For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राजनीति से दूर रहना ही पसंद करते हैं इस राशि के लोग

|

हम में से कई लोगों को भले ही राजनीति में कोई दिलचस्‍पी ना हो लेकिन चुनाव के दौरान हर किसी की नजर राजनीतिक गतिविधियों पर पड़ ही जाती है। चुनाव के माहौल में किसी भी तरह से आप राजनीतिक मुद्दों से खुद को दूर नहीं रख सकते हैं।

List of Most Apolitical Zodiac Signs

अराजनैतिक राशि का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उससे संबंधित लोगों की अपनी कोई विचारधारा नहीं है या वो अपनी सोच को सही साबित करने के लिए लड़ते नहीं हैं। ये नेता बनने के बजाय मानव अधिकाकरों या पृथ्‍वी को बचाने के लिए काम कर सकते हैं।

राजनीति से दूर रहने वाली राशि के लोग वही करते हैं जो उन्‍हें सही लगता है। वो किसी भी राजनीतिक पार्टी पर अंधविश्‍वास नहीं करते हैं। जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसी कौन सी रशियां हैं जिन्हें राजनीति पसंद नहीं है।

कर्क (जून 21 - जुलाई 22)

कर्क (जून 21 - जुलाई 22)

इनके लिए इनका परिवार, दोस्‍त और घर सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होता है। इनकी सुरक्षा के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। सामाजिक मुद्दों को लेकर ये बहुत सक्रिय रहते हैं। राजनीति के मामले में इनकी दिलचस्‍पी कम ही दिखती है। इन्‍हें लगता है कि राजनीति में बहुत ज्‍यादा घुस जाने से इनका दिमाग खराब हो सकता है इसलिए ये उससे दूर ही रहते हैं।

Most Read:अपनी राशि के आधार पर जानें कैसी होगी आपकी सासMost Read:अपनी राशि के आधार पर जानें कैसी होगी आपकी सास

मीन (फरवरी 19 - मार्च 20)

मीन (फरवरी 19 - मार्च 20)

मीन राशि के जातक अपनों का बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखते हैं लेकिन इन्‍हें राजनीति से कोई ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है। ये चैरिटी के लिए काम करने और लोगों की मदद करने पर विश्‍वास करते हैं। अगर ये राजनीति के बारे में बहुत ज्‍यादा सोचने लगें तो इन्‍हें अपना भविष्‍य ही निराशापूर्ण नजर आने लगता है। ये अपनी एनर्जी और समय लोगों की मदद करने में लगाते हैं।

वृषभ (अप्रैल 20 - मई 20)

वृषभ (अप्रैल 20 - मई 20)

ये किसी भी काम को जल्‍दबाजी में नहीं करते हैं। कुछ भी करने से पहले ये सोच-विचार करते हैं। राजनीति और राजनीति में होने वाले खेल में इन्‍हें कोई दिलचस्‍पी नहीं होती है। ये समाज के कल्‍याण से जुड़े कार्यों पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं।

इन्‍हें उन लोगों की मदद करना अच्‍छा लगता है जिन पर किसी भी कारण से ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया जा सका हो। ये दूसरों की बातों से ज्‍यादा अपने ऊपर विश्‍वास रखते हैं और लोगों की मदद के लिए आखिरी समय तक टिके रहते हैं। इन्‍हें स्‍पॉटलाइट की बजाय पर्दे के पीछे काम करना पसंद होता है।

Most Read:तुला और इस तीन राशि की लड़कियां पति को रखती है कंट्रोल मेंMost Read:तुला और इस तीन राशि की लड़कियां पति को रखती है कंट्रोल में

धनु (नवंबर 22 - दिसंबर 21)

धनु (नवंबर 22 - दिसंबर 21)

धनु राशि वाले स्‍वतंत्र विचारों वाले होते हैं। इन्‍हें वो लोग पसंद आते हैं जो अपनी कही बातों को पूरा करते हैं और अपने वादों को तोड़ते नहीं हैं। ये गंदे कैंपन का हिस्‍सा नहीं बनते हैं और ना ही वोटों के लिए अपने विपक्ष पर आरोप लगाते हैं। इन्‍हें कुछ नया करने की लालसा रहती है। इन्‍हें राजनीति के पुराने तरीके अच्‍छे नहीं लगते हैं।

English summary

List of Most Apolitical Zodiac Signs

Apolitical zodiac signs do what they believe is right and aren’t blind followers to any political organization. They may vote with one party one time, and then another one the next.
Desktop Bottom Promotion