember When You Start A New Relationship

Here are very important things every person should know about relationships. Here are some important things to remember in a new relationship
Story first published: Friday, October 16, 2015, 16:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion