For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काली गर्दन को साफ करने के नुस्‍खे

|

Dark Neck Skin Cure
गोरा मुखड़ा और काली गर्दन, क्‍या आपको यह मेल गलत नहीं लगता। बिल्‍कुल लगता होगा, पर यह कहानी अधिकतर महिलाओं की है। हमारी गर्दन लगातार सूरज के संपर्क में आकर सन टैन होती है। हम अपने चेहरे को निखारने के लिए फेस पैक तो लगा लेते हैं और गर्दन को ऐसे ही छोड़ देते हैं। इससे पिगमेंटेशन और टैनिंग हो जाती है जिससे गर्दन काली लगने लगती है। आज हम इसी समस्‍या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपचार बताएगें, तो ज़रा ध्‍यान दीजियेगा।

अपनाएं यह घरेलू उपचार-

1. दो चम्‍मच नींबू के रस को शहद में मिलाएं और पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को अपनी गर्दन पर 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें। धोते समय अपनी गर्दन को मसाज करें जिससे गंदगी साफ हो जाए।

2. गर्दन को साफ करने का सबसे उत्‍तम तरीका है कि आप स्‍क्रब का प्रयोग करें। स्‍क्रब को बनाने के लिए 2 चम्‍मच बादाम पाउडर लें और उसमें 3 चम्‍मच दूध के डालें। इसको पेस्‍ट बनाएं और अपनी गर्दन पर 15 मिनट तक मसाज करें। स्‍क्रब को सूखने दे और फिर ठंडे पानी से धो लें।

3. 1 चम्‍मच दही के साथ 2 फुल स्‍पून वॉलनट पाउडर मिलाएं और गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट से अपनी गर्दन को स्‍क्रब करें, अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिए इसको रोजाना प्रयोग करें।

4. गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आपको दिन में चार बार अपनी गर्दन को खीरे के रस से साफ करना चाहिये। यही नहीं अगर आप नारियल का पानी भी प्रयोग करेगें, तो भी आपको फायदा होगा।

5. एक चम्‍मच आलू का रस, एक चम्‍मच दूध और कुछ बूंदे नारियल तेल की एक साथ मिला लें। इस मिश्रण से अपनी गर्दन को कई बार पोंछे। इससे आप अपनी चिंता से मुक्‍त हो सकती हैं।

English summary

Dark Neck Skin Cure | Home Remedies | Beauty Tips | काली गर्दन | घरेलू उपचार | सौंदर्य

Main cause of Dark Neck Skin problem among women is sun tanning. Here are home remedies for dark neck.
Story first published: Friday, March 30, 2012, 16:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion