For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्लोइंग स्किन के लिए नागफनी का करें इस्तेमाल, जानें कैक्टस के फायदे

By Shilpa Bhardwaj
|

कैक्टस के पौधे देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। कैक्टस के पौधे का इस्तेमाल साज सच्चा के साथ साथ स्किन केयर के उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कैक्टस रेगिस्तानी भूमि और कम पानी वाले जगह पर पाया जाता है।

Benefits Of Cactus Face pack

कैक्टस के इस्तेमाल से स्किन संबंधी परेशानी को दूर किया जा सकता है। कैक्टस की तनों में एलोवेरा जेल पाया जाता है। कैक्टस में विटामिन और मिनरल पाया जाता है। चलिए जानते है नागफनी यानी कैक्टस के फायदे।

ग्लोइंग लुक

ग्लोइंग लुक

तेज धूप में स्किन कई बार जल जाती है। ऐसे में कैक्टस और नागफनी की मदद चेहरे से पिगमेंटेशन और सनबर्न को दूर किया जा सकता है। साथ ही आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल को दूर करने में भी मदद करता है। नागफनी जेल को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे कम हो जाते है जिससे स्किन ग्लोइंग लगती हैं।

चेहरे की सूजन को न करें नजरअंदाज, फेस टोनर का इस्तेमाल कर इसे करें कमचेहरे की सूजन को न करें नजरअंदाज, फेस टोनर का इस्तेमाल कर इसे करें कम

सूजन से राहत

सूजन से राहत

कैक्टस यानी नागफनी चेहरे को ठंडक देने का काम करता है। चेहरे की सूजन और जलन कम करने के लिए कैक्टस काफी लाभकारी है। कैक्टस के तने से जेल लेकर त्वचा पर लगाने से चेहरे की सूजन को कम किया जा सकता है। चेहरे की सूजन कम करने के लिए रात को नागफनी का जेल लगा सकते है।

हर उम्र की स्किन के लिए फायदेमंद है फेस सीरम, जानें यूज करने का तरीकाहर उम्र की स्किन के लिए फायदेमंद है फेस सीरम, जानें यूज करने का तरीका

झुर्रियां

झुर्रियां

चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए कैक्टस बहुत ही लाभकारी है। कैक्टस में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करता है। चेहरे पर नागफनी लगाने से चेहरे की फाइन लाइन और झुर्रियां कम हो जाती है। कैक्टस में विटामिन पाया जाता है जो कि चेहरे पर पोषण देता है।

सेंसिटिव स्किन पर खुजली और इरिटेशन को कम करने के लिए करें ये उपायसेंसिटिव स्किन पर खुजली और इरिटेशन को कम करने के लिए करें ये उपाय

कैक्टस फेस पैक बनाने के तरीके

कैक्टस फेस पैक बनाने के तरीके

कैक्टस फेस पैक बनाने के लिए कैक्टस की पत्तियां से चाकू की मदद से कांटे निकाल लें। इसके बाद नागफनी के बीच वाले हिस्से को चाकू से काटे और जेल निकाल लें। इस जेल में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक को लगाएं। चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।

44 साल की अमीषा पटेल की ग्लोइंग और जवां स्किन का राज है वर्कआउट44 साल की अमीषा पटेल की ग्लोइंग और जवां स्किन का राज है वर्कआउट

English summary

Know Benefits Of Cactus Face pack For Glowing Skin

Here We Are Talking About Skin Care Routine, Know Benefits Of Cactus Face pack For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion