For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाल लंबे बढा़ने के 7 तरीके

|

आजकल की भागदौड़ और बिज़ी लाइफस्‍टाइल की वजह से आखिर कितनी ऐसी औरते हैं , जो अपने बालों को लंबा करने की सोंच सकती हैं? लंबे बाल पाने के लिये खान-पान और उनकी केयर करने की आवश्‍यकता होती है, जो कि हर किसी के बस की बात नहींहोती। लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इन तरीको को आजमाएंगी तो आपके भी बाल लंबे और घने हो सकते हैं।

बालों में तेल लगाएं

बालों में तेल लगाएं

अगर बाल बढाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड़ तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्‍के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।

बादाम का तेल

बादाम का तेल

जल्‍दी बाल बढाने के लिये कोई भी तेल कारगर नहीं होता। इसके लिये सबसे अच्‍छा तेल बादाम का होता है। बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है।

रोजाना धुलाई

रोजाना धुलाई

जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरुरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्‍हें हफ्ते में दो बार जरुर धोएं। आपके सिर की सफाई बहुत जरुरी है जिससे जड़ों को सांस लेने की जगह मिल सके।

ड्रायर और अन्‍य मशीनों से दूर रहें

ड्रायर और अन्‍य मशीनों से दूर रहें

हॉट आयरन, ब्‍लो ड्रायर या फिर बालों को कर्ली करने वाली मशीनों से दूर रहें क्‍योंकि इससे बाल खराब हो जाते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसे सुखाने के लिये धूप में पांच मिनट तक खड़ी हो जाएं लेकिन ड्रायर का प्रयोग ना करें।

हेल्‍दी खाएं

हेल्‍दी खाएं

बालों के लिये कुछ आहार बहुत अच्‍छे होते हैं जैसे, हरी सब्‍जियां, बादाम, मछली, नारियल आदि। इनको अपनी डाइट में शामिल करें और लंबे बाल पाएं।

ट्रिम करवाएं

ट्रिम करवाएं

बालों को तीन महीने पर एक बार जरुर ट्रिम करवाएं, जिससे दोमुंहे बालों से निजात मिले। बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्‍दी जल्‍दी बढते हैं।

बांध कर रखें

बांध कर रखें

लंबे बालों को प्रदूषण, धूल मिट्टी और हवा से बचाना चाहिये। अगर आप कहीं सफर पर निकल रहीं हैं तो अच्‍छा होगा कि बालों को बांध लें या फिर जूडा बना लें।

ऐसे बढाएं लंबे बाल-

बालों में तेल लगाएं- अगर बाल बढाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड़ तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्‍के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।

तेल का प्रकार- जल्‍दी बाल बढाने के लिये कोई भी तेल कारगर नहीं होता। इसके लिये सबसे अच्‍छा तेल बादाम का होता है। बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है।

रोजाना धुलाई- जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरुरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्‍हें हफ्ते में दो बार जरुर धोएं। आपके सिर की सफाई बहुत जरुरी है जिससे जड़ों को सांस लेने की जगह मिल सके।

ड्रायर और अन्‍य मशीनों से दूर रहें- हॉट आयरन, ब्‍लो ड्रायर या फिर बालों को कर्ली करने वाली मशीनों से दूर रहें क्‍योंकि इससे बाल खराब हो जाते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसे सुखाने के लिये धूप में पांच मिनट तक खड़ी हो जाएं लेकिन ड्रायर का प्रयोग ना करें।

हेल्‍दी खाएं- बालों के लिये कुछ आहार बहुत अच्‍छे होते हैं जैसे, हरी सब्‍जियां, बादाम, मछली, नारियल आदि। इनको अपनी डाइट में शामिल करें और लंबे बाल पाएं।

ट्रिम करवाएं- बालों को तीन महीने पर एक बार जरुर ट्रिम करवाएं, जिससे दोमुंहे बालों से निजात मिले। बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्‍दी जल्‍दी बढते हैं।

बांध कर रखें- लंबे बालों को प्रदूषण, धूल मिट्टी और हवा से बचाना चाहिये। अगर आप कहीं सफर पर निकल रहीं हैं तो अच्‍छा होगा कि बालों को बांध लें या फिर जूडा बना लें।

English summary

7 Steps To Grow Your Hair Long | बाल लंबे बढा़ने के 7 तरीके

To grow your hair long you also need to opt for a fat hair growth option. To know the secret to strong and long hair, read on...
Story first published: Monday, September 24, 2012, 18:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion