For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इमली टेस्टी होने के साथ होती है एक औषधि, जानिए इसके फायदे

By salman khan
|

आपने कभी ना कभी तो इमली जरूर ही खाई होगी इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बचपन में आपने अपने स्कूल के पास की दुकानों में इमली बिकते हुए जरूर देखा होगा। भारत में लगभग सभी गांवों में पाया जाने वाला पेड़ इमली का है।

योग करने के ये 10 फायदे आपके शरीर को निरोग बनाएंगेयोग करने के ये 10 फायदे आपके शरीर को निरोग बनाएंगे

इमली का पेड़ बहुत ऊंचे, लम्बे, हरे-भरे फलों से लदा हुआ होता है। इसका पेड़ लगभग 70-80 फुट तक ऊँचा और टहनियों से भरा होता है। इसकी टहनियों पर पत्ते हरे, छोटे और खाने में खट्टे होते हैं। इसके पत्ते और फूल एक ही समय में आते हैं। इमली का पेड़ एक ऐसा है जिसके सभी भागों का औषधि के रूप में उपयोग होता है।

आपकी आंखें हैं अनमोल, ये टिप्स अपनाकर अपनी आंखें रखें सलामतआपकी आंखें हैं अनमोल, ये टिप्स अपनाकर अपनी आंखें रखें सलामत

इमली कच्ची हो या पकी हुई, हेल्थ के लिए दोनों फायदेमंद है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स जैसे कैल्शियम, विटामिन्स और पोटैशियम ब्लड प्रेशर और जोड़ों का दर्द दूर करने में फायदेमंद है। इमली सीमित मात्रा में खाना चाहिए। आइए जानते है इमली खाने के फायदे....

पागलपन से बचाती है इमली

पागलपन से बचाती है इमली

इमली एक बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक औषधि भी है। अगर आपके आस पड़ोस में कोई दिमागी बीमारी से ग्रसित है तो आपको इसकी मदद करनी चाहिए। आपको 20 ग्राम इमली को पानी में पीसकर छानना है और रोज रोगी को पिलाना है इससे उसको जल्द ही फायदा मिल जाएगा।

हड्डियों के लिए

हड्डियों के लिए

बढ़ती उम्र में हड्डियों में कमजोरी आना और फ्लोरोसिस की बीमारी हो जाती है। इमली का उपयोग इसमें आराम देने के लिए किया जाता है। फ्लोरोसिस में दांतों का पीला पड़ना, जोड़ो में अकड़न, हड्डियों में वजन बढ़ना आदि हो जाता है। इमली का पानी गर्म करके पीने से इस रोग में आराम मिलता है।

दाद की समस्या से राहत

दाद की समस्या से राहत

अगर आपको दाद की समस्या है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इमली से आपकी ये समस्या खतम हो सकती है। इमली को घिसकर नींबूं के साथ मिलाकर दाद पर लगाने से आराम मिलती है।

इमली की तासीर होती है गर्म

इमली की तासीर होती है गर्म

इमली खाना शायद ही किसी को पसंद ना हो पर क्या आप जानते है कि इस समय इमली की कई वैराइटी मार्केट में उपलब्ध है। पकी इमली का स्वाद खट्टा-मीठा होता है। कच्ची इमली खट्टी, भारी व वायुनाशक होती है। पकी इमली एसीडिटी कम करने वाली, कब्जस दूर करने वाली, गर्म तासीर वाली, कफ तथा वायुनाशक प्रकृति की होती है।

वजन कम करने के लिए

वजन कम करने के लिए

इमली में कई औषधी गुण होते हैं जो वजन कम करने और शरीर को चुस्त रखने में मदद करते है। इमली में हयड्रोक्सिल एसिड होता है जो शरीर में जमा वसा को कम करके शरीर का वजन घटाने में मदद करता है।

ब्यूटी के लिए इमली का इस्तेमाल

ब्यूटी के लिए इमली का इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे को सुंदर बनाना चाहते है को आपको इमली खाने के साथ भी बहुत से फायदे है। खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ इमली औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है। इसका इस्तेमाल किचन के साथ सौंदर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है। इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी ,कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैगनीज, आयरन और फाइबर जैसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इमली इस लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है।

मार्केट के फेसवाश को कहें गुडबाय

मार्केट के फेसवाश को कहें गुडबाय

इमली जितनी खाने में अच्छी होती है उसके अलावा भी इसके कई फायदे है। इमली एक बहुत अच्छा फेसवॉश, स्क्रब और टोनर होता है। इमली के पानी से चेहरा धोने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। इमली में विटामिन सी होने से त्वचा में चमक आती है। इमली के पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मलने से चेहरे की रंगत बढ़ जाती है। इमली को पानी में भिगोंकर कुछ देर बाद हाथ में मलकर धीरे-धीरे चेहरे की स्क्रबिंग करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी और आपके बाजारू प्रोडक्ट पर खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे।

बाल धोने के लिए

बाल धोने के लिए

इमली का इस्तेमाल बालों के लिए काफी उपयोगी है। इमली में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों में मौजूद रूसी को साफ कर देते हैं। साथ ही इसके पानी से बाल धोने से बाल चमकदार भी बनते हैं।

हल्की चोट, मोच लगना

हल्की चोट, मोच लगना

इमली की ताजा पत्तियाँ हल्की चोट-मोच लगने पर आराम देती है। इमली की पत्तियों को उबालकर, उबले पानी से मोच या टूटे अंग पर सेंकने से आराम मिलता है। ऐसा करने से जमा हुआ रक्त फ़ैल जाता है।

गले की सूजन

गले की सूजन

सर्दियों के दिनों में गले में सूजन होना या गले का इन्फेक्शन आम बात है। इमली के पानी से गार्गल्स करने से गले की सूजन कम हो जाती है। 10 ग्राम इमली को 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा लीटर रह जाए। उबले पानी में 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर गरारे या कुल्ला करने से गले की सूजन में आराम मिलता है ।

English summary

10 Health Benefits Of Tamarind

You must have eaten tamarind at some point of time, and after hearing the name of the tamarind, water comes in the mouth. In childhood you must have seen selling tamarind in shops near your school. The tree found in almost all the villages in India is of tamarley.
Desktop Bottom Promotion