For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टाइलिश लुक के लिए बालों में कलर के लिए करते हैं ब्लीच का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान

|

फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए लड़के और लड़कियां ट्रेंडी आउटफिट और हेयरस्टाइल को कैरी करती हैं। लड़कियां खूबसूरत लुक के लिए आपने बालों में कलर करवाती हैं। इनदिनों में हेयर कलर काफी ट्रेंड में हैं। बालों में कलर करने के लिए बालों में ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Side Effects Of Bleaching Your Hair

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लीच लगाने से बालों को काफी नुकसान होता है। अगर आप भी बालों में कलर के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं तो जानें की ब्लीच से बालों पर क्या क्या नुकसान होता है।

डैमेज

डैमेज

बालों में ब्लीच करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। भले ही आप एक बार बालों में ब्लीच करें लेकिन इसका बुरा असर बालों काफी देर तक रहता है। बालों में ब्लीच करने से बाल झड़ने लग जाते हैं। वहीं बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। इसके अलावा बाल बेजान और रुखे हो जाते हैं।

बालों का परमानेंट हेयर कलर हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू उपायबालों का परमानेंट हेयर कलर हटाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू उपाय

बालों का प्रोटीन होता खत्म

बालों का प्रोटीन होता खत्म

बालों में ब्लीच करने से बालों का प्रोटीन कम हो जाता है। बालों पर ब्लीच लगाने मुलायम बाल रफ हो जाते हैं। इस वजह से बालों का प्रोटीन कम हो जाता है। वहीं बालों की नमी की कम हो जाती है। कई बार ब्लीच लगाने से स्कैल्प पर जलन भी हो जाती है।

सिल्की और घने बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये विटामिनसिल्की और घने बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये विटामिन

हेयर करना है जरूरी

हेयर करना है जरूरी

बालों पर ब्लीच और कलर करने के बाद बालों की देखभाल बहुत जरुरी होता है। बालों की देखभाल के लिए शैंपू और तेल का इस्तेमाल किया जाता है। बालों में तेल मालिश करने और टाइम टू टाइम हेयर वॉश करने से बाल सही रहते हैं। अगर आप हेयर कलर करवाने के बाद बालों की देखभाल नहीं करते हैं तो आपके बाल रुखे, बेजान और टूटने लग जाएंगे।

बालों को हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए ये आदतें हैं बहुत जरूरी, इन टिप्स को केयर रूटीन में करें शामिलबालों को हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए ये आदतें हैं बहुत जरूरी, इन टिप्स को केयर रूटीन में करें शामिल

बालों के नेचुरल कलर में आता है फर्क

बालों के नेचुरल कलर में आता है फर्क

ब्लीच करने के बाद बालों के नेचुरल कलर में काफी फर्क देखने को मिलता है। अगर आप बालों में घर पर ही ब्लीच लग रहे हैं, और कलर सारे बालों में नहीं लग पाए तो आपके बालों का रंग खराब दिख सकता है। इससे आपके बालों की सुंदरता कम हो जाएगी।

बालों को स्लिकी बनाने से लेकर मेकअप रिमूवर तक, इन सभी कामों में सबसे कारगर है हेयर कंडीशनरबालों को स्लिकी बनाने से लेकर मेकअप रिमूवर तक, इन सभी कामों में सबसे कारगर है हेयर कंडीशनर

English summary

Side Effects Of Bleaching Your Hair in Hindi

Here We Are Talking About Hair Care, know Side Effects Of Bleaching Your Hair. Read On
Desktop Bottom Promotion