For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, हर दिन कितने अंडे खाने चाहिये?

By Super
|

पिछले कुछ समय में कई लोगों को यह कहकर काफी हतोत्‍साहित कर दिया गया था कि हर दिन अंडे का सेवन नुकसान पहुँचा सकता है क्‍योंकि इसमें बेड कोलेस्‍ट्रॉल होता है। लेकिन हाल ही में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने इस बारे में लोगों को चेताया और जानकारी दी।

Get an Amazing 70% Off on Home Decor Products at Amazon Hurry

हाल ही में किए अध्‍ययनों में स्‍पष्‍ट किया गया है कि अंडे के कोलेस्‍ट्रॉल का शरीर पर नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ता है। हर दिन कोई भी स्‍वस्‍थ्‍स व्‍यक्ति 300 मिलीग्राम तक कैलोस्‍ट्रॉल का सेवन कर सकता है, यानि एक से डेढ अंडे का।

<strong>ज्‍यादा अंडे खाने के हानिकारक प्रभाव </strong>ज्‍यादा अंडे खाने के हानिकारक प्रभाव

eggs

एक अंडे में 200 मिग्रा. कोलेस्‍ट्रॉल होता है जो संतृप्‍त और असंतृप्‍त वसा का संतुलित मिश्रण होता है। कई अध्‍ययनों से यह साबित हो चुका है कि एक सप्‍ताह में 5 से 6 अंडों का सेवन किया जा सकता है जो किसी भी प्रकार के हद्य रोग को नहीं होने देगा।

<strong>रोजाना कच्‍चा अंडा खाने के 7 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ</strong>रोजाना कच्‍चा अंडा खाने के 7 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

हॉर्वड स्‍कूल में इस पर कुछ अध्‍ययन हो चुके हैं। अंडे में प्रोटीन, विटामिन बी12, रिवोफफ्लेविन और विटामिन डी होता है जो दिल को स्‍वस्‍थ बनाएं रखता है।

इस शोध के बाद डॉक्‍टरों ने यह भी बताया है कि मीट या कार्बोहाईड्रेट युक्‍त फूड खाने से बेहतर है कि अंडे का सेवन कर लिया जाये।

English summary

जानें, हर दिन कितने अंडे खाने चाहिये?

For many decades, people have been advised to limit their consumption of eggs, or at least of egg yolks (the white is mostly protein and is low in cholesterol).
Desktop Bottom Promotion