For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन में बढ़ते बालों से परेशान तो ऐसे काटे घर पर बाल- एकदम आसान टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। पिछले काफी समय से लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में बंद है। लॉकडाउ की वजह से सैलून बंद है। ऐसे में पुरुष अपने बढ़ते बालों से परेशान है। अगर आपके बाल भी ज्यादा बढ़ गए है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप अपने बाल खुद घर काट सकते है। चलिए जानते है कि घर पर बाल काटने के टिप्स

Coronavirus

लॉकडाउन के दौरान अगर आप अपने बढ़े हुए बाल से परेशान है तो आप घर पर बाल खुद काट सकते है। लेकिन घर पर बाल काटने से आपको सैलून जैसा लुक नहीं मिल पाएगा लेकिन आप घर पर अपने बालों को नॉरमल काट सकते है। घर पर बाल काटने के लिए सबसे पहले टूल्स का इस्तेमाल करें।

बाल काटने के लिए सबसे आपको कैंची, हेयर ट्रिमर आदि की जरुरत है। खुद बाल काटने के लिए तेज धार वाला कैंची और हेयर ट्रिमर का इस्तेमाल करें। ट्रिमर का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें।हेयर कट के लिए सबसे पहले थोड़े थोड़े बाल काटना शुरु करें। थोड़े थोड़े बाल काटने से आप अपने बालों को अच्छे से सेट कर पाएंगे। अगर आपसे नहीं हो रहा है तो आप परिवार में से किसी की मदद ले सकते हैं।

बिना ब्लाउज वाली साड़ियों का चलन, प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक बन सकता है आपका फैशन ट्रेंडबिना ब्लाउज वाली साड़ियों का चलन, प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक बन सकता है आपका फैशन ट्रेंड

Coronavirus

बालों को काटने के स्टेप

सबसे पहले बालों को शैंपू से धोएं उसके बाद बालों को थोड़ा सा सूखा लें।

इसके बाद अपने कंधों पर तैलिया रख लें।

बालों को काटने के लिए बालों को बराबर भागों में विभाजित करें। इसके बाद बालों को ऊपर से नीचे करके धीरे धीरे काटें।

इससे आपके बाल अच्छे से ट्रिम हो जाएंगे। अगर आप स्टाइलिश हेयरकट करना चाहते है तो हेयर ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते है।

AC में ज्यादा रहते हैं तो हो जाइए सावधान ! बालों पर पड़ता है खतरनाक प्रभाव, ऐसे करें देखभालAC में ज्यादा रहते हैं तो हो जाइए सावधान ! बालों पर पड़ता है खतरनाक प्रभाव, ऐसे करें देखभाल

English summary

Coronavirus: Know How To Haircut Yourself For Boys During The Lockdown At Home

Here we are talking about hair cutting at home Know How To Haircutt Yourself For Boys During The Lockdown Coronavirus At Home. read on.
Desktop Bottom Promotion