For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BB और CC क्रीम में अंतर, जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट- पाएं परफेक्ट मेकअप

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। मेकअप करने लिए महिलाएं चेहरे पर क्रीम, फाउंडेशन और कंसीलर लगाती हैं। मार्केट में BB क्रीम और CC क्रीम जैसे कई तरह की क्रीम है, जिसे महिलाएं अपने चेहरे पर लगाकर खूबसूरत दिखती हैं।

BB And CC Cream

बीबी क्रीम को ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम कहा जाता है। चेहरे के दाग धब्बे छिपाने के लिए बीबी क्रीम बहुत ही असरदार है। सीसी क्रीम बीबी क्रीम की तुलना में बहुत हल्की होती है। सीसी क्रीम चेहरे को फेयर करना काम करती है। चलिए जानते है BB क्रीम और CC क्रीम में अंतर।

BB क्रीम

BB क्रीम

बीबी क्रीम चेहरे पर मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। बीबी क्रीम में कई तरह के गुण पाए जाते है जो कि त्वचा को मुलायम बनाती है, साथ ही चेहरे पर नमी देखने को मिलती है। बीबी क्रीम को फाउंडेशन की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है। बीबी क्रीम चेहरे काफी लंबे समय तक टिका रहता है। बीबी क्रीम सिलकन की बनी होती है जिससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है। जिन महिलाओं के स्किन ऑयली है वह बीबी क्रीम का इस्तेमाल ध्यान से करें।

लाल लिपस्टिक से हो गई हैं बोर, तो ट्राय करें ये 5 शेड्स और पाएं ग्लैमरस लुकलाल लिपस्टिक से हो गई हैं बोर, तो ट्राय करें ये 5 शेड्स और पाएं ग्लैमरस लुक

CC क्रीम

CC क्रीम

सीसी क्रीम यानी कलर करेक्शन को भी कहा जाता है। सीसी क्रीम को कंसीलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सीसी क्रीम लगाने से चेहरे पर मैट इफेक्ट आता है। सीसी क्रीम से स्किन पर निखार देखने को मिलता है। सीसी क्रीम चेहरे की रेडनेस और डार्क स्पॉट को कम करता है।

खूबसूरत लुक के लिए बारिश के सीजन में इस तरह से करें मेकअपखूबसूरत लुक के लिए बारिश के सीजन में इस तरह से करें मेकअप

बीबी और सीसी क्रीम में अंतर

बीबी और सीसी क्रीम में अंतर

बीबी क्रीम लगाने से चेहरे पर शाइनिंग आती है। बीबी क्रीम से चेहरा मॉइश्चाराइज रहता है। सीसी क्रीम लगाने से चेहरे पर मैट लुक आता है। सीसी क्रीम का टेक्सचर बीबी क्रीम की तुलना में बहुत हल्का होता है। बीबी क्रीम का इस्तेमाल बेस बनाने के लिए किया जाता है।सीसी क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर असमान रंगत को एक जैसा किया जा सकता है। बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए। बीबी और सीसी क्रीम स्किन पर अच्छी तरह से सेट हो जाती है। मुलायम और चमकदार स्किन के लिए आप अपनी जरुरत के अनुसार क्रीम का चयन करें।

फ्लोलेस मेकअप के लिए उंगलियों से नहीं मेकअप ब्रश से लगाएं प्राइमरफ्लोलेस मेकअप के लिए उंगलियों से नहीं मेकअप ब्रश से लगाएं प्राइमर

बीबी और सीसी क्रीम को यूज करने का तरीका

बीबी और सीसी क्रीम को यूज करने का तरीका

बीबी और सीसी क्रीम को आप अपने उंगलियो से भी लगा सकती है। एक बात का ध्यान का दें कि चेहरे के साथ साथ गर्दन पर क्रीम लगाना चाहिए। इसके अलावा आप मेकअप ब्रश से भी बीबी और सीसी क्रीम लगा सकती हैं।

परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो ऐसे लगाएं ब्लशर - आसान 5 तरीकेंपरफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो ऐसे लगाएं ब्लशर - आसान 5 तरीकें

English summary

Know Difference Between BB And CC Cream

Here We Are Talking About Difference Between BB And CC Cream For Perfect Makeup Look. Read On.
Desktop Bottom Promotion