TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
मैथी+ इन होम रेसिपी से बालों को बनाएं चमकदार और मजबूत
मेथी के दानों के लाभ के बारे में तो वैसे सबको मालूम होता ही है, लेकिन आपको मालूम है कि मैथी न सिर्फ सेहत बल्कि सौंदर्य के लिहाज से भी काफी गुणकारी है। अगर आपको बालों को लेकर किसी भी तरह की समस्या है। चाहें वो ड्रेंडफ की समस्या हो या बाल ज्यादा टूट रहें हैं। बस इन आसान से नुस्खों से बालों की आप हर तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं। मेथी में मौजूद पोषक तत्व ना सिर्फ बालों को मजबूती देते हैं बल्कि इन्हें घना भी बनाते हैं। आइए मेथी के सेवन से बालों को मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
मैथी में मौजूद तत्व
इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है, जो गंजेपन को खत्म करने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें मौजूद पोटैशियम समय से पहले बालों को सफेद होने से बचाता है। वहीं, lecithin बालों के जड़ों को मजबूत बनने में मदद करता है।
बनाए बालों को मजबूत और घना
मेथी दाने को पानी में 24 घंटे के लिए भिगो कर रख दें, अब इसे निचोड़ कर पानी से निकाल लें और इस मेथी दाने के पानी से बालों को धोएं। इस पानी को लगभग 3 घंटे तक अपने बालों में रहने दें और फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा हर रोज़ करें।
बालों को बढ़ने में करे मदद
इसके लिए आपको मेथी दाने से बने हेयर मास्क की मदद लेनी होगी, मेथी दाने को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और इसमें नारियल का दूध मिलाएं। इस पेस्ट को अपने बाल और स्कैल्प पर लगाएं, आधे घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
बालों का गिरना और टूटना करे कम
दो चम्मच मेथी दाने लें और इन्हें अच्छी तरह पीस लें, इसमें में अब एक चम्मच नारियल तेल या ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां से आपके बाल सबसे ज़्यादा झरते हैं या खराब हो चुके हैं। 10 मिनट बाद बालों को धो लें।
हेयर मास्क
इस तरह मेथी बालों की हर समस्या को दूर करने में लाभकारी सिद्ध होती है। क्योकि मेथी रसोईघर में सामान्य रूप से मिलने वाली खाद्य सामग्री है तो आप इसे बाजार से आसानी से प्राप्त कर सकते हो। इसका इस्तेमाल जितना आसान है उतनी ही कम कीमत में ये आपको मिल जाती है. तो बालों को स्वस्थ रखने के लिए मेथी से अच्छा और सस्ता कुछ और नही है।
डैंड्रफ से दिलाए छुटकारा
कुछ मेथी दाने लें और थोड़ी देर इन्हें पानी में भिगो कर रख दें. बाद में इस भीगे मेथी दाने को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें और अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं. हफ्ते में ऐसा तीन बार करें और पाएं डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा.
बनाएं कंडीशनर
8 से 10 ग्राम भीगे मेथी दाने लें और इन्हें पीसकर कर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे बाल और स्कैल्प पर लगाएं. सूख जाने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। बस और क्या? पाएं सॉफ्ट और सिल्की बाल।
सफ़ेद बालों के लिए असमय सफ़ेद बालों को रोकने के लिए आप मेथी पाउडर में थोडा नारियल और जैतून का तेल मिला लें और इसके बाद इस पेस्ट से अपने सर की मालिश करें। आधा घंटे के बाद आप इसे ठन्डे पानी से साफ करे, आपको जरुर लाभ मिलेगा।
सिर से अत्यधिक तेल हटाता है
मेथी के बीज में प्राकृतिक मॉइस्चर के अलावा सिर में मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाता है। इसके लिए 2-3 चम्मच मेथी के बीज का पाउडर लें और उसमें 1-2 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब अंगुलियों का इस्तेमाल करते हुए यह पेस्ट सिर पर लगाएं और 12 मिनट बाद इसे धो दें। इससे आपके बाल बिना तेल के सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं।
बालों को सीधा करता है
बालों हर महिला के बालों की कीमती धरोहर होती है, और हम सब इन्हें पोषण और मजबूती देने में समय निकाल देते हैं। रात में 4 tablespoons मेथी के बीज भिगोकर इसका पेस्ट बना लें। इसे पर्याप्त नारियल के दूध के साथ मिलाकर इसे सिर और जड़ों पर लगाएं। फिर इसे टॉवेल और शॉवर केप से कवर कर लें। इसके बाद इसे सुखने दें और फिर जादू देखिएं।
जड़ों से खुजली दूर करता है
एक कप पानी में मैथी के बीज भिगोकर उसका अगले दिन पेस्ट बनाएं। अब इसमें अंडे की जर्दी मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद शैम्पू से बाल धो ले ताकि अंडे की बदबू चली जाएं। ये हेयर मास्क बालों की मुलायम बनाएंगा और पसीने को दूर करेगा साथ ही जड़ो से खुजली की समस्या से निजात दिलाएंगा।