For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफेद बालों को काला करने के लिए घर में ही बनाए नारियल का तेल

|

आपके खान पान और आपके रहन सहन से आपके बालों में कई तरह की समस्यांए हो जाती है। आजकल तो तो नई उम्र के लोगों के भी बाल सफेद हो जाते है। कई बार तो छोटे छोटे बच्चों के बाल भी सफ़ेद हो जाते है। ऐसा आजकल के खाने का असर है।

हम जो खाना खाते है, वह पौष्टिक नहीं होता है जिससे हमारे शरीर को सही पौषण नहीं मिल पाता। इनमे हमारे बाल भी शामिल है सही से पौषण ना मिलने के कारण हमारे बाल समय से पहले जवानी में ही सफेद हो जाते है। और हम जवानी में ही बूढ़े नजर आने लगते है।

OMG! तो इन 6 कारणों से हो रहे हैं आपके बाल पतलेOMG! तो इन 6 कारणों से हो रहे हैं आपके बाल पतले

आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये है. आज हम आपको असमय सफेद हुए बालों के लिए एक ऐसा बेहतरीन तेल बनाना बता रहे है। जिससे आपके बाल न सिर्फ सफेद से काले होंगे।

बल्कि बाल घने तथा मजबूत भी बन जायेंगे। तो आइए जानते है कि आप अपने बालों के लिए तेल कैसे बना सकते है।

hair care, beauty, बालों की देखभाल

नारियल का तेल

आपको बता दें कि इस तरह के बालों की समस्याओं को खत्म करने के लिए आपके पास सबसा अच्छा उपाय है नारियल का तेल इसके इस्तेमाल से आपके बालों को बहुत आसानी से काला रंग मिल जाएगा।

ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आपके बाल सफेद हो गए है तो आप इसका प्रयोग करें और इस समस्या से मुक्त हो जाएं।

hair care, beauty, बालों की देखभाल

ऐसे बनाए नारियल का तेल

आपको बता रहे है कि इस तेल को बनाने के लिए क्या करना चाहिए। तो जानिए कि अगर आप आधा लीटर नारियल तेल ले रहे है तो छडीला की मात्रा 10 ग्राम होगी। दोस्तों करना क्या है कि तेल को एक बोतल में डाल ले।

अब जो छडीला है उसे भी तेल के साथ बोतल में डाल दें, अब बोतल को अच्छी तरह से हिलाकर रख दे।इस बोतल इसी तरह से 1 महीने के लिए रखे रहने देना है। धीरे धीरे छडीला बोतल की तली में बैठ जाएगा।

और इसका सारा असर नारियल के तेल में चला जाएगा। हमे तेल का इस्तेमाल ऐसे ही शुरु करना है इसमें से छडीला बाहर नहीं निकलना है और न ही तेल को छानना है। इसके एक महीने के बाद आप इस तेल का इस्तेमाल करना शुरु कर सकते है।

hair care, beauty, बालों की देखभाल

ऐसे करें प्रयोग

आपको बता दें कि इसका प्रयोग कैसे करना है तो जानिए कि एक दिन में हर रोज नहाने के बाद इस तेल से अपने सिर में मालिश करें। तेल अच्छे से खोपड़ी में सोख लेना चाहिए। तेल अच्छी तरह बालों की जड़ों में चला जाना चाहिए। शाम को बालों को धो ले, जितनी ज्यादा देर तेल लगा रहेगा उतना अधिक फायदा होगा। अगर आप दिन में काम पर जाते है तो रात को इस तेल को लगाकर सोये. सुबह उठकर इसे धो दें।

hair care, beauty, बालों की देखभाल

स्वस्थ रहेगें बाल

ये तेल आपके बालों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है। अगर आप इस तेल का प्रयोग करेगी और जितना ज्यादा इस तेल को आप यूज़ करेंगे तो आपके बाल सारी उम्र आपके बाल स्वस्थ रहेंगे। सफेद बाल काले हो जायेंगे, बाल मजबूत तथा घने हो जायेंगे, बाल गिरना तो बिलकुल ही बंद हो जायेंगे तथा बिलकुल काले हो जायेंगे।

English summary

homemade Coconut hair Oil for Black Hair

There are many problems in your hair because of your diet and your lifestyle. Nowadays, the hair of the new age also becomes white. Many times even small children's hair becomes white.
Story first published: Monday, October 30, 2017, 14:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion