For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सावधान! ये पांच चीज़ें बना सकती हैं आपको डायबिटीज़ का शिकार

By Super
|

दिल की बीमारियों की तरह डायबिटीज़ (शुगर) मॉडर्न सोसाइटी में पाई जाने वाली एक मुख्य बीमारी है। यह ना केवल परिवार में पहले से किसी के डायबिटीज़ होने पर होती है बल्कि यह स्वास्थ्य के अनुकूल जीवनशैली नहीं रखने से होती भी है।

READ: डायबिटीज़ से परेशान हैं तो जरुर करें ये 5 योगासन

अपने खान-पान में बदलाव आपको इस बीमारी से दूर रख सकता है।

 1. मीठे पेय पदार्थ

1. मीठे पेय पदार्थ

मीठे पेय पदार्थों में कैलोरी और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए आपको सोडा और बोतल बंद पेय पदार्थों का सेवन कम से कम करना चाहिए ताकि मोटापा और डायबिटीज़ से बचा जा सके।

2. देर से खाना खाना

2. देर से खाना खाना

क्या आपको देर से खाना खाने की आदत है? आपको समझना चाहिए कि देर से खाना खाना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। देर से खाना खाने से ब्लड शुगर लेवल प्रभावित होता है जिससे डायबिटीज़ का खतरा बढ़ जाता है।

 3. फाइबर की कमी

3. फाइबर की कमी

फाइबर वाले फलों को कम खाना भी आपके पाचन के लिए सही नहीं है। इससे ना केवल पाचन क्षमता को कमजोर होती है बल्कि डायबिटीज़ का खतरा भी ज्यादा होता है।

4. देर रात को स्नैक्स खाना

4. देर रात को स्नैक्स खाना

यदि आपको रात में नींद देर आती है तो टाइम पास करने के लिए आपको ज्यादा कैलोरी वाले स्नैक्स खाने पड़ते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है इससे डायबिटीज़ हो सकता है।

5. तनाव

5. तनाव

यदि आपके परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज़ रहा है तो आपको तनाव पर ध्यान देना होगा। ऐसा कोर्टिसोल नामक स्ट्रैस हार्मोन के कारण होता है, जिससे कि आपका ब्लड शुगर लेवल प्रभावित हो सकता है।

इन आदतों से आप हो सकते हैं डायबिटीज़ के शिकार

इन आदतों से आप हो सकते हैं डायबिटीज़ के शिकार

ये कुछ आदतें हैं जिनसे डायबिटीज़ हो सकता है। इसलिए रात को ज्यादा शुगर वाले खाद्य पदार्थ और और स्नैक्स ना लें। अपने अपने स्वास्थ्य से ऐसे प्यार करो जैसे आप परिवार से करते हो।

English summary

5 habits that can increase risk of diabetes

Diabetes is not just caused by family history, but also because of unhealthy lifestyles. Here are some habits that can lead you to diabetic.
Desktop Bottom Promotion