For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसान

|

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता है। खूबसूरत त्वचा के लिए एसेंशियल ऑयल का यूज किया जाता है।

Essential Oils

एसेंशियल ऑयल में फायदे के साथ साथ नुकसान भी होता है। चलिए जानते हैं एसेंशियल ऑयल के फायदे और नुकसान साथ ही जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका।

क्या है एसेंशियल ऑयल

क्या है एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल पौधे की जड़, फूल, छाल, पत्तियों से डिस्टिलेशन की प्रक्रिया से निकाला जाता है। यह गाढे ऑयल ज्यादातर एरोमा थेरेपी में इस्तेमाल किया जाता है। इन ऑयल्स की खूशबू राहत देती है।

नींबू का रस ही नहीं छिलके भी हैं स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल करें DIY फेस पैकनींबू का रस ही नहीं छिलके भी हैं स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल करें DIY फेस पैक

स्किन केयर में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

स्किन केयर में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल दवाई और स्किन केयर के लिए किया जाता है। वहीं अब एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल खूशबू के लिए भी किया जाता है। एसेंशियल ऑयल नेचुरल ऑयल जिस पर लोग भरोसा करते हैं। एसेंशियल ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी ऑक्सीडेट पाए जाते हैं। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर एक्ने को ठीक किया जा सकता है। बेदाग स्किन के लिए भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।

आखिर क्यों ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अच्छी नहीं है चाय और कॉफी, कारण जान आलिया भट्ट ने भी छोड़ा सेवन करनाआखिर क्यों ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए अच्छी नहीं है चाय और कॉफी, कारण जान आलिया भट्ट ने भी छोड़ा सेवन करना

एसेंशियल ऑयल के नुकसान

एसेंशियल ऑयल के नुकसान

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन पर काफी नुकसान भी हो सकता है। एसेंशियल ऑयल को ज्यादा और सीधा चेहरे पर लगाने से स्किन पर फायदे से ज्यादा नुकसान ही होगा। आप जब भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आपको इसका इस्तेमाल कम मात्रा में करना चाहिए। वहीं एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल चेहरे पर सीधे सीधे ना करें। कुछ एसेंशियल ऑयल स्किन को इर्रिटेट कर सकते है। एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर स्किन रिएक्शन और इर्रिटेशन हो सकती है। ऐसे में आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए।

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होममेड ब्लीचबेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होममेड ब्लीच

English summary

Advantages And Disadvantages Of Essential Oils

What Are Essential Oils Know Advantages And Disadvantages Of Essential Oils And Everything You Need To know About Essential Oils. Read On.
Desktop Bottom Promotion