For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्राउन शुगर से पाइये सुंदर त्‍वचा

|

क्‍या आप जानती हैं कि चीनी यानी की शुगर से स्‍क्रब करने से आपकी त्‍वचा कितनी चमकदार बन सकती है। यदि आप यह सोंच रही हैं कि आपके किचन में ऐसी कौन सी चीज रखी है जो आपकी सुंदरता को और ज्‍यादा निखार सकती है तो इसका जवाब है चीनी। यह सस्‍ती है, त्‍वचा के लिये अच्‍छी है और इसे इस्‍तमाल करना भी आसान है। आइये जानते हैं ब्राउन शुगर आपकी त्‍वचा के लिये किस प्रकार से अच्‍छी साबित हो सकती है।

Brown Sugar For Radiant skin

ब्राउन शुगर के उपयोग-

स्‍क्रब के रूप में: ब्राउन शुगर का इस्‍तमाल कर के आप साफ और चमकदार त्‍वचा पा सकती हैं। इसके इस्‍तमाल से चेहरे की डेड स्‍किन साफ हो जाएगी और वह बिल्‍कुल कोमल बन जाएगी।

मॉइस्‍चर के रूप में: ब्राउन शुगर में एंटी बैक्‍टीरियल तत्‍व और ग्‍लाइकोलिक एसिड समाया होता है। इसलिये यह त्‍वचा को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाता है। यह त्‍वचा को खराब जीचों से बचाता है और त्‍वचा में नमी भराता है।

अरोमाथैरेपी के रूप में: एक गरम शुगर स्‍क्रब महक में जबरदस्‍त होता है और इसे घर पर एक रिलैक्‍सिंग स्‍पा के तौर पर इस्‍तमाल किया जा सकता है। आप इसे बॉडी पॉलिशर के रूप में पय्रोग कर के सुंदर बन सकती हैं।

ऑलिव ऑयल के साथ: आप इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिला कर एक चिपचिपा लेप बना कर लगा सकती हैं। इस पेस्‍ट को पूरे शरीर पर हर रोज लगाएं और सुंदर त्‍वचा पाएं।

English summary

Brown Sugar For Radiant skin

Did you know that scrubbing with sugar can instantly make your skin glowing? If you've been wondering which kitchen ingredient can give you a flawless radiant skin — the answer is brown sugar.
Desktop Bottom Promotion