For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलेशन को बनाना है लॉन्ग लास्टिंग तो आज ही शुरू करें पार्टनर को स्पेस देना

|

किसी भी रिश्ते के शुरुआती चरणों में कपल्स एक-दूसरे के साथ अपना हर पल बिताना चाहते हैं। यह एक आम फीलिंग है, जिसे हम सभी ने कभी ना कभी महसूस किया ही है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मैसेज या कॉल के जरिए अपने पार्टनर के साथ लगातार संपर्क में रहना चाहते हैं, यह सुनने में भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तव में यह सामने वाले व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। प्रत्येक रिश्ते में हैप्पीनेस को बनाए रखने के लिए एक संतुलन बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपको यह देखना चाहिए कि इस रिश्ते से बाहर भी आपके पार्टनर की एक दुनिया है और ऐसे में आपका हर वक्त उनके साथ चिपके रहना उन्हें परेशान कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि किसी भी रिश्ते में पर्सनल स्पेस का होना क्यों आवश्यक है-

व्यक्तित्व बनाए रखने में मिलती है मदद

व्यक्तित्व बनाए रखने में मिलती है मदद

भले ही आप एक रिलेशन में हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि आप और आपका साथी दो अलग-अलग व्यक्ति हैं। जिनकी अपनी विशेषताएं, रुचियां और पसंद-नापसंद हो सकती है। ऐसे में अपनी पर्सनल क्वालिटीज को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि रिलेशन में कुछ पर्सनल स्पेस बनाए रखा जाए। जब आप कुछ वक्त सिर्फ खुद को देते हैं और उन चीजों को करते हैं, जो आपको अच्छी लगती हैं, तो इससे आपको एक आंतरिक खुशी मिलती है। इस तरह जब आप मानसिक रूप से खुशी का अहसास करते हैं, तो इसका जीवन के अन्य रिश्तों व काम पर सकारात्मक असर पड़ता है।

रिश्ते में होता है सुधार

रिश्ते में होता है सुधार

रिलेशन में स्पेस आपको और आपके साथी को आपके व्यक्तिगत शौक और रुचियों का पता लगाने, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने और ऐसे काम करने की अनुमति देता है जो आपको खुश करते हैं। यहां तक कि जब आप अपने साथ समय बिताते हैं, तब आप स्वतंत्रता और आत्मविश्वास की भावना महसूस करते हैं। यह आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरों को खुश करने से पहले अपनी खुशी का ख्याल रखना जरूरी है। इस तरह जब आप रिलेशन में स्पेस देते हैं तो इससे दोनों ही पार्टनर हैप्पी रहते हैं और उनके बीच झगड़े व तनाव की स्थिति अपेक्षाकृत कम पैदा होती है।

अन्य रिश्तों के लिए भी मिलता है समय

अन्य रिश्तों के लिए भी मिलता है समय

रिलेशन में स्पेस देने का एक लाभ यह भी है कि यह आपको अपने जीवन के अन्य रिश्तों को भी फलने-फूलने व मजबूत होने का समय देता है। जब आप सारा वक्त सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर को देने की जगह परिवार व रिश्तेदारों के साथ भी कुछ वक्त बिताते हैं, तो इससे आपके जीवन के हर रिश्ते पर सकारात्मक असर पड़ता है।

धोखे की संभावना होती है कम

धोखे की संभावना होती है कम

यह देखने में आता है कि जो कपल्स एक-दूसरे को बिल्कुल भी स्पेस नहीं देते हैं, उनके रिश्ते में धीरे-धीरे घुटन पैदा होने लग जाती है। ऐसे में व्यक्ति खुशी का अहसास पाने के लिए अपने रिश्ते से बाहर भी रिश्ता बना सकता है। जिससे रिश्ता सच में खराब हो जाता है। लेकिन वहीं, जब रिलेशन में एक-दूसरे को स्पेस दिया जाता है तो इससे कपल्स के बीच धोखे या चीटिंग की संभावना काफी कम हो जाती है।

इमोशनल डिपेंडेंसी होती है कम

इमोशनल डिपेंडेंसी होती है कम

यह देखने में आता है कि जिन कपल्स के बीच पर्सनल स्पेस की प्रॉब्लम होती है। वहां पर एक व्यक्ति इमोशनली रूप से सामने वाले व्यक्ति पर निर्भर हो जाता है। वहीं, सामने वाले व्यक्ति को अपने रिलेशन में घुटन का अहसास होता है। जिसके कारण रिश्ते में हमेशा ही समस्या पैदा होती है। ऐसे कपल्स कभी भी खुश नहीं रहते, क्योंकि एक को पर्सनल स्पेस चाहिए होता है, जबकि दूसरा भावनात्मक रूप से पार्टनर पर निर्भर होता है। लेकिन जब आप एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस देते हैं तो इससे इमोशनल डिपेंडेंसी कम होती है।

English summary

Importance Of Space In A Relationship in hindi

if you want to maintain a healthy relationship, you must give some personal space to your partner.
Story first published: Monday, August 29, 2022, 14:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion