For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साप्‍ताह‍िक राश‍िफल 7 से 13 मार्च: इन राशियों की आर्थिक स्थिति में इस हफ्ते आएगा बड़ा सुधार

|

इस हफ्ते किन राशियों की मेहनत होगी सफल और खुलेगी किसकी किस्मत, अगर आप जानना चाहते हैं तो पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल। यहां आपको पूरे हफ्ते की जानकारी एक साथ मिलेगी। तो आइए देखते हैं क्या खास है इन सात दिनों में आपके लिए।

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

पारिवारिक मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने के आसार हैं। इस अवधि में दूर कहीं से कुछ मेहमानों का आना हो सकता है। घर का वातावरण काफी बढ़िया रहेगा और अपनों के साथ यह समय बहुत ही आनंद में बीतेगा। पैसों के मामले में यह सप्ताह आपके लिए कुछ खर्चीला रहने वाला है। इस अवधि में छोटे-छोटे कई खर्च हो सकते हैं। बेहतर होगा आप अपने पूरे हफ्ते का बजट पहले ही तैयार कर लें। अगर आप अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं तो सप्ताह के मध्य में आपको अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने के आसार हैं। इस अवधि में आपको कुछ कठिन कार्य सौंपे जा सकते हैं। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों के लिए हफ्ते की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रहेगी, लेकिन अंत में आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सात दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाले हैं।

शुभ रंग: नारंगी

शुभ अंक: 33

शुभ दिन: शुक्रवार

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

कामकाज के मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए कुछ ठीक नहीं रहेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके मार्ग में कोई बड़ी चुनौती आ सकती है। इस अवधि में वरिष्ठ अधिकारियों का बर्ताव आपके प्रति काफी कड़क रह सकता है। साथ ही वे आपके द्वारा किए हुए कार्यों से भी असंतुष्ट रहेंगे। यदि जल्द ही आपके प्रदर्शन में सुधार नहीं आएगा तो आपकी नौकरी जाने का भी खतरा है। बेहतर होगा आप अपनी ओर से पूरी मेहनत करने का प्रयास करें। व्यापार से जुड़े जातकों को इस हफ्ते कोई भी बड़ा निवेश न करने की सलाह दी जाती है अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है। इसके अलावा कानूनी दांवपेच से भी आपको बचने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन में स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी। विपरीत परिस्थितियों में आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के अंत में आपको पिता की ओर से आर्थिक लाभ हो सकता है। जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो इस दौरान पेट से जुड़ी तकलीफ से आप परेशान रहेंगे।

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 24

शुभ दिन: गुरुवार

मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन (मई 20 से जून 20):

यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने के आसार हैं। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए कुछ ठीक नहीं रहेगी। इस अवधि में आपका कोई भी काम योजना के अनुसार नहीं हो पाएगा। ऐसे में आपको काफी झुंझलाहट महसूस होगी। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपना धैर्य न खोएं। नौकरीपेशा जातकों पर कार्यभार बढ़ सकता है। इस दौरान आप पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेगी। वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी बातों पर सहकर्मियों के साथ आपकी अनबन भी हो सकती है। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप अपना दिमाग शांत रखें। व्यापार से जुड़े जातकों को आर्थिक लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा। इस अवधि में लाभ कमाने के कई अच्छे मौके आपके पास होंगे। पारिवारिक जीवन में स्थिति उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। माता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी के स्वभाव में भी उग्रता रहेगी। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो अगर आपको सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है तो आपको अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 32

शुभ दिन: शनिवार

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

बीमे से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है। इस अवधि में आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलने की प्रबल संभावना है। यदि आप आईटी सेक्टर से जुड़े हैं तो इस अवधि में आपकी तरक्की हो सकती है। फैशन से जुड़ा काम करने वाले जातकों को भी उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल सकता है। निजी जीवन की बात करें तो इस अवधि में घर का माहौल काफी प्रफुल्लित रहेगा। घर में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। परिजनों के साथ आपका यह समय हंसी खुशी में गुजरेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी और विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने प्रिय का पूर्ण सहयोग मिलेगा। सेहत की बात करें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा।

शुभ रंग: केसरिया

शुभ अंक: 25

शुभ दिन: सोमवार

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

अगर आप नौकरी करते हैं तो इस अवधि में अपने पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें अन्यथा आप पर कार्यभार बढ़ सकता है। साथ ही आपके बॉस का मूड भी खराब हो सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस अवधि में कोई बड़ा बदलाव संभव है। शेयर बाजार से जुड़ा काम करने वाले जातकों को बड़ा आर्थिक फायदा हो सकता है। अगर आप विद्यार्थी हैं और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको और कड़ा परिश्रम करने की जरूरत है। इस समय पढ़ाई के प्रति जरा सी भी लापरवाही आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। पैसों के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस अवधि में अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। पिता की ओर से आर्थिक लाभ संभव है। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा करने का अवसर मिलेगा। आपकी यह यात्रा बेहद सुखद रहेगी। स्वास्थ्य की बात करें तो अधिक तनाव लेने से बचें अन्यथा आपकी सेहत में भारी गिरावट आ सकती है।

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 12

शुभ दिन: शनिवार

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

व्यापारियों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक नहीं रहेगा। यदि आप अपने कारोबार में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं तो इससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। वहीं साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को इस अवधि में पैसों के मामले में काफी सावधान रहने की जरूरत है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय काफी कठिन रहने वाला है। इस अवधि में आपको काफी कड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है। सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बढ़ने की आशंका है। निजी जीवन की बात करें तो यदि कुछ समय से माता या पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो इस दौरान उनकी सेहत में बड़ा सुधार आ सकता है। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने माता पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल बना रहेगा। आप मिलकर घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। अगर आप अविवाहित हैं और प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो परिजनों से इस विषय में परिजनों से बात करने के लिए समय अच्छा है। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा। इस दौरान आप काफी ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे।

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 10

शुभ दिन: रविवार

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

आर्थिक मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए कुछ ठीक नहीं रहेगा। आमदनी से अधिक खर्चे हो सकते हैं। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप बचत पर अधिक ध्यान दें। इससे जल्द से जल्द आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। कामकाज की बात करें तो दफ्तर में अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह अनुसार चलें। साथ ही उनके प्रति अपना बर्ताव भी ठीक रखें। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए काफी व्यस्त रहने वाली है। वहीं सप्ताह के अंत में आपको कोई बढ़िया मौका मिल सकता है। अगर आप अपना कारोबार आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो अपना फैसला बहुत ही सोच समझ कर लें। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। घर के सदस्यों के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम में वृद्धि होगी। इस दौरान संतान की शिक्षा से जुड़ी चिंता से आपको मुक्ति मिल सकती है। सेहत की बात करें तो खान पान में गड़बड़ी के कारण कुछ दिक्कतें होने की संभावना है।

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 4

शुभ दिन: गुरुवार

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

घरेलू कलह बढ़ने से यह सप्ताह आपके लिए काफी कठिन रहने वाला है। इस अवधि में घर का माहौल काफी तनावपूर्ण रहेगा और आपकी चिंता बढ़ सकती है। बेहतर होगा आप समझदारी से काम लें और बातचीत के द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास करें। कामकाज की बात करें तो दफ्तर में सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रखने का प्रयास करें लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि वे आपके किसी भी कार्य में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। इस अवधि में आपके कारोबार में बढ़त होगी। हो सकता है आप साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने का भी फैसला लें। पैसों के मामले में यह सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक रहने के आसार हैं। अगर आपने कोई कर्ज या लोन लिया है तो उसे जल्द से जल्द चुकाने का प्रयास करें अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस हफ्ते अधिक तनाव के कारण सेहत में गिरावट आने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा लापरवाही न करें।

शुभ रंग: क्रीम

शुभ अंक: 2

शुभ दिन: बुधवार

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

कामकाज की बात करें तो दफ्तर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। यदि आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा तो जल्द ही आपकी बड़ी तरक्की हो सकती है। इसके अलावा अपने पेंडिंग कार्यों को भी आप पूरा करने की कोशिश करें। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो सप्ताह के मध्य में आपको अच्छी खबर मिल सकती है। फाइनेंस से जुड़ा काम करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है। इस अवधि में आपकी किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा और आपको आर्थिक फायदा हो सकता है। पारिवारिक जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी। माता-पिता के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा। इस हफ्ते बड़े भाई के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको अपने वैवाहिक जीवन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हो सकता है आपके प्रिय भावनात्मक रूप से काफी कमजोर महसूस करें। पैसों की स्थिति मजबूत रहेगी। इस दौरान आप किसी कीमती वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं। जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 14

शुभ दिन: सोमवार

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करने की सलाह दी जाती है। आप जितना ज्यादा परिश्रम करेंगे उतना ही अच्छा फल आपको मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इस राशि के बेरोजगार जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहने वाला है। आपको मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। विदेशी कंपनी में कार्यरत जातकों को भी अच्छी सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। कपड़े, कॉस्मेटिक्स, लोहे, लकड़ी, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से जुड़ा काम करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। निजी जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कड़वाहट बढ़ सकती है। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने रिश्ते में पारदर्शिता रखें। यदि मन में कोई बात है तो खुलकर अपने जीवनसाथी के साथ साझा करें। माता-पिता के साथ बेवजह के तर्क वितर्क करने से बचें। सेहत की बात करें तो यदि आप पहले से ही बीमार चल रहे हैं तो इस अवधि में आपकी सेहत में और गिरावट आ सकती है। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह लें।

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 10

शुभ दिन: रविवार

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

व्यापार से जुड़े जातकों को अपने विरोधियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। यदि आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको कोई बड़ा आर्थिक लेन देन कर सकते हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और किसी बदलाव के विषय में सोच रहे हैं तो इसके लिए यह समय अनुकूल है। पारिवारिक जीवन में स्थिति सामान्य रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा। भाई बहनों के साथ भी आपका रिश्ता प्रगाढ़ होगा। यदि कुछ समय से आपको जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिल पा रहा है तो इस हफ्ते आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय दे पाएंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान आपको अपने बच्चों के साथ भी काफी बढ़िया समय गुजारने का मौका मिलेगा। पैसों की बात करें तो इस हफ्ते आपकी किसी बड़ी आर्थिक समस्या का समाधान हो सकता है। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो इस दौरान सुधार देखने को मिल सकता है।

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

शुभ दिन: गुरुवार

 मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

यदि आप किसी नए कार्य की योजना बना रहे हैं तो इस अवधि में आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है। हो सकता है आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम न मिले। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक नहीं रहेगा। इस अवधि में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आपको वाद-विवाद से भी बचने की जरूरत है। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय सामान्य से बेहतर रहेगा। इस अवधि में आपका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहेगा और वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में आप बड़ी ही सरलता से अपने काम पूरे कर पाएंगे। आपकी इस कला को देख वरिष्ठ काफी प्रभावित हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। यदि कुछ समय से आपके पिता आपसे नाराज चल रहे हैं तो इस दौरान उनकी नाराजगी दूर हो सकती है। जीवनसाथी के साथ आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा। इस अवधि में आपको अपने प्रिय का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 16

शुभ दिन: शानिवार

English summary

Weekly Rashifal For March 7 to March 13, 2021

Weekly Horoscope in Hindi - Read horoscope for March 7th to March 13th predictions for all twelve zodiac signs and know about love, finance, health, and career.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 17:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion