For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब घर पर करें रेड वाइन फेशियल, इन आसान टिप्स के साथ- मिलेगी चमकदार त्वचा

By Shilpa Bhardwaj
|

सुंदर दिखने को लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महिलाएं अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए ब्यूटी रुटीन को फॉलो करती है। लॉकडाउन के दौरान महिलाओं ने स्किनकेयर के नए नए तरीके का इस्तेमाल किया है।

Red Wine Facial

वहीं इन दिनों वाइन फेशियल का इस्तेमाल कर रही हैं। सुंदर और चमकदार स्किन के लिए महिलाएं रेड वाइन फेशियल का इस्तेमाल कर रही हैं। रेड वाइन फेशियल के बहुत लाभ है। चलिए जानते है रेड वाइन फेशियल करने का तरीका और फायदे।

क्लींजर

क्लींजर

चेहरे पर चमक लगाने के लिए क्लींजर बहुत ही लाभदायक होता है। आप वाइन की मदद से भी अपना क्लींजर कर सकती है। क्लींजर बनाने के लिए आपको दो चम्मच रेड वाइन और दो चम्मच नींब का रस चाहिए। इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। कॉटन की मदद से आप अपने चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं और धीरे धीरे चेहरे की मसाज करें।

तनाव लेने से स्किन पर पड़ता है बुरा असर, जानें हेल्दी स्किन टिप्सतनाव लेने से स्किन पर पड़ता है बुरा असर, जानें हेल्दी स्किन टिप्स

एक्सफोलिएशन

एक्सफोलिएशन

वाइन की मदद से आप एक्सफोलिएटर बन सकते है। इस बनाने के लिए आपको 2 चम्मच रेड वाइन में 1 चम्मच चावल का पाउडर मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर धीरे धीरे मालिश करें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी दूर हो जाएंगी। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

बर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए काजल अग्रवाल करती हैं ये काम, जानें ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए काजल अग्रवाल करती हैं ये काम, जानें ब्यूटी सीक्रेट

मास्किंग

मास्किंग

चेहरे पर निखार के लिए आप मास्क का इस्तेमाल कर सकती है। मास्क के लिए आप वाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। मास्क बनाने के लिए आप 2 चम्मच रेड वाइन के साथ 2 चम्मच दही मिला लें, इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक रहने दे। फिर पानी से चेहरा धो लें।

बढ़ती उम्र के साथ जवां दिखने के लिए इन 5 एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमालबढ़ती उम्र के साथ जवां दिखने के लिए इन 5 एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

निखार

निखार

मास्क हटाने के बाद आप अपने चेहरे पर रेड वाइन को लगा सकते हैं। रेड वाइन की जगह आप गुलाब जल भी लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ठंडक मिलेंगी साथ ही चेहरे पर चमक देखने को मिलेगी।

खूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुनखूबसूरत और जवां स्किन के लिए लीजा हेडन इस्तेमाल करती हैं साबुन

English summary

Red Wine Facial Benefits For Gorgeous Skin

Here We Are Talking About Red Wine Facial Know Steps To Follow For Wine Facial For Gorgeous Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion