For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हिना खान के आईमेकअप से लें इंस्पिरेशन, पार्टी में आपके लुक से लोग हो जाएंगे दीवाने

By Shilpa Bhardwaj
|

जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टाइल और मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं। अक्सर हिना खान का मेकअप लुक इंटरनेट पर वायरल रहता हैं। हिना खान के फैंस उनके स्टाइलिश लुक और खूबसूरत मेकअप को काफी पसंद करते हैं।

Hina Khan Eye Makeup

खासतौर पर महिलाएं हिना खान के मेकअप की फैन हैं। अगर आपको भी किसी पार्टी में या फिर ऑफिस में अपने दोस्तों को इंप्रेस करना है तो आप हिना खान के आई मेकअप को फॉलो कर सकती हैं।

पर्पल आई मेकअप

पर्पल आई मेकअप

हिना खान उन एक्ट्रेस कि लिस्ट में शामिल है जो अपने स्टाइलिश लुक और मेकअप के लिए इंटरनेट पर चर्चा में बनी रहती हैं। आप भी हिना खान के पर्पल आई मेकअप को फॉलो कर सकती हैं। पर्पल आईमेकअप के लिए सबसे पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद लाइट पर्पर कलर का आई शैडो को आई लिड पर लगाएं। आई शैडो को लगाने के बाद आंखो के आउटर हिस्से पर डार्क पर्पल कलर का आई शैडो को लाइनर की तरह लगाएं। इसके बाद आप अपनी आंखो पर काजल लगा लें। काजल लगाने के बाद काजल को हल्का सा स्मज कर सकती हैं।

इन चार मेकअप प्रोडक्ट को यूज करना करें बंद नहीं तो होगा पछतावाइन चार मेकअप प्रोडक्ट को यूज करना करें बंद नहीं तो होगा पछतावा

स्मोकि आईमेकअप

स्मोकि आईमेकअप

महिलाओं को स्मोकि आई मेकअप बहुत पसंद होता हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी नाइट पार्टी में जा रही है तो आप स्मोकि आईमेकअप कैरी कर सकती हैं। हिना खान का ये स्मोकि आईमेकअप आपकी पार्टी के लिए होगा एकदम परफेक्ट। स्मोकि आईमेकअप के लिए सबसे पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद डार्क कलर का आईशैडो अपनी आंखो पर लगाएं। आप डार्क ब्राउन कलर या फिर शिमरी ब्लैक कलर के आईशैडो का प्रयोग कर सकती हैं। आंखों पर डार्क आईशैडो लगाने के बाद आंखों के आउटर हिस्से पर ब्लैक शिमरी आईशैड लगाएं। इसके बाद कांजल लगाकर स्मज कर लें।

शैंपू और चीनी का मिश्रण लगाएं और रातों रात पाएं सिल्की- लंबे बालशैंपू और चीनी का मिश्रण लगाएं और रातों रात पाएं सिल्की- लंबे बाल

न्यूड आई मेकअप

न्यूड आई मेकअप

न्यूड आईमेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। न्यूड आईमेकअप बहुत लाइट होता हैं। बहुत लोगों को ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं होता हैं। ऐसे में वो लोग न्यूड आईमेकअप कैरी कर सकते हैं। अगर आपको हिना खान की तरह न्यूड आई मेकअप करना है तो सबसे पहले आंखों पर आई फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद आंखो पर लाइट ब्राउन या फिर फिकं कलर का आईशैडो लगाएं। आंखों पर आईशैडो लगाने के बाद इसे अच्छी तरह से फैला लें। इसके बाद न्यूड आई मेकअप लुक के लिए हल्का सा गिल्टर लगा कर काजल लगा लें।

30 की उम्र में ना करें ये काम, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां30 की उम्र में ना करें ये काम, वरना चेहरे पर ग्लो की जगह आएंगी झुर्रियां

कॉपर आई मेकअप

कॉपर आई मेकअप

हिना खान का कॉपर आईमेकअप कॉलेज गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। हिना खान की तरह कॉपर आईमेकअप के लिए आपको गोल्डन या फिर कॉपर कलर का आईशैडो चाहिए। आंखों पर प्राइमर लगाने के बाद कॉपर या फिर गोल्डन कलर का आईशैडो आंखों पर अच्छी तरह से लगाएं। आईशैडो लगाने के बाद आखों के आउटर कॉर्नर पर ब्लैक कलर का आई शैडो लगाएं। इसके बाद काजल और मस्कारा लगा लें।

ब्लू आई मेकअप

ब्लू आई मेकअप

इन दिनों न्यूड आईमेकअप के बाद ब्लू आईमेकअप का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी स्मोकि आईमेकअप से कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप ब्लू आईमेकअ ट्राई कर सकती हैं। हिना खान की तरह आप भी ब्लू आईमेकअप में सेक्सी लग सकती हैं। ब्लू आईमेकअप के लिए सबसे पहले आखों पर प्राइमर लगाएं, प्राइमर लगाने के बाद ब्लू आईशैडो को लगाएं ब्लू आईशैडो के लगाने के बाद आखों पर गिल्टर लगा कर आई लाइनर लगाएं। ऐसा करने से आपको हिना खान जैसा लुक मिलेगा।

नकली ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन को होता है नुकसान, ऐसे करें असली मेकअप प्रोडक्ट की पहचाननकली ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन को होता है नुकसान, ऐसे करें असली मेकअप प्रोडक्ट की पहचान

डो-आई मेकअप (Doe-Eye Makeup)

डो-आई मेकअप (Doe-Eye Makeup)

इन दिनों डो आईमेकअप महिलाओं के बीच काफी चर्चा में बना हुआ हैं। डो आईमेकअप पर आंखों को डिफ्रेंट लुक दिया जाता हैं। डो आईमेकअप में काजल को आई लैशेज पर लगाया जाता है। डो आई मेकअप में ब्राउन शेड का आईशैडो यूज किया जाता हैं। ब्राउन आईशैडो को लोअर आई लाइन और आंखों पर लगाया जाता हैं। इसके बाद आईलैशेज पर हल्का सा लाइनर लगाकर हिना खान जैसा लुक पा सकते हैं।

English summary

Komolika Hina Khan Eye Makeup Look Give You Bold Look

here is all detail about Eye Makeup, how you get Bold eye makeup like hina khan, read more
Desktop Bottom Promotion