For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कॉलेज गोइंग गर्ल्‍स के लिये हेयर स्‍टाइल

|

आज जहां हर किसी को स्‍मार्ट और खूबसूरत दिखने का चसका चढ़ा हुआ है, वहां भला कॉलेज गर्ल्‍स कैसे पीछे रह सकती हैं। हर दिन नई-नई हेयर स्‍टाइल बनाना और खुद को हर किसी से अलग दिखाना हर कॉलेज गोइंग लड़की का ख्‍वाब होता है। लेकिन किस लड़की पर कौन सी हेयरस्‍टाइल सूट करेगी, इसके बारे में उन्‍हें पता नहीं होता। इसलिये आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्‍टाइल बताएंगे जो आप अपने बालों के टाइप को देख कर बना सकती हैं।

हेयर स्‍टाइल बनाएं ऐसे-

College Hairstyles For Girls

1. पोनीटेल- यह हेयरस्‍टाइल कॉलेज जाने वाली हर लड़की पर सूट करती है। अगर आप जल्‍दी में हैं तो यह आसान और स्‍टाइलिश लुक वाली पोनीटेल बांध लें। पोनीटेल बांधने के कई तरीके हैं, जो आपके बालों की टाइप को देखकर बांधा जा सकता है। अगर आपके बाल सीधे हैं, तो बिल्‍कुल हाई पोनीटेल बांधे। वहीं पर अगर बाल कर्ली हैं, तो साइड में पोनीटेल आपको बिल्‍कुल चिक वाला लुक देगा।

2. ऐक्सेसरीज़ के साथ अपने बालों को खुला छोड़े- वे लड़कियां जिनके बाल मोटे और सीधे हैं, उन्‍हें अपने बाल खुले छोड़ने में कोई दिक्‍कत नहीं आनी चाहिये। बालों को आसानी से खुला छोड़ दें और चाहें तो कलरफुल बैंड या क्‍लिप लगा लें। कर्ली हेयर वाली लड़कियां भी मेटल हेयर बैंड और क्‍लिप लगा कर एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं।

3. फ्रेंच ब्रेड- अगर आप नहीं चाहती की आप गर्मियों की वजह से आपके बाल तेलीय और पसीने से भर जाएं, तो यह हेयरस्‍टाइल अपके लिये बिल्‍कुल उचित है। यह काफी आरामदायक होती है और साथ ही आपको बार-बार कंघी करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यह स्‍टाइल स्‍पोर्टी लड़कियों द्रारा भी अपनाया जा सकता है।

4. रफ लुक- बिखरे हुए बालों का अपना अलग स्‍टाइल होता है। अगर आप यह सोंच कर हर रोज परेशान हो जाती हैं कि आज कॉलेज के लिये कैसी हेयरस्‍टाइल बनाएं, तो एक ब्रेक लें और 'आउट ऑफ बेड' टाइप का स्‍टाइल बनाएं। यह चिक और स्‍टाइलिश दोनों ही लगते हैं। लेकिन इस हेयरस्‍टाइल को बनाने के बाद आपको इसे कैरी भी करना आना चाहिये।

English summary

College Hairstyles For Girls

Girls are very conscious about their hairstyles and looks. These are few college hairstyles for Girls which can be easily carried in summer.
Desktop Bottom Promotion