For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डेटिंग वेबसाइट पर क्या आपकी प्रोफाइल भी हो जाती है रिजेक्ट? वजह कहीं ये तो नहीं

By Arunima Kumari
|

क्या आप भी यह सोचते हैं कि डेटिंग वेबसाइट पर आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं, वो आपको क्यों रिजेक्ट कर देते हैं या आपकी प्रोफाइल क्यों नहीं देखते हैं।

वक्त के साथ इंटरनेट का विकास और इस्तेमाल तेज़ी से हो रहा है, जिससे दुनिया में किसी के साथ भी जुड़ना या बातचीत करना आसान और बेहतर हुआ है। लेकिन ऐसा क्यों होता है कि जिस व्यक्ति से हम जुड़ना चाहते हैं उससे नहीं जुड़ पाते हैं? हमें वो क्यों रिजेक्ट कर देते हैं, जिनके बारे में हम सोचते हैं कि ये हमारे लिये परफेक्ट मैच हैं?

reasons-you-get-rejected-on-dating-platforms

ऐसी कुछ बेसिक चीज़ें होती हैं जो डेटिंग वेबसाइट पर एक लड़की किसी के प्रोफाइल में देखती है और उसी तरह लड़के भी लड़कियों की प्रोफाइल में कुछ खास चीज़ें देखते हैं। डेटिंग वेबसाइट पर हर कोई अपनी बेस्ट तस्वीर अपलोड करता है, लेकिन फिर भी कई बार ये उन लोगों द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, जिसे हम अपना परफेक्ट मैच समझते हैं। इस बारे में कई अध्ययन चल रहे हैं और ऐसे कई अध्ययन प्रकाशित भी हुए हैं, जो विशेष रूप से इस थ्योरी पर आधारित है।

डेटिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफ़ाइल और अपने चयन विकल्पों के बारे में सोचें। मान लीजिए कि आपने कई लोगों को चुना लेकिन फिर भी मैच होने का कोई संकेत नहीं मिला। ऐसे में आप सोचे कि कहां गलती हो रही है कि आपको एक भी मैच नहीं मिल पा रहा है और वहीं आपके दोस्तों को उनके प्रोफाइल में कई लोगों की दिलचस्पी दिख रही है। आप ये बात जानने की कोशिश करें कि इस रिजेक्शन के पीछे क्या कारण हैं?

एक बार जब आप इन रिजेक्शन के पीछे की वजहों को जान जाएंगे तो आप अपनी प्रोफाइल को इस तरीके से बनाने में सक्षम होंगे कि कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल को स्वाइप करे और आप में इंट्रेस्ट दिखाए। हालांकि ये कारण आसान है लेकिन थोड़े ट्रिकी भी हैं।

तो आइए जानें ऐसी कौन सी वजहें हैं, जिसकी वजह से डेटिंग वेबसाइट पर आपका प्रोफाइल ज़्यादातर लोगों द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है।

1. आप किसी रिश्तेदार, दोस्त या पूर्व पार्टनर की तरह लगते हैं:

आपकी प्रोफाइल रिजेक्ट करने की यह सबसे सामान्य वजह होती है कि आप उस व्यक्ति के किसी करीबी की तरह लगते हैं, और वो दाईं ओर स्वाइप करके आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं। अगर आपका प्रोफाइल एक व्यक्ति को किसी की याद दिलाता है तो ज़्यादातर मौकों पर यही होता है कि आपकी प्रोफाइल को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

2. प्रोफाइल में बस एक तस्वीर का होना:

अगर आपने अपनी प्रोफाइल में सिर्फ एक तस्वीर लगाई है तो कोई भी आपको सही तरीके से स्वाइप नहीं करेगा। बहुत कम लोग होंगे जो आपकी प्रोफाइल में दिलचस्पी दिखाएंगे वो भी आपकी किस्मत अच्छी रही तो। डेटिंग वेबसाइट पर प्रोफाइल में एक तस्वीर लगाने से दूसरों को लगता है कि आप ज़्यादा इंट्रेस्टेड नहीं हैं। आपने बस ऐसे ही प्रोफाइल बना ली है और इसलिए वो भी आपकी प्रोफाइल को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

3. आप अपनी तस्वीरों में मुस्कुरा नहीं रहे हैं:

अगर प्रोफाइल में अपलोड की गई तस्वीरों में आप मुस्कुरा नहीं रहे हैं तो आपके रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि ऐसी तस्वीरों से लोगों को आप नीरस या अपराधी की तरह लगते हैं।

याद रखें कि आप संबंधित डेटिंग वेबसाइट पर खुद के लिये मैच खोज रहे हैं। अगर आप अपनी तस्वीरों में खुद को खुश और ऊर्जावान नहीं दिखाते हैं, तो कोई भी आपकी तस्वीर को स्वाइप नहीं करेगा। मनोविज्ञान के कुछ बुनियादी सिद्धांत हैं और ये कहते हैं कि एक मुस्कुराता हुआ फोटो सच दिखाता है, जबकि एक बनाई गई तस्वीर में आप अपनी कला दिखाते हैं।

कभी-कभी आप मुस्कुराते नहीं है क्योंकि आपको लगता कि आप मुस्कुराते हुए आकर्षक नहीं लग रहे हैं लेकिन यह आपके लिए उल्टा हो जाता है। क्योंकि जब आप खुद से सहज नहीं हैं तो कोई और आपकी तस्वीर में क्यों दिलचस्पी दिखाएगा।

4. अपने बारे में लिखें:

आपके बारे में बिना कुछ जाने आपकी तस्वीर को कोई क्यों स्वाइप करेगा। इसलिये ज़रूरी है कि डेटिंग वेबसाइट पर मौजूद बायो को भरें और अपने बारे में बताएं। आप खुद के बारे में वो सभी चीज़ें लिखें जो आपको लगता है कि आपकी प्रोफाइल देखने वाले को पता होना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित ही लोगों को आपके प्रोफाइल में कम दिलचस्पी होगी।

5. आपका बायोडाटा एक लाइन में होना:

यदि आप एक-लाइन में खुद को डिफाइन करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि ये वास्तव में क्रिस्प और इंट्रस्टिंग होना चाहिए। लेकिन कई बार लोग इसे सही से नहीं लिखते हैं और ये एक लाइन में खुद को डिफाइन करने का उनका आइडिया उल्टा पड़ जाता है।

याद रखें, मैचिंग एक तरह की साइकोलॉजी है और आप एक लाइन में किसी दूसरे व्यक्ति की साइकोलॉजी को प्रभावित नहीं कर सकते हैं और आपको रिजेक्शन का दर्द उठाना पड़ता है। इस बात का ध्यान रखें कि 'वन लाइनर’ कैची और अट्रैक्टिव होना चाहिए और अगर ऐसा आप नहीं लिख पाते हैं तो बेहतर है कि ये आइडिया छोड़ दें।

याद रखें कि एक डेटिंग प्रोफाइल पुरुष या महिला की एक द्वि-आयामी छवि को पेश कर सकती है। इसलिए, हार ना मानें और अपना परफेक्ट मैच ढूंढ़ने के लिये अपनी प्रोफाइल को बेहतर और दिलचस्प बनाएं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं।

English summary

Reasons You Get Rejected On Dating Platforms

These are the reasons you get rejected on dating platforms. Find it out and correct them in order to make your dating profile perfect for a match.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 15:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion