For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैंसर समेत कई बीमारियों से लड़ने में फायदेमंद है सोलकढ़ी, विक्की कौशल अपनी डाइट में करते हैं शामिल

|

Solkadhi Drink Benefits

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। जिसमें उन्होने फेमस ड्रिंक की एक गिलास के साथ अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आत्मा के लिए सोलकढ़ी"! लेकिन ये सोलकढ़ी क्या है। जिसे पीने के बाद एक्टर की आत्मा को संतुष्टि मिलती है। आइए जानते है कि यह पेय शरीर और आत्मा दोनों के लिए कितना फायदेमंद है। सोलकढ़ी एक पाचक पेय है जो सूखे कोकम फल और नारियल के दूध बनाया गया है। सोलकढ़ी का मजा चावल के साथ या भोजन के अंत में खाने के लिए या पाचक ड्रिंक के रूप में लिया जाता है। लेकिन इसे पीने के कई हेल्थ बेनिफिट्स है। आइए जानते है क्या है इसके हेल्थ बेनिफिट्स-

दिल को हेल्दी रखने में करता है मदद

दिल को हेल्दी रखने में करता है मदद

सोलकढ़ी के कोकम फलों में हाइड्रॉक्सी-साइट्रिक एसिड मौजूद होता है। जो ट्राइग्लिसराइड और लिपिड के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसके साथ दिल से जुड़ी बीमारियों को भी रोकने में सहायक होता है। सोलकढ़ी को अपनी डाइट में शामिल करने से दिल से संबंधित बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है।

वजन घटाने में लाभकारी

वजन घटाने में लाभकारी

लोग अक्सर वेट लॉस के लिए कई प्राकृतिक तरीकों को अपनाते हैं। सोलकढ़ी ड्रिंक में वजन घटने का क्षमता मौजूद है। इसमें कोई चीनी या मोटा दूध शामिल नहीं होता है, जिस कारण इसमें बहुत कम कैलोरी होती है। यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है।

कैंसर से लड़ने के गुण

कैंसर से लड़ने के गुण

सोलकढ़ी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर गुण मौजूद होते हैं। जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं। यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकते है, जिससे कैंसर होने का जोखिम कम हो जाता है।

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

सोलगढ़ी ड्रिंक को पीने से आपकी स्किन और हेयर नेचुरल तरीके से चमकने लगती है। इस ड्रिंक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व हेल्दी स्किन और हेयर के रखरखाव में मदद करता हैं।

पाचन के लिए बेस्ट ऑप्शन

पाचन के लिए बेस्ट ऑप्शन

सोलकढ़ी आपके पाचन तंत्र को साफ करके पाचन क्रिया को बढ़ावा देता है। यह पेट की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल असुविधा और गैस, अपच, दस्त और अम्लता जैसी समस्याओं को भी कम करता है।

सोलकढ़ी बनाने का तरीका

सोलकढ़ी बनाने का तरीका

सोलकढ़ी बनाने के लिए सामाग्री

कोकम- 6 से 8

नारियल - एक कप, घिसा हुआ

गर्म पानी - एक कप

काला नमक - स्वादानुसार

हरी मिर्च - 2

लहसुन- 2 कली

हींग- चुटकीभर

ऐसे बनाएं सोलकढ़ी

सोलकढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले तीन चौथाई पानी में कोकम भिगो दें। इसमें हींग और नमक मिला दें। अब इस पानी को 3 से 4 घंटों के लिए अलग रख दें। इसके बाद इसमें नारियल को हरी मिर्च और लहसुन के साथ अच्छे से पीस लें और पेस्ट बनाकर निचौड़कर अच्छे से दूध निकाल लें। अब कोकम को पानी से निकालकर नारियल के दूध में मिला दें। इसके बाद सोलकढ़ी को रखे रहने दें। और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Image Credit: Instagram

Read more about: health solkadhi vicky kaushal diet
English summary

Solkadhi is beneficial in fighting many diseases including cancer in hindi

Many nutrients are present in Solkadhi, which is beneficial in fighting diseases like cancer. Let us know about the method of making it and its miraculous benefits-
Story first published: Monday, November 14, 2022, 13:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion