For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए होममेड फेस सीरम का करें यूज, जानें बनाने का तरीका

|

फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे के ग्लो के किया जाता है। स्किन को सुंदर और चमकदार बनाए रखने महिलाएं अक्सर सीरम का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में हर स्किन टाइप के सीरम मिलते हैं।

 Homemade Face Serum

लेकिन क्या आप जानते हैं घर पर सीरम बनाया जा सकता है। ये फेस सीरम लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं फेस सीरम बनाने के तरीके।

फेस सीरम बनाने का तरीका

फेस सीरम बनाने का तरीका

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

2 बड़े चम्मच गुलाब जल

2 कैप्सूल विटामिन ई

फेस सीरम को बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिलाएं। आप घर वाला एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें विटामिन ई 2 कैप्सूल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस फेस सीरम को एक बोतल में रख लें।

इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ड्राई स्किन को कहें अलविदा, पाएं सॉफ्ट स्किनइन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ड्राई स्किन को कहें अलविदा, पाएं सॉफ्ट स्किन

फेस सीरम को चेहरे पर लगाने का सही तरीका

फेस सीरम को चेहरे पर लगाने का सही तरीका

इस होममेड सीरम को आप अपने चेहरे पर दो बार लगा सकते हैं। चेहरो को अच्छे से धोने के बाद भी इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और चेहरे की मसाज करें। 10 से 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।

41 की उम्र में भी नरगिस फाखरी दिखती हैं जवां, जानें ब्यूटी सीक्रेट41 की उम्र में भी नरगिस फाखरी दिखती हैं जवां, जानें ब्यूटी सीक्रेट

होममेड सीरम के फायदे

होममेड सीरम के फायदे

होममेड सीरम में एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल किया गया है जो कि स्किन के साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसे में आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस सीरम में गुलाब जल, विटामिन ई और एलोवेरा जेल के यूज किया जाता है जिससे स्किन ग्लोइंग और चमकदार होती है।

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीकाग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका

 गुलाब जल का फायदे

गुलाब जल का फायदे

गुलाब जल का इस्तेमाल एंटी इंफ्लेमेट्री गुणा पाया जाता है जो स्किन के मुंहासे दूर हो जाते है। गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे क्लींजर की तरह किया जाता है। गुलाब जल स्किन की पीएच को भी नॉरमल रखने में मददगार होता है।

इन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीकाइन पेड़ पौधे का इस्तेमाल कर पाएं बेदाग त्वचा, घने बालों के लिए जानें इस्तेमाल करने का तरीका

विटामिन ई के फायदे

विटामिन ई के फायदे

विटामिन ई स्किन को पोषण देने का काम करता हैं। विटामिन ई का इस्तेमाल करने से चेहरे चमकदार और साफ हो जाता हैं। गुलाब जल विटामिनी ई और एलोवेरा का फेस सीर फेस के लिए बहुत ही लाभकारी है इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।

चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैकचमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें साबूदाना DIY फेस पैक

एलोवेरा का फायदे

एलोवेरा का फायदे

एलोवेरा का इस्तेमाल मॉइश्चराइज की तरह करता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर आंखों के चारों काले घेरे और पफनेस को कम करने के लिए यूज किया जाता है। एलोवेरा जेल से स्किन साफ और ग्लोइंग हो जाती हैं।

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीकाग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जानें सही तरीका

English summary

Use Homemade Face Serum For Glowing Skin At Home In Hindi

Here We Are Talking About Homemade Face Serum, How To Make DIY Face Serum At Home For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion