For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भूलकर भी स्किन कैंसर के इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

By Seema Rawat
|

लगातार धूप में रहने या खतरनाक रेडियोएक्टिव तरंगों के सम्‍पर्क में आने के वजह से स्किन कैंसर का खतरा बन जाता है। दुनियाभर में लगातार स्किन कैंसर के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। स्किन कैंसर जितनी तेजी से फैल रहा है, उतनी ही तेजी से इसके नए-नए प्रकार सामने आ रहे हैं। स्किन कैंसर फिर चाहे वह मेलानोमा हो या basal cell carcinom होने के पहले बॉडी में कुछ बदलाव नजर आने लगते है।

इस बीमारी के प्रथम संकेत आपको अपने चेहरे, कान, गर्दन, होंठ व हाथों की त्वचा पर नज़र आएंगे। इन चिह्नों केंद्रों से आरंभ होकर यह बीमारी पूरी चमड़ी पर फैलने लगती है। इस बीमारी के प्रथम संकेत आपको अपने चेहरे, कान, गर्दन, होंठ व हाथों की त्वचा पर नज़र आएंगे। चेहरे पर उगने वाले मस्से का आकार व रंग, या अलग रंग के मस्सों का नज़र आना भी स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा, मस्से के आसपास की चमड़ी पर भी गौर करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन कैंसर के पहले होने वाले संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए।

 What Are The Signs Of Skin Cancer

लाल चकत्ते दिखाई देना
अगर आपको स्किन पर लाल रंग के पपड़ी वाले चकत्ते दिखाई दे रहे हैं। तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये स्किन कैंसर की शुरुआती संकेतों में से एक हैं। इस तरह के चकत्ते सिर, गर्दन और हाथ पर होते हैं। आपको नहीं पता कौन सा चकत्ता कैंसर में बदल जाए। इसलिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

एक्जिमा
एक्जिमा यानी खाज भी त्वचा के कैंसर का लक्षण हो सकता है। खासतौर पर अगर यह समस्या कोहनी, हथेली या घुटनों पर दिखे तो इसे लेकर लापरवाही न बरतें।

तिल
शरीर में दिखने वाले तिल नॉर्मल होते है, लेकिन आपको अचानक से महसूस हो कि इसके शेप या साइज में बदलाव होने लगे। ये ऊपर से खुरदरा दिखाई देने लगे तो ये कैंसर का संकेत होता है। साथ ही साथ इसके रंग में भी बदलाव होने लगता है।

अचानक से बढ़ जाएं मस्‍सों की संख्‍यां
अगर आपके शरीर पर मस्सों की संख्या अचानक से बढ़ने लग गई है तो इन मस्सों में से खून निकलता रहता है तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें। यदि आपकी त्वचा पर मौजूद मस्से का आकार पांच या छह मिलीमीटर से अधिक है तो यह स्किन कैंसर का एक संकेत हो सकता है।


गांठ या अल्सर

स्किन कैंसर सिर्फ तिल या मस्‍सों के रुप में उभरकर नहीं आता है। गांठ और अल्‍सर भी इसका एक रुप होते है। अल्‍सर अक्‍सर आंखों के आसपास पाया जाता है, इनमें से अचानक से खून बहने लगता है और आंखों के आसपास पीलापन नजर आने लगता है। लाल रंग की गांठे भी एक तरह का संकेत है।

होंठ पर चकत्ते बनना
अगर आपके होंठ सूखे पड़ गए और उनमे दरारें नजर आते है। पपड़ी वाले चकत्ते दिखाई दे रहे हैं तो ये कैंसर का ही संकेत है। ये चकत्ते नीचे वाले होंठ पर ही दिखाई देते हैं। ऐसा होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

काले निशान नजर आना
स्किन कैंसर कहीं भी नजर आ सकते है। आपके प्राइवेट पार्ट पर और मुंह के अंदर भी। अगर अचानक से आपके प्राइवेट पार्ट या मुंह के अंदर काले रंग के धब्‍बे नजर आने लगे तो आपको देर नहीं करनी चाहिए। आपको तुरंत जाकर डॉक्‍टर से मिलना चाहिए।

गोरी त्‍वचा वालों को ज्‍यादा खतरा
स्किन कैंसर वैसे तो किसी भी स्किन टोन के लोगो को हो सकता है, लेकिन गोरी त्वचा के लोगो को स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है| ऐसा इसीलिए क्योंकि गोरी त्वचा में कम वर्णक (मेलानिन) कम होते है| जिससे स्किन को पराबैंगनी विकिरणों से सुरक्षा कम मिलती है|

नुकीले चकत्ते दिखाई देना
स्किन पर नुकीले गांठे दिखाई देना भी स्किन कैंसर का संकेत है। इसका साइज और शेप अलग हो सकता है लेकिन इसकी लेंथ हमेशा कुछ मिलीमीटर की होती है। यह फेयर स्किन वालों पर क्लियर दिखाई देता है।

मस्‍सों का रंग
यदि आपके मस्से का रंग भूरा या गुलाबी है तो घबराने की कोई बात नहीं। लेकिन, यदि आपके मस्से का रंग काल, नीला, सफेद या लाल हो तो वे स्किन कैंसर के चिह्न हो सकते हैं।

नाखूनों पर धब्‍बे बनना
वैसे थोड़ा मुश्किल है लेकिन मेलानोमा हाथों और पांव के नाखूनों पर भी उभरकर आ सकता है। अगर आपके हाथ या पांव के नाखूनों पर अचानक से धब्‍बें नजर आने लगते है। जो दिनों दिन बढ़ते जा रहे है तो आपको डॉक्‍टर को दिखाने की जरुरत है।

English summary

What Are The Signs Of Skin Cancer

Take a look at the warning signs of skin cancer. These are the ways you can find out if you have skin cancer.
Desktop Bottom Promotion