For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मासिक राशिफल: जुलाई के महीने में इन 5 राशियों को मिलेंगे अच्छे नतीजे

|

जुलाई का महीना किन राशियों के लिए लेकर आएगा बड़ी राहत और किन राशियों पर पड़ेगा यह समय भारी, जानने के लिए पढ़ें अपना मासिक राशिफल।

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

जुलाई का महीना मेष राशि के जातकों को सुखद परिणाम देने वाला रहेगा। कामकाज को लेकर आपकी बड़ी चिंता दूर होगी। नौकरी हो या व्यापार, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों पर इस दौरान जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं लेकिन आपकी तरक्की के भी संकेत मिल रहे हैं। अगर आप व्यापार करते हैं तो किसी करीबी की मदद से लाभ हो सकता है। आपकी रचनात्मक सोच आपको दूसरों से आगे रखेगी। पैसों के मामले में यह माह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस दौरान कई स्रोतों से धन अर्जित कर पाएंगे। साथ ही कुछ नई योजनाएं भी आपके हाथ में आ सकती हैं जिनसे आपको अच्छा खासा फायदा मिल सकता है। इस अवधि में आपके कुछ बड़े खर्चे भी हो सकते हैं। इस समय दिल खोलकर खर्च करना आपके लिए ठीक नहीं होगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो यदि घर में जमीन जायदाद से संबंधित कोई विवाद चल रहा है तो इस समय उसके शांत होने की प्रबल संभावना है। आपसी समझ से मामले को निपटाने में आप सफल रहेंगे जिससे आपके घर की खुशियां एक बार फिर लौट आएंगी। आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी के साथ ज्यादा टकराव या बहसबाजी से बचने की कोशिश करें। आपको धैर्य का परिचय देना होगा, नहीं तो आपके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी और आप अपने सभी काम चुस्ती फुर्ती के साथ पूरा करेंगे। हालांकि आपकी छोटी सी भी लापरवाही सेहत में गिरावट का कारण बन सकती है।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: मंगल

शुभ अंक: 5, 10, 22, 30, 47, 58

शुभ दिन: सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

शुभ रंग: पीला, हरा, सफेद, आसमानी

Happy Birthday: क्या आप भी हैं जुलाई बेबी, इस माह पैदा हुए लोगों में होती है ये खास क्वालिटीHappy Birthday: क्या आप भी हैं जुलाई बेबी, इस माह पैदा हुए लोगों में होती है ये खास क्वालिटी

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

इस राशि के जातक जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवधि में भी आपको ऐसा मौका मिलेगा और आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। अगर आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो इससे अपने वैवाहिक जीवन का आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के बारे में कोई भी राय बनाने या कोई भी फैसला लेने से पहले आपको भली भांति सोच विचार कर लेना चाहिए। ऐसे मामलों में जल्दबाजी ठीक नहीं होती है। बातचीत के द्वारा बड़े से बड़े मसले का भी हल हो सकता है। कामकाज की बात करें तो इसमें आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। हालांकि आपको पूरा फोकस अपने काम पर रखने की जरूरत है। आप नौकरी करते हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके उच्च अधिकारी चोरी-छिपे आप पर नजर बनाए रखें। ऐसे में हल्की सी भी चूक आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। वहीं दूसरी ओर अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपके पार्टनर के साथ आपकी कुछ तनातनी हो सकती है। बेहतर होगा आप इससे बचने की कोशिश करें और एक दूसरे के साथ संबंध अच्छे बनाए रखें। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें यह माह आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। धन की आवक अच्छी रहेगी लेकिन हाथ में आया हुआ पैसा आसानी से सरक जाएगा। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप अपनी आर्थिक योजना बहुत ही संभलकर तैयार करें। इस माह अपनी सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 2, 8, 15, 22, 32, 40, 54

शुभ दिन: सोमवार, शुक्रवार, मंगलवार, रविवार

शुभ रंग: मैरून, गहरा नीला, नारंगी, क्रीम

 मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई का महीना मिलाजुला रहने के आसार हैं। सबसे पहले बात करते आपकी आर्थिक स्थिति की तो इस दौरान आपको पैसा कमाने के लिए काफी कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि आपको अपने परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा और आपकी आमदनी में भी वृद्धि होगी, लेकिन कुछ बड़े खर्च होने से आपका बजट असंतुलित हो सकता है। यदि आप अपने खर्चों का लेखा-जोखा ठीक से रखेंगे तो आप अच्छा खासा बचत कर सकेंगे। व्यापारियों के लिए स्थिति पहले से बेहतर होगी। नई परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए यह समय उचित रहेगा। माह का मध्य आपके लिए कुछ व्यस्त रहने वाला है। इस दौरान आप अपने व्यवसायिक मामलों को लेकर काफी गंभीर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। आपके पास कुछ अच्छे और सुनहरे मौके होंगे जो आपके करियर में एक नया मोड़ लेकर आ सकते हैं। यदि आप उच्च अधिकारियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं तो निश्चित रूप से आपकी तरक्की हो सकती है लेकिन काम के प्रति लापरवाही करने पर आपके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं। निजी जीवन की बात करें तो यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलने के आसार हैं। आपको अपने परिजनों का पूरा समर्थन मिल सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो ब्लड शुगर और पाचन का ध्यान रखें।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 2, 18, 20, 33, 48, 51

शुभ दिन: गुरूवार, रविवार, शनिवार, सोमवार

शुभ रंग: भूरा, बैंगनी, लाल, गुलाबी

July Festivals Calendar 2020: तीज, नाग पंचमी, जानें और कौन से बड़े त्योहार और व्रत आएंगे इस माहJuly Festivals Calendar 2020: तीज, नाग पंचमी, जानें और कौन से बड़े त्योहार और व्रत आएंगे इस माह

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

करियर के मामले में यह माह आपके लिए कुछ बेहतर रहेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। दफ्तर में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और आपका दबदबा बना रहेगा। आप अपने काम में माहिर बनेंगे और उच्चाधिकारी आपके विचारों को महत्व देंगे। पैसों की स्थिति ठीक रहेगी। आप अपनी आमदनी और खर्चों में संतुलन बनाकर चलेंगे। आप अपने खर्चों में कुछ कटौती भी कर सकते हैं। परिवारिक जीवन की बात करें तो माह की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी लेकिन मध्य में अचानक कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। घर में किसी बात को लेकर वाद विवाद होने की आशंका है। भाइयों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पिता को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी आ सकती है। इस तरह के घरेलू मुद्दों को यदि आप शांति से संभालने की कोशिश करेंगे तो बेहतर होगा। आपको समझना होगा की लड़ाई झगड़े से किसी का फायदा नहीं होता है। वैवाहिक जीवन में इस माह कोई बड़ी समस्या नज़र नहीं आ रही है। जीवनसाथी के साथ आपकी आपसी समझ में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य की बात करें तो यह समय आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस दौरान सेहत से जुड़ी छोटी छोटी समस्याओं को भी नजरअंदाज न करें।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: चंद्रमा

शुभ अंक: 4, 19, 27, 36, 43, 58

शुभ दिन: मंगलवार, सोमवार, गुरुवार, रविवार

शुभ रंग: लाल, सफेद, नारंगी, गहरा नीला

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

वैसे तो आप काफी समझदार और केयरिंग होते हैं लेकिन कभी-कभी आप में अहंकार की भावना आ जाती है जिस कारण आप अपनों से दूर हो जाते हैं। इस माह भी आपको इस तरह की बातों से बचने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपके करीबी रिश्ते बिगड़ सकते हैं। आपके जीवनसाथी आपसे बहुत प्रेम करते हैं और बदले में आपसे प्रेम ही चाहते हैं। अच्छा होगा आप उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। अगर आप सिंगल हैं और अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो आपको जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है। उचित समय आने पर आपकी तलाश अपने आप ही खत्म हो जाएगी। पैसों के मामले में यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक आमदनी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अगर आप अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं और किसी बड़ी योजना पर काम करने वाले हैं तो आपको अपने बड़ों से सलाह लेकर ही अपना अंतिम फैसला लेना चाहिए। वहीं दूसरी ओर नौकरीपेशा जातक अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़ कर किसी दूसरी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि आपको अपने इस फैसले का अच्छा ही नतीजा मिलेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आपको अपने बढ़ते वजन पर काबू रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपको अपनी मानसिक शांति बनाए रखने के लिए रोजाना ध्यान करना चाहिए।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ अंक: 2, 8, 17, 31, 45, 52

शुभ दिन: शुक्रवार, गुरूवार, मंगलवार, सोमवार

शुभ रंग: हल्का पीला, क्रीम, आसमानी, हरा, मैरून

Most Read: सावन माह की हुई शुरुआत, किसी भी भूल से बचने के लिए जान लें ये जरुरी बातेंMost Read: सावन माह की हुई शुरुआत, किसी भी भूल से बचने के लिए जान लें ये जरुरी बातें

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

पिछले कुछ समय से यदि आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिल पा रहा है तो इस माह आप एक अच्छी और शानदार शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान आपको लगभग अपने हर एक प्रयास में सफलता मिलेगी। एक ओर जहां आपका तनाव कम होगा, वहीं दूसरी ओर इस अवधि में आप काफी आनंदमय समय गुजारेंगे। अगर आप नौकरी करते हैं तो कार्यस्थल पर अच्छा माहौल बनाकर रखने की कोशिश करें। इसके लिए जरूरी है कि आप वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने सहकर्मियों के साथ भी तालमेल ठीक रखें। वहीं दूसरी ओर अगर आप व्यापार करते हैं तो इस अवधि में आपके पास कई अच्छे व्यवसायिक प्रस्ताव आ सकते हैं। हालांकि आपको अपने सभी फैसले बहुत ही सोच समझ कर लेने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह माह आपके लिए कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहने वाला है। इस कारण आप परिजनों के साथ इस दौरान काफी कम समय बिता पाएंगे। हालांकि अपनों के साथ रिश्तो में प्यार और अपनापन बना रहेगा इसलिए किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। इस दौरान आपके जीवनसाथी को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है जिससे उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। पैसों की स्थिति इस माह अच्छी रहेगी। हालांकि पैसों को लेकर किसी के साथ आपका विवाद हो सकता है। आपको इस तरह की बातों से बचने की सलाह दी जाती है अन्यथा आप अपना ही नुकसान करा बैठेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 5, 14, 23, 30, 49, 50

शुभ दिन: शनिवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

शुभ रंग: क्रीम, नारंगी, बैंगनी, हरा

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला राशि वालों को इस माह धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। हो सकता है आपके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम आपको उम्मीद के अनुसार ना मिले। ऐसे में आपको निराश और हताश होने की जगह अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। इस दौरान निजी जीवन की परेशानियां आप पर इस कदर हावी रहेगी कि आप अपने कामकाज पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है। अगर आप किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो इस दौरान आपको कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पैसों की बात करें तो इस समय आप अपना कोई पुराना पारिवारिक कर्ज खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक फैसले भी ले सकते हैं। यदि पैसों से जुड़ा कोई बड़ा काम करने की आप सोच रहे हैं तो आपको भलीभांति विचार कर लेना चाहिए। माह का मध्य व्यापारियों के लिए भाग्यशाली रहने के आसार हैं। इस दौरान आप कोई बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपकी आमदनी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। अपने शिक्षण कार्यक्रमों पर ध्यान देना चाहिए। पारिवारिक जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी। परिजनों के बीच प्रेम और एकता देखने को मिलेगी। जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो इस माह छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 1, 7, 14, 24, 30, 45, 59

शुभ दिन: शनिवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग: सफेद, जामुनी, पीला, लाल

Most Read: सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, जीवन की हर परेशानी से मिलेगा छुटकाराMost Read: सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, जीवन की हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

आर्थिक दृष्टिकोण से यह माह आपके लिए संघर्षों से भरा रहेगा। इस दौरान पैसों से जुड़ी चिंता गहरी हो सकती है। आमदनी कम और खर्चे अधिक होने से आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी ओर से और कठिन मेहनत करने की जरूरत है। अगर आप व्यापार करते हैं और लंबे समय से आपकी कोई भी योजना लटकी हुई है तो इस दौरान उसकी पूरी होने की प्रबल संभावना है। हालांकि आपकी रास्ते में कई चुनौतियां आएंगी लेकिन बावजूद इसके आपको सफलता मिलेगी। अगर आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस समय साझेदारी में काम करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर इस माह आपकी चिंता बनी रहेगी। वहीं दूसरी ओर विपरीत परिस्थितियों में आपको परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। सभी के बीच प्यार और एकजुटता बनी रहेगी। अगर आप शादीशुदा हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा रहने के आसार हैं। कुछ समय से चली आ रही है आपके बीच की सारी समस्याएं दूर हो सकती है। स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान पैरों से जुड़ी तकलीफ, नेत्र रोग, अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: मंगल और प्लूटो

शुभ अंक: 6, 19, 28, 37, 44, 58

शुभ दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

शुभ रंग: नीला, सफेद, गहरा हरा, गुलाबी

Most Read: हर मॉडर्न कपल को सीखनी चाहिए शिव-पार्वती की ये बातेंMost Read: हर मॉडर्न कपल को सीखनी चाहिए शिव-पार्वती की ये बातें

आज का राशिफल 01 July 2020 | Aaj ka rashifal | Today's Horoscope | Deepali Dubey | Boldsky
धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

यह माह आपके लिए न अधिक अनुकूल रहेगा और न अधिक प्रतिकूल यानी इस दौरान आपको मिलेजुले परिणाम की प्राप्ति होगी। सबसे पहले बात करते हैं आपके काम की, अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो इस समय आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि आपकी पदोन्नति के भी संकेत मिल रहे हैं इसलिए आप परिश्रम करने में पीछे ना हटें। वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों के साथ चल रही सारी समस्याएं इस दौरान दूर हो सकती है। लोग आपके पास काम से जुड़ी सलाह लेने भी आ सकते हैं। आपको उन्हें अच्छी और सही सलाह देने में खूब आनंद आएगा। वहीं दूसरी ओर अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको छोटी-छोटी कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि यह समय आपके लिए बहुत ही भागदौड़ भरा रहेगा लेकिन आपको अपना भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है। काम के साथ आप अपनी सेहत को भी प्राथमिकता दें। निजी जीवन की बात करें तो इस दौरान आप महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। यदि आप अपने पिता से इस विषय पर चर्चा करते हैं तो उनका मूड देखकर ही बात करें अन्यथा बनती बात बिगड़ सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा इसलिए पैसों के मामले में आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: बृहस्पति

शुभ अंक: 3, 5, 17, 21, 36, 48, 50

शुभ दिन: मंगलवार, शनिवार, गुरूवार, सोमवार

शुभ रंग: मैरून, गहरा नीला, क्रीम, नारंगी

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

कामकाज के मोर्चे पर इस माह को जबरदस्त सफलता मिल सकती है। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह माह बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपकी बड़ी तरक्की हो सकती है। साथ ही आपकी आमदनी में भी वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको मनचाहा ट्रांसफर भी मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर अगर आप व्यापार करते हैं तो काफी संघर्षों के बाद आपको परिस्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आपको मुनाफा कमाने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। अगर आपका व्यापार कपड़े, दवा या खाने पीने की चीजों का है तो यह समय आर्थिक रूप से आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस अवधि में घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके घर में किसी धार्मिक मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसके अलावा घर के दूसरे सदस्यों के साथ भी आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन के सुख में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ प्रेम और भी गहरा होगा। जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो यदि आप लापरवाही नहीं करेंगे तो यहां आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शनि

शुभ अंक: 6, 18, 24, 36, 44, 54

शुभ दिन: सोमवार, गुरूवार, मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग: क्रीम, बैंगनी, लाल, केसरिया

रक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोगरक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोग

 कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों के साथ तालमेल बिगड़ने से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मानसिक तनाव के कारण आपके प्रदर्शन में भी गिरावट आ सकती है। ऐसे में आपको बहुत ही सोच समझकर हर कदम बढ़ाने की जरूरत है। आपके लिए अच्छा यही होगा कि जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। आप अपने काम से वरिष्ठ अधिकारियों की सभी शिकायतें दूर करने की कोशिश करें। जल्दी ही वे आपके पक्ष में नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर अगर आप व्यापार करते हैं तो इस समय आपका कारोबार कुछ धीमा चलेगा। हालांकि छोटे मोटे मुनाफे आपको मिल सकते हैं लेकिन बड़े फायदे के लिए आपको कुछ समय और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो घर का माहौल इस दौरान सामान्य रहेगा। परिजनों के साथ किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी का बर्ताव आपके प्रति कुछ ठीक नहीं रहेगा। छोटी छोटी बातों पर आपके बीच झगड़े हो सकते हैं। यदि समय रहते आपने मामले को नहीं संभाला तो बहुत देर हो सकती है। सेहत की बात करें तो आपका असंतुलित रहन-सहन बीमारियों का कारण बन सकता है।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: यूरेनस, शनि

शुभ अंक: 9, 17, 22, 39, 46, 52

शुभ दिन: गुरूवार, सोमवार, शुक्रवार, मंगलवार

शुभ रंग: गहरा लाल, पीला, नीला, भूरा

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। नौकरीपेशा जातक अपने शानदार प्रदर्शन से वरिष्ठ अधिकारियों की खूब तारीफें बटोरेंगे। वहीं दूसरी ओर अपनी नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो इस दौरान आपके पास किसी बड़ी कंपनी का प्रस्ताव आ सकता है। आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आप कुछ बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। हालांकि आपको अपना हर फैसला बहुत ही सोच समझकर और सावधानी से लेना होगा ताकि आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल सके। अगर आप रियल एस्टेट से जुड़े काम करते हैं तो यह समय आपके लिए लाभदायक रहेगा। पैसों के मामले में मीन राशि वाले इस माह बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे। अप्रत्याशित स्रोतों से आपको भारी लाभ हो सकते हैं। आपका पारिवारिक कर्ज भी इस दौरान खत्म हो सकता है। पारिवारिक जीवन में धूप-छांव की स्थिति रहेगी। परिजनों के साथ इस दौरान छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन आप अपने रिश्तो में प्यार बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। शादीशुदा जातकों के लिए यह समय बहुत ही खास रहेगा। इस दौरान जीवनसाथी की ओर से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो आपको ज्यादा चिंता करने से बचने की सलाह दी जाती है। यदि ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको इस बात का अधिक ध्यान रखने की जरूरत है।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: नेपच्यून, बृहस्पति

शुभ अंक: 4, 14, 26, 34, 45, 55

शुभ दिन: मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, सोमवार

शुभ रंग: हरा, बैंगनी, लाल, पीला

English summary

July 2020 Monthly Horoscope In Hindi

July Masika Rashifal: Check July monthly horoscope for all 12 zodiac signs in hindi. Know your monthly astrology predictions on Boldsky Hindi.
Desktop Bottom Promotion