For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेदाग और पिंपल फ्री फेस के लिए सना खान अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्स

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं। सना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी छाई हुई हैं। उन्होंने गुजरात के अनस सैयद के साथ शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर सना खान की शादी की फोटो वायरल हो रही हैं। सना खान के फैंस अपने खूबसूरत लुक और बेदाग स्किन के लिए जानी जाती हैं।

Sana Khan Skincare Tips

सना खान अपनी बेदाग और ग्लोइंग स्किन का काफी ध्यान रखती हैं। सना खान अपनी स्किन की देखभाल के लिए इस स्किन रूटीन को फॉलो करती हैं। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए आप भी सना खान के स्किन केयर रुटीन को फॉलो कर सकती हैं।

स्किन क्लींजिंग

स्किन क्लींजिंग

सना खान अपनी खूबसूरती के लिए स्किन की डीप क्लींजिंग करती हैं। सना दिन के समय मेकअप करती है इसलिए उनकी स्किन को डीप क्लींजिंग की जरुरत होती है। सना खान क्लींजर से अपना चेहरा साफ करती हैं। वह ऑयल बेस्ट और वॉटर बेस्ट क्लींजर से अपना चेहरा साफ करती हैं।

चेहरे पर ब्लीचिंग करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक्स, वर्ना हो सकती है एलर्जीचेहरे पर ब्लीचिंग करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक्स, वर्ना हो सकती है एलर्जी

स्क्रब

स्क्रब

चेहरे पर एक्ने और मुंहासे को कम करने के लिए सना खान हफ्ते में दो बार स्क्रब करती हैं। स्क्रब के इस्तेमाल से मृत कोशिकाओ को हटाया जा सकता है। स्क्रब करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्क्रब के लिए आप कॉफी और नारियल तेल का यूज कर सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्ससर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

टोनर

टोनर

सना अपने चेहरे को साफ रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करती हैं। टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग धब्बे को कम किया जा सकता है।

फेस पर शहद लगाने से हो सकते ये नुकसान, जानें शहद लगाने का सही तरीकाफेस पर शहद लगाने से हो सकते ये नुकसान, जानें शहद लगाने का सही तरीका

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर

स्किन की देखभाल के लिए सना कान मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। जवां स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी है। ऑयली स्किन वाले लोग जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकसती हैं।

सबसे लाभकारी मानी जाने वाली छाछ के ये हैं बड़े नुकसान, सबसे ज़रूरी बात- धयान से पढेंसबसे लाभकारी मानी जाने वाली छाछ के ये हैं बड़े नुकसान, सबसे ज़रूरी बात- धयान से पढें

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन

सर्दियों और गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लगना चाहिए। सनस्क्रीन हानिकारक पराबैंगनी किरणों से स्किन की रक्षा करता है। सना खान अपनी स्किन की देखभाल के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती है कश्मीरी लड़कियां, ये है इनके ब्यूटी सीक्रेटबॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती है कश्मीरी लड़कियां, ये है इनके ब्यूटी सीक्रेट

नाइट क्रीम

नाइट क्रीम

स्किन की देखभाल के लिए सना खान नाइट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। सना रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नाइट क्रीम लगाती हैं। पिंपल और एक्ने से बचने के लिए सना खान रात को नाइट क्रीम लगाती हैं।

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चुनें सही मास्क, जानें आपकी त्वचा के लिए कौन सा मास्क है बेस्टसर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चुनें सही मास्क, जानें आपकी त्वचा के लिए कौन सा मास्क है बेस्ट

फेशियल

फेशियल

सना खान ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए समय समय फेशियल करवाती हैं। सना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी स्किन केयर टिप्स शेयर करती रहती हैं।

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चुनें सही मास्क, जानें आपकी त्वचा के लिए कौन सा मास्क है बेस्टसर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चुनें सही मास्क, जानें आपकी त्वचा के लिए कौन सा मास्क है बेस्ट

English summary

sana khan morning skincare routine to avoid acne

Here We Share Actress Sana Khan Skin Care Tips For Acne Free Face. Read On.
Desktop Bottom Promotion