For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होममेड ब्लीच

|

रंगत निखारने के लिए महिलाएं ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। चमकदार और बेदाग स्किन के लिए महिलाएं फेशियल करवाती हैं। पार्लर वाली एक्सर फेशियल के साथ चेहरे पर ब्लीच भी करती हैं। ब्लीच करने से चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही डेड स्किन सेस्ल निकल जाते हैं।

Multani Mitti Bleach

वहीं चेहरे पर काले मोटे बालों को छिपाने में भी ब्लीच काफी मददगार होता है। लेकिन कई बार केमिकल वाले ब्लीच का इस्तेमाल करने से चेहरे पर खुजली और एलर्जी हो जाती है। ऐसे में आप घर पर ब्लीच बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं इससे एलर्जी की समस्या भी नहीं होगी साथ ही चेहरे पर ग्लो आएगा।

होममेड ब्लीच बनाने का तरीका

होममेड ब्लीच बनाने का तरीका

ब्लीच बनाने के लिए आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं, ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप इसमें शहद भी मिला सकते है। इसके बाद एक आलू लें और छील लें इसके बाद घिसकर इसका रस निकाल लें। इस रस को मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट में डालें और मिक्स करके पेस्ट बना सें। आपका होममेड बनकर तैयार है।

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए अपनाती हैं ये घरेलू उपायशाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए अपनाती हैं ये घरेलू उपाय

होममेड ब्लीच को लगाने का सही तरीका

होममेड ब्लीच को लगाने का सही तरीका

होममेड ब्लीच को 10 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। 20 मिनट बाद अपना चेहरा पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर क्रीम लगाएं। अगर आपको ब्लीच लगाने के बाद खुजली होती है तो आप इसे तुंरत हटा दें।

रश्मि देसाई बेदाग और चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं बेसन और गुलाब जलरश्मि देसाई बेदाग और चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं बेसन और गुलाब जल

होममेड ब्लीच के फायदे

होममेड ब्लीच के फायदे

होममेड ब्लीच लगाने का पहला फायदा है कि इससे चेहरे पर किसी भी तरह की एलर्जी का डर नहीं होता है। होममेड ब्लीच का इस्तेमाल करने से चेहरे की झारयां, झुर्रियां और दाग धब्बे दूर हो जाते है। होममेड ब्लीच का इस्तेमाल करने से त्वचा चमकदार और फ्रेश बनी रहती हैं।

इस वेलेंटाइन डे अपने पार्टनर को लगाएं गले, बढ़ेगा चेहरे का ग्लो रहेंगे स्ट्रेस फ्रीइस वेलेंटाइन डे अपने पार्टनर को लगाएं गले, बढ़ेगा चेहरे का ग्लो रहेंगे स्ट्रेस फ्री

English summary

Homemade Multani Mitti Bleach For Glowing Skin

Skin Care Tips: DIY Homemade Multani Mitti Bleach For Glowing Skin. Read On
Story first published: Wednesday, February 17, 2021, 15:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion