For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉन्सिलाइटिस ठीक करने के लिये करें गरम पानी और प्‍याज के रस से गरारे

|

मौसम बदल रहा है जिसके कारण लोगों को टॉन्सिलाइटिस की समस्‍या से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में गला सूज जाता है और कुछ भी खाना पीना मुश्‍किल हो जाता है। शुरुआत में तो मुंह के अंदर गले के दोंनो ओर दर्द महसूस होता है और बाद में बुखार भी हो जाता है।

अगर आपको भी टॉन्सिलाइटिस की भारी समस्‍या है तो आज हम आपको एक घरेलू उपचार बताने वाले हैं, जिसे आजमा कर आप गले के दर्द से राहत पा सकते हैं।

JABONG COUPONS: Women's clothing and jewellery at flat 80% discount Hurry!

प्‍याज और के रस और गरम पानी का घोल आपको टॉन्सिलाइटिस से राहत दिला सकता है। यह काफी प्रभावशाली घरेलू उपचार है कई सालों से लोगों दृारा प्रयोग में लाई जा रही है।

https://www.boldsky.com/img/300x100/2016/06/xcovertonsils-03-1464955742.jpg.pagespeed.ic.1j_lxg-yyM.jpg

सामग्री -

  • 1 प्‍याज
  • 1 कप गुनगुना पानी

विधि -

  1. प्‍याज को मिक्‍सी में पीस कर उसका जूस निकाल लें। फिर उसमें एक कप गुनगुना पानी मिलाएं।
  2. इस घोल से गरारा कीजिये।
  3. अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये ऐसा दिन में 2 से 3 बार कीजिये।

यदि आपको इस मिश्रण से गरारा करने में कोई तकलीफ आती है, तो इसे बीच में ही छोड़ दें। जरुरी नही है कि यह तरीका आपको लाभ ही पहुंचाएं क्‍योंकि हम सभी का शरीर अलग है इसलिये यह उपचार किसी को फायदा करता है तो किसी को नहीं करता।

 टॉन्‍सिल है तो गार्गल करने का यह तरीका जानिये टॉन्‍सिल है तो गार्गल करने का यह तरीका जानिये

 गले के दर्द के लिये 5 आसान आयुर्वेदिक उपचार गले के दर्द के लिये 5 आसान आयुर्वेदिक उपचार

English summary

Treat Tonsillitis With The Help Of Onion Juice

When it comes to treating tonsillitis, onion juice can work wonders. Onions are packed with anti-inflammatory properties that enable it to reduce the Tonsillitis.
Story first published: Saturday, June 4, 2016, 12:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion