For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 7 बातों का ध्‍यान रखें जब आप अपने पार्टनर से EX के बारे में बात करें

अपने अतीत की वजह से अपना आज का रिश्‍ता न खराब करें।

|

छोड़ों कल की बातें, कल की बात पुरानी... ये सिर्फ किसी गाने के लाइन्‍स ही नहीं है बात रिलेशनशिप में कपल्‍स के लिए काफी मायने रखती है। एक हेल्‍थफुल रिलेशनशिप के लिए जो बात जरुरी होती है वो है पारदर्शिता। जब भी आप अपने पार्टनर से अपने अतीत के बारे में चर्चा करते हैं तो आपको बहुत ही सर्तक रहना पड़ता हैं।

हालांकि अपने पार्टनर के साथ अपने अतीत के बारे में बात करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन ध्‍यान रखें कि अपने एक्‍स के बारे में बात करते हुए उसका असर आपके वर्तमान रिश्‍ते पर नहीं पड़े। आज हम आपको ये ही बता रहे हैं जब आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात करते हैं तो उस समय किन चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए।

 थम्‍ब रुल -

थम्‍ब रुल -

सबसे पहले उन्‍हें बताएं कि वो आपकी जिंदगी में क्‍यों अहमियत रखती हैं। अगर आपने अपने पार्टनर के साथ कुछ समय व्‍यतीत किया है तो आपको उनके व्‍यवहार के बारे में मालूम चल गया होगा कि कौनसी बात उन्‍हें हर्ट कर सकती है और वो कितनी ओपन माइंडेड है। इसलिए उतना ही उन्‍हें बताएं जितना जरुरी है।

अगर पहले वो रिलेशनशिप में नहीं थे

अगर पहले वो रिलेशनशिप में नहीं थे

आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि वो कभी इससे पहले किसी रिलेशनशिप में थी या नहीं। कभी कभी ऐसा भी होता है कि ये आपके पार्टनर का पहला एक्‍सपीरियंस हो इसलिए वो थोड़ा आपको लेकर इनसिक्‍योर भी हो सकते हैं। इसलिए आपको उनको एक निश्चित मात्रा में अपने अतीत के बारे में बताएं जरुरी नहीं है कि आप उनको हर चीज बताएं। याद रखें कि आप अपने किसी दोस्‍त से रिलेशनशिप स्‍टेट्स डिस्‍कस नहीं कर रहें हैं।

 अपने किस्‍से न सुनाएं

अपने किस्‍से न सुनाएं

आप अपने सेक्‍सुअल पार्टनर से केजुअल सेक्‍स पार्टनर के बार्रे में बात करने से बचें। अपनी वन नाइट स्‍टैंड और फ्लर्टिंग के बारे में बताना जरुरी है।

 एक्‍सप्रेशन पर करें गौर

एक्‍सप्रेशन पर करें गौर

जब आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर रहे हैं तो उनके एक्‍सप्रेशन पर ध्‍यान दें। अगर आप उन्‍हें अपने अतीत से जुड़ी कोई बात उन्‍हें बता रहे हैं तो अगर किसी बात पर उनकी आंखे गुस्‍से से लाल हो जाती है या वो आपकों गुस्‍से से घूरने लगे तो आप उनकी गुस्‍से का अंदाजा लगाकर बात को थोड़ा घूमा भी सकते हैं।

 तुलना करने से बचें

तुलना करने से बचें

तुलना करने से आदमी के अंदर हीन भावना बस जाती है, इसलिए कभी भी अपने एक्‍स की तुलना अपने पार्टनर से न करें। कभी भी उसकी फोटोज दिखाकर ये न जताएं कि वो बहुत स्‍टाइलिश है या उसका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्‍छा है। किसी भी पार्टनर को अपने एक्‍स से कम्‍प्‍येर होना अच्‍छा नहीं लगता है।

 सिचुएशन समझकर ही बात करें

सिचुएशन समझकर ही बात करें

अगर आप बहुत पहले रिलेशनशिप में रह चुके हे तो आपको अपने पार्टनर को बिल्‍कुल भी ये बताने की जरुरत नहीं है कि सेक्‍सुअल फैंटेसी को लेकर आपकी एक्‍स बैड पर आपकी कैसे तारीफ किया करते थे। अगर आपके पार्टनर ने ऐसे कुछ पहले नहीं किया है तो वो उनके लिए काफी कठिन हो सकता हे।

उनकी भावनाओं को न पहुंचाएं ठेस

उनकी भावनाओं को न पहुंचाएं ठेस

याद रखें कि अगर आप अपने पार्टनर को भावी जीवनसाथी के रुप में देखते हैं तो आपको उन्‍हें दुनिया के सबसे स्‍पेशल शख्‍स की तरह व्‍यवहार करना होगा। जब भी आप उनसे इस बारे में बात करें तो उस वजह से आप दोनों के बीच के रिलेशनशिप को ठेस पहुंचाने से बचाएं।

English summary

7 tips to talk about your past relationships with your partner

Don't ruin your present because of your past.
Desktop Bottom Promotion