For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए ब्रा खरीदनें का सही तरीका, कौन सी ब्रा से मिलेगा सेक्सी लुक

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं फैशन में मामले में आगे रहती हैं। फैशनेबल ड्रेस के साथ महिलाओं के पास कई तरह की ब्रा होती हैं। ब्रा किसी भी महिला के लिए बहुत जरुरी होती है। ब्रा हमारे डेली रुटीन का हिस्सा है। बता दें कि सही साइज की ब्रा का चुनाव करने के लिए आपको अपने बैंड व कप साइज का पता होना बहुत जरुरी होता है। अगर आप कोई ब्रा पहनते है उससे शरीर पर लाल निशान पड़ जाए तो उस ब्रा को नहीं पहनना चाहिए।

 The Right Size Bra For Different Dress

महिलाएं अपनी सहूलियत के हिसाब से ब्रा पहनती हैं। लेकिन कई बार महिलाएं अपनी साइज को लेकर परेशान रहती है कि उनके लिए किस साइज ब्रा सही रहेगी। चलिए जानते हैं कि सही साइज कि ब्रा कैसे चुनते हैं।

फुल कवरेज ब्रा

फुल कवरेज ब्रा

हर महिला के पास फुल कवरेज ब्रा होनी चाहिए। फुल कवरेज ब्रा ब्रेस्ट को हर तरफ कवर करती है, साथ ही फुल कवरेज ब्रा से आप कंफर्टेबल फील करेंगी। इस तरह की ब्रा में ज्यादातर फ्लोरल प्रिंट वाली ब्रा आती है। आप डीप नेक टॉप के साथ इस तरह की ब्रा पहन सकते हैं। शरीर और कप साइज के हिसाब से ही ब्रा खरीदनीं चाहिए।

सुहागरात को यादगार बनाने के लिए दुल्हन के पास होनी चाहिए पति को रिझाने वाली ये लॉन्जरीसुहागरात को यादगार बनाने के लिए दुल्हन के पास होनी चाहिए पति को रिझाने वाली ये लॉन्जरी

पैडेड ब्रा

पैडेड ब्रा

जो लड़कियां पतली टीशर्ट पहनती है उनके लिए पैडेड ब्रा अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि कई बार पतली टीशर्ट पहनने से निप्पल दिखने लगते हैं। जिसके बाद लड़किया असमंजस में पड़ जाती है। ऐसे में पैडेड ब्रा पहने से निप्पल वाली परेशानी नहीं होती हैं। जिन लोगों को ब्रेस्ट साइज ज्यादा है तो वह लाइट पैड वाली ब्रा पहन सकती हैं। पैडेड ब्रा से सही शेप मिलता है।

प्रेग्नेंसी में चाहती हैं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये फैशनेबल ड्रेसप्रेग्नेंसी में चाहती हैं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये फैशनेबल ड्रेस

डेमी ब्रा

डेमी ब्रा

अगर आप सेक्सी लुक चाहती है तो डेमी ब्रा आपके लिए परफेक्ट रहेगी। डेमी ब्रा में अलग अलग ब्रेस्ट साइज के हिसाब से अलग अलग कप आते हैं। डेमी ब्रा में कट होता है जिसकी वजह से ब्रेस्ट का ऊपरी हिस्सा दिखता है। डेमी ब्रा का यूज पार्टी या फिर फंक्शन में पहन सकते हैं। चौकोर नेकलाइन ड्रेस के लिए डेमी ब्रा सबसे अच्छा ऑप्शन है।

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की जवां स्किन के पीछे है ये ब्यूटी सीक्रेट्सशाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की जवां स्किन के पीछे है ये ब्यूटी सीक्रेट्स

पुशअप ब्रा

पुशअप ब्रा

कुछ महिलाएं अपने छोटे ब्रेस्ट साइज को लेकर परेशान रहती हैं। कई बार वह छोटे ब्रेस्ट साइज की वजह से डीप नेक ड्रेसेज नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में उन लड़कियों के लिए पुशअप ब्रा एक बेहतर विकल्प है। पुशअप ब्रा पहनने से आपके बूब्स ऊफर की तरफ उठ जाते है मतलब पुशअप ब्रा पहनने से क्लीवेज नजर आते है। अगर आपको क्लीवेज दिखाने का मन है तो आप पुशअप ब्रा पहन सकते है।

कन्वर्टिबल ब्रा

कन्वर्टिबल ब्रा

कन्वर्टिबल ब्रा एक ऐसी ब्रा है जो 4 तरह से काम करती हैं। इस तरह की ब्रा को वन-शोल्डर या स्ट्रैपलेस में बदला जा सकता है। कन्वर्टिबल ब्रा हर तरह के ड्रेस में पहना जा सकता है। जिन महिलाओं के पास कन्वर्टिबल ब्रा उन्हें अन्य ब्रा खरीदने की जरुरत नहीं है इस ब्रा को आप ऑफ शोल्डर ड्रेस और डीप नेक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। कन्वर्टिबल ब्रा में हर तरह के कलर आते है लेकिन महिलाएं अधिकतर न्यूड कलर खरीदती हैं।

मिनिमाइजर ब्रा

मिनिमाइजर ब्रा

मिनिमाइजर ब्रा उन महिलाओं के लिए तैयार की है जिनके ब्रेस्ट काफी हेवी होती हैं। इस तरह की ब्रा में ब्रेस्ट को पूरी तरह से कवर करती है साथ ही एक अच्छा शेप देती हैं। हेवी साइज वाली महिलाओं के लिए इस तरह की ब्रा बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

सालों साल ब्रा नहीं होगी खराब, इन टिप्स की मदद से महिलाएं अंडरगारमेंट्स का रखें ख्यालसालों साल ब्रा नहीं होगी खराब, इन टिप्स की मदद से महिलाएं अंडरगारमेंट्स का रखें ख्याल

स्ट्रैपलेस ब्रा

स्ट्रैपलेस ब्रा

जो महिलाएं डीप नेक ड्रेस पहनना चाहती हैं उनके लिए स्ट्रैपलेस ब्रा एक अच्छा विकल्प है। स्ट्रैपलेस ब्रा के साथ किसी भी तरह की स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती है।

टीनएजर ब्रा

टीनएजर ब्रा

टीनएजर ब्रा का इस्तेमाल लड़किया शुरुआती समय में पहनती हैं। टीनएजर ब्रा में हुक नहीं होता है। इस तरह की खास ब्रा को 13 से 14 साल की लड़कियों के लिए डिजाइन किया जाता है।

ब्राइडल ब्रा

ब्राइडल ब्रा

ब्राइडल ब्रा दुल्हन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है। ब्राइडल ब्रा काफी सेक्सी होती है। इस तरह की ब्रा में नेट और लेस का यूज किया जाता है। ब्राइडल ब्रा हर नई दुल्हन के पास होनी चाहिए। कहा जाता है कि शादीशूदा जिंदगी में रोमांस लाने के लिए ब्राइडल ब्रा का कलेक्शन होना जरुरी होता है।

मैटरनिटी ब्रा

मैटरनिटी ब्रा

मैटरनिटी ब्रा उन महिलाओं को लिए होती है जो नई नई मां बनी होती हैं। कई बार महिलाएं बच्चे को बार बार ब्रेस्ट फीड करावाने की वजह से ब्रा पहनना बंद कर देती है, जिसकी वजह से ब्रेस्ट का साइज ढीला हो सकता है। जो कि देखने में बहुत खराब लगता है। इसी को ध्यान में रखकर मैटरनिटी ब्रा तैयार की गई है। मैटरनिटी ब्रा कॉटन और सॉफ्ट कपड़े की बनी होती है। इस तरह की ब्रा को बिना उतारे आप अपने बेबी को ब्रेस्ट फीड करा सकती हैं।

English summary

Know The Right Size Bra For Different Dress

Here is we are talking about Right Size of Bra. read more
Desktop Bottom Promotion