For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स और डायरिया से राहत पाने के लिए ऐसे करें कड़ी पत्तों का इस्तेमाल

एक गिलास पानी उबालें। इसमें 35 से 40 कड़ी पत्ते डालकर दो घंटे तक छोड़ दें। इसे खाली पेट पिएं। कड़ी पत्तों को पीसकर एक छोटी बॉल बना लें। इसे छाछ में मिलाकर दिन में दो बार पिएं।

By Super Admin
|

कड़ी पत्ते का इस्तेमाल अल्टरनेटिव मेडिसिन के रूप में कई समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। समय से पहले बालों का सफेद होना, गैस्ट्रिक समस्याओं, डायरिया और आंखों की समस्याओं के इलाज के लिए कड़ी पत्ते बेहतर घरेलू उपाय है।

गैस्ट्रिक और डायरिया के लिए ऐसे करें इस्तेमाल करें कड़ी पत्ता

कड़ी पत्ते में कार्बाज़ोल एल्कालोइड होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फ्लूमिनेटरी गुण हैं। यह पेट की समस्याओं से मुकाबला कर एनारोबिक एमोबिक इन्फेक्शन को रोकने में मदद करता है।

 How To Use Curry Leaf (kadi patta) Juice For Gastric Problem & Diarrhoea

आयुर्वेद के अनुसार, कड़ी पत्तों को पेट में पित्त की मात्रा को कम करने के लिए माना जाता है। इससे पेट में होने वाली हल्की ऐंठन रोका जा सकता है।

 (1)

(1)

एक गिलास पानी उबालें। इसमें 35 से 40 कड़ी पत्ते डालकर दो घंटे तक छोड़ दें। इसे खाली पेट पिएं।

 (2)

(2)

कड़ी पत्तों को पीसकर एक छोटी बॉल बना लें। इसे छाछ में मिलाकर दिन में दो बार पिएं।

(3)

(3)

एक कप पानी में कड़ी पत्ते उबाल ले। इस पानी को दिन में कई बार पिएं।

(4)

(4)

40 ग्राम कड़ी पत्ते के पाउडर में 10 ग्राम जीरा डालकर मिक्स कर लें। एक गिलास गर्म पानी पिएं। दस मिनट बाद एक चम्मच शहद खाएं। ऐसा दिन में चार बार करें।

(5)

(5)

एक ग्राइंडर में कुछ कड़ी पत्ते, नमक और पानी डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद शहद और नींबू डालें। समस्या होने पर इसे पिएं।

English summary

How To Use Curry Leaf (kadi patta) Juice For Gastric Problem & Diarrhoea

There are plenty of health benefits of curry leaves. Know how curry leaves can be used to treat gastritis on Boldsky.
Desktop Bottom Promotion