For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में दुल्हन बनने वाली लड़कियां अपनी त्वचा का रखें खास ख्याल, फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

|

लड़कियां शादी से एक महीने पहले अपनी स्किन की देखभाल करना शुरु कर देती है। अगर आप सर्दियों में दुल्हन बनने वाली हैं। आपके पास ज्यादा समय नहीं हैं। सर्दियों में भी स्किन की देखभाल बहुत जरुरी होता है। ठंड के मौसम में त्वचा रुखी और बेजान हो जाती हैं।

Skincare Tips For Winter Brides

आजकल लड़किया पार्लर से दो महीने पहले ही ट्रीटमेंट लेना शुर कर देती हैं। पार्लर ट्रीटमेंट के साथ साथ आप घरेलू उपाय का भी यूज कर सकती हैं। चलिए जानते हैं सर्दियों में कैसे रखें त्वचा का ध्यान।

स्किन को रखें हाइड्रेट

स्किन को रखें हाइड्रेट

त्वचा की देखभाल के लिए अपने आपको हाइड्रेट रखना बहुत जरुरी होता है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना चाहिए। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं, इसी वजह से स्किन ग्लो करती हैं। दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए।

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी में अपनी हेल्थ के साथ स्किनकेयर के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्सअनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी में अपनी हेल्थ के साथ स्किनकेयर के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

स्किन मॉइश्चराइज करें

स्किन मॉइश्चराइज करें

सर्दियों के समय स्किन रुखी और बेजान हो जाती हैं। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करना चाहिए। स्किन मॉइश्चराइज करने से स्किन पर दाने और एक्ने नहीं होते हैं। मॉइश्चराइजिंग के लिए आप मलाई और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल से स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

झाइयों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल के बदले करें ये घरेलू उपायझाइयों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल के बदले करें ये घरेलू उपाय

वॉक और वर्कआउट

वॉक और वर्कआउट

खूबसूरज लुक के लिए रोज कम से कम 20 मिनट वॉक करना चाहिए। इससे तनाव कम होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे स्किन पर ग्लो देखने को मिलता है। वॉक के साथ साथ वर्कआउट भी काफी जरुरी होता हैं। वर्कआउट करने से स्किन हेल्दी बनी रहती हैं। शादी के समय शॉपिंग में लड़कियां बिजी हो जाती है ऐसे वह अपने वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। जिसका असर उनकी स्किन पर दिखता है। अगर आप भी ग्लोइंग चमकदार स्किन चाहती है तो रोज वॉक और वर्कआउट करें।

करीना कपूर अपनी निखरी स्किन के लिए यूज करती हैं DIY फेस मास्क, जानें बनाने का तरीकाकरीना कपूर अपनी निखरी स्किन के लिए यूज करती हैं DIY फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरुरी होता हैं। फल और हरी सब्जियां खाने से स्किन चमकदार हो जाती हैं। स्किन की देखभाल के लिए बाहर से ही अंदर से भी केयर करना जरुरी हैं। हेल्दी डाइट में आप नारियल पानी, दाल रोटी, चावल, दही फल, सब्जियां और बादाम का यूज करें।

एक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये DIY कीवी फेस मास्कएक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये DIY कीवी फेस मास्क

फेशियल

फेशियल

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए फेशियल जरुर करें। आप घर पर भी फलो की मदद से फेशियल कर सकती हैं। फेशियल करने से डेड सेल्स हट जाते है जिससे स्किन जवां लगती हैं। फेशियल करने से स्किन के दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं। फेशियल करने के लिए आप फलो का इस्तेमाल कर सकती हैं।

माथे का कालापन दूर करने के लिए यूज करें ये असरदार घरेलू उपायमाथे का कालापन दूर करने के लिए यूज करें ये असरदार घरेलू उपाय

English summary

Winter Skincare Tips for Brides in Hindi

Here We Share Some Skin Care Tips For Winter Brides Use These Skincare Tips Which Is Truly Effective. Read On.
Desktop Bottom Promotion