For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में स्किन केयर से जुड़े इन मिथ पर ना करें विश्वास

|

सर्दियों में स्किन केयर लिए महिलाएं मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करती हैं। जिन लोगों की स्किन ऑयली और सेंसिटिव होती है। सर्दियों में उन्हें स्किन केयर रुटीन फॉलो करना पड़ता है।

Winter Skin Care

सर्दियों में बेजान और रुखी स्किन को ठीक करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। सर्दियों में स्किन की देखबाल के लिए कई मिथ है जिनपर लोग लंबे समय से विश्वास करते आएं हैं। चलिए जानते हैं उन मिथ के बारे में ।

सर्दियों में सनस्क्रीन की जरुरत नहीं

सर्दियों में सनस्क्रीन की जरुरत नहीं

लड़किया सनस्क्रीन का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में करती हैं। लोगों का कहना है कि सर्दियों में सनस्क्रीन का क्या जरुरत है। इस मौसम में सूरज की किरणें स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। स्किन की देखभाल के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों में लोग अक्सर धूप में बैठते हैं ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

गॉर्जियस और चमकदार स्किन के लिए रात को सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्सगॉर्जियस और चमकदार स्किन के लिए रात को सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

ज्यादा क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन होती है हाइड्रेट

ज्यादा क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन होती है हाइड्रेट

सर्दियों में बेजान और रुखी स्किन को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं लोग सोचते है कि ज्यादा क्रीम लगाने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। जबकि ऐसा नहीं है। ज्यादा क्रीम लगाने से स्किन को नुकसान होता है। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पानी पीना चाहिए। या फिर फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए।

बेदाग और जवां स्किन के लिए रुबीना दिलैक फॉलो करती हैं ये ब्यूटी रूटीनबेदाग और जवां स्किन के लिए रुबीना दिलैक फॉलो करती हैं ये ब्यूटी रूटीन

फ्लेवर लिप बाम और लिपस्टिक से फटे होठ सही होते है।

फ्लेवर लिप बाम और लिपस्टिक से फटे होठ सही होते है।

सर्दियों में होठ फटना आम बात है लेकिन लोग फटे होठ को ठीक करने के लिए फ्लेवर लिप बाम का यूज करते है जो कि सही नहीं है। आर्टिफिशियल लिप बाम लगाने से आपके होठ और भी ज्यादा रूखे और बेजान हो सकते हैं। सर्दियों में लिप की देखभाल करने के लिए शिया बटर या फिर शिया बटर वाला लिप बाम का यूज करें।

टाइट और ग्लोइंग स्किन के लिए रात को 2 मिनट नारियल तेल से करें चेहरे की मसाजटाइट और ग्लोइंग स्किन के लिए रात को 2 मिनट नारियल तेल से करें चेहरे की मसाज

ठंडी हवा से ग्लोइंग स्किन

ठंडी हवा से ग्लोइंग स्किन

सर्दियों में कहा जाा है कि ठंडी हवा से स्किन चमकदार और ग्लोइंग बनी रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है ये स्किन केयर का एक मिथ है। सर्दियों में ठंडी हवा लेना लोगों को पसंद होती है लेकिन सीधा चेहरे पर हवा लगने से स्किन बेजान हो जाती हैं। ठंडी हवा की वजह से चेहरा रुखा और बेजान हो जाता है।

English summary

Winter Skin Care Myths You Should Not Trust

Here We Are Talking About Winter Skin care myth or facts?,you should not trust. Read On.
Desktop Bottom Promotion