For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबे बालों में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

By Shilpa Bhardwaj
|

लड़कियों को लंबे बाल काफी पसंद होते है। लंबे बाल काफी सुंदर लगते हैं। लेकिन लंबे बालों को कैरी करना बहुत मुश्किल होता है। लंबे बालों पर हेयरस्टाइल बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। हर समय एक जैसा ही हेयरस्टाइल आपके लुक काफी बोरिंग बना देता है।

Hairstyles

वहीं लंबे बालों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल होता है। कुछ लड़कियां अपने लंबे बालों से परेशान होकर बाल कटवा लेती है। अगर आप भी अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते है तो आप इन टिप्स से अपने लंबे बालों पर स्टाइलिश हेयरस्टाइल बना सकते है। चलिए देखते लंबे बालों के लिए स्टाइलिश हेयरस्टाइल।

हाफ अप नॉट

हाफ अप नॉट

लंबे बाल बहुत ही सुंदर लगते है। अपने लंबे बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप हाफ अप नॉट हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। आपके बाल लंबे और स्ट्रेट है तो आप अपने बालों का हाफ बन बनाकर ढीले ढाला नॉट बांध लें। अगर आपके बाल घुंघराले है तो आप हाफ अप नॉट बन हेयरस्टाइल को ना बनाए।

स्कैल्प पर पपड़ी जमने और खुजली के ये हैं चार बड़े कारण, असरदार टिप्स से पाएं छुटकारास्कैल्प पर पपड़ी जमने और खुजली के ये हैं चार बड़े कारण, असरदार टिप्स से पाएं छुटकारा

फिश टेल

फिश टेल

लंबे बालों में हेयरस्टाइल बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। स्टाइलिश लुक के लिए आप फिश टेल हेयरस्टाइल बना सकते हैं। फिश टेल बनाने के लिए आप अपने बालों में बिना कंघा मारे फिश टेल बना सकते हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। स्टाइलिश फिश टेल बनाने के लिए आप अपने बालों के आगे वाले हिस्से को घूमा कर पिन की मदद से पीछे टैग कर लें। बाकि बचे हुए बालों की फिश टेल बना लें।

ऐसे करें लॉकडाउन में घर पर ही रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, पाएं चमकदार बालऐसे करें लॉकडाउन में घर पर ही रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग, पाएं चमकदार बाल

साइड हेयरस्टाइल

साइड हेयरस्टाइल

महिलाएं खुले बालों बहुत सुंदर लगती है। लेकिन लंबे बालों को खोलना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर आप सिंपल खुले बालों से बोर हो गई है तो आप साइड से फिश हेयरस्टाइल बनाकर अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं। ये हेस्टास्टाइल काफी कूल है। आप इंडियन से लेकर वेर्स्टन ड्रेस में इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

रिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टसरिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टस

मेसी पोनी हेयरस्टाइल

मेसी पोनी हेयरस्टाइल

लंबे बाल देखने में बहुत ही सुंदर लगते है लेकिन लंबे बालों का ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल होता है। लंबे बालों पर हेयरस्टाइल बनाने में भी परेशानी आती हैं। अगर आपके बाल भी लंबे है तो आप मेसी पोनी हेयरस्टाइल कैरी सकती हैं। मेसी पोनी बनाना बहुत ही आसान है। मेसी पोनी आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। मेसी पोनी हेयरस्टाइल को आप जींस टॉप के साथ कैरी कर सकती है।

रिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टसरिबॉन्डिंग से बालों को होता है नुकसान, जानें साइड इफेक्टस

मेसी बन

मेसी बन

लंबे बालों में मेसी बन बहुत ही सुंदर लगता हैं। साड़ी के साथ आप मेसी बन हेयरस्टाइल बना सकते हैं। मेसी बन हेयरस्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले वालों बालों पर पफ बनाएं और कुछ बालों को छोड़ दे। इसके बाद आप पोनीटेल बनाकर उससे रफ जूडा बना लें, छोडे हुए बालों को रफ जूडा में पिन मदद से लगा लें। इसके बाद बालों ढिला कर लें। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।

अब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहींअब बेझिझक करें हेयर स्ट्रेटनिंग, लेकिन इसके बाद बालों की देखभाल के लिए क्या करें और क्या नहीं

English summary

Awesome Hairstyles For Girls With Long Hair

Here We Are Talking About Awesome Hairstyles For Girls With Long Hair, You Can Try These Hairstyle. Read On.
Desktop Bottom Promotion