For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें लिक्‍विड और पेंसिल आईलाइनर में से क्‍या है बेहतर

By Lekhaka
|

आजकल मार्केट में मेकअप प्रॉडक्‍ट्स की इतनी भरमार है कि उनमें से अपने लिए बैस्‍ट को चुन पाना बहुत मुश्किल है। कई सारी वैरायटी, ब्रांड्स होने के चक्‍कर में अकसर महिलाएं कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि वो क्‍या और किसे चुनें।

कुछ समय पहले सिर्फ लिक्विड आईलाइनर ही आया करता था और उसे लगवाने के लिए आपको किसी ना किसी की मदद तो लेनी ही पड़ती थी वरना उसका सारा लुक ही खराब हो जाता था।

How to apply eyeliner | DIY for Beginners | खुद ऑयलाइनर कैसे लगाएं | Boldsky

अब आपको मार्केट में कई तरह के आईलाइनर मिल जाएंगें। जैल लाइनर, लिक्विड लाइनर, पाउडर लाइनर, पेंसिल और कोह्ल आदि। हालांकि, इन सभी का काम तो एक ही है लेकिन ये दिखने में एक-दूसरे से काफी अलग हैं मतलब कि आपकी आखों पर इनका लुक अलग-अलग आएगा।

लिक्‍विड आईलाइनर आपके चेहरे की चमक को बढ़ाता है तो वहीं पेंसिल आईलाइनर कैजुअल लुक देता है।

आज हम आपको इसी बारे मे बताने जा रहे हैं कि आंखों के लिए लिक्‍विड और पेंसिल आईलाइनर में से कौन-सा बेहतर होता है और इनके फायदे और नुकसान क्‍या हैं।

पेंसिल या लिक्विड आईलाइनर, जानिए कौनसा है बेस्‍ट है आपके आंखों के लिए

Pencil Versus Liquid Eyeliner – Which Is Better?

लिक्विड लाइनर
फायदे
:
- लिक्‍विड आईलाइनर से चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है।
- ये एक ही स्‍ट्रोक में डार्क और क्रिस्‍प लाइन देता है।
- विंग्‍ड आईज़ और कैट आई लुक के लिए लिक्‍विड आईलाइन का इस्‍तेमाल करना ही बेहतर रहता है।
- लंबे समय तक टिका रहता है।

नुकसान :
- लिक्विड आईलाइनर को बड़ी बारीकी से लगाने की जरूरत होती है। अगर छोटी सी भी गलती हो जाए तो ये पूरा फैल जाता है।
- अनुभवी और स्थिर हाथों की पड़ती है जरूरत।
- आंखों के नीचे यानि लोअर आईलिड पर नहीं लगाया जा सकता।
- लिक्‍विड आईलाइनर्स को सुखाने के लिए ज्‍यादा समय देना पड़ता है।
- वॉटर प्रूफ नहीं होते हैं।

2

पेंसिल लाईनर्स

फायदे :
- पेंसिल लाइनर लगाना बहुत आसान होता है।
- आप इसे आंखों की वॉटर लाइन पर भी लगा सकते हैं।
- ये लंबे समय तक चलता है।
- दिन के समय में ज्‍यादा चमकता नहीं है।
- इसे सूखने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है।

नुकसान :
- देखने में बहुत ज्‍यादा सुंदर नहीं लगता है।
- साफ रेखाओं के लिए इसे शार्पन या छीलने की जरूरत पड़ती है।
- बड़ी आसानी से फैल जाता है।
- वॉटर प्रूफ नहीं होता है।

लिक्विड और पेंसिल लाइनर के अलावा जैल लाइनर्स और फैल्‍ट-टिप लाइनर भी होते हैं। आजकल महिलाओं के बीच फैल्‍ट-टिप लाइनर ज्‍यादा पॉपुलर हो रहा है। इसमें लिक्‍वड और पेंसिल लाइनर दोनों के ही गुण होते हैं।

फैल्‍ट‍-टिप लाइनर को लगाना भी आसान है और ये आसानी से फैलता भी नहीं है। इसे लिक्‍विड आईलाइनर की तरह दिखता है लेकिन काम पेंसिल लाइनर की तरह करता है। इसलिए इस लाइनर में आपको दोनों ही चीज़ें मिल जाएंगीं।

अगर आप स्‍मोकी आईज़ पाना चाहती हैं तो पाउडर आईलाइनर लगाएं। आपको अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार अपने लिए लाइनर चुनना चाहिए। अपने लिए कोई भी चीज़ खरीदते समय उसमें आपकी पसंद का होना बहुत जरूरी होता है।

English summary

Pencil Versus Liquid Eyeliner – Which Is Better?

Take a look at the differences between a pencil eyeliner and a liquid eyeliner.
Story first published: Monday, August 14, 2017, 8:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion