For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलोवेरा से ऐसे पाएं जले के दर्द से तुरंत राहत

यदि आप तत्काल जले से राहत चाहते हैं, तो एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा एक जादुई पौधा है, जिसका उपयोग हजारों सालों से सभी प्रकार की त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

By Staff
|

यदि आप तत्काल जले से राहत चाहते हैं, तो एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा एक जादुई पौधा है, जिसका उपयोग हजारों सालों से सभी प्रकार की त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

इसकी मॉइस्चराइजिंग और चिकित्सा शक्तियां एक घायल त्वचा क्षेत्र की चिकित्सा प्रक्रिया को तेज कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल में सक्रिय यौगिक हैं जो दर्द और सूजन को कम करते हैं और त्वचा की वृद्धि और मरम्मत को उत्तेजित करते हैं। एलोवेरा जेल में ग्लाइकोप्रोटीन और पॉलीसेकेराइड जैसे तत्व भी होते हैं।

ग्लाइकोप्रोटीन दर्द और सूजन को रोककर चिकित्सा प्रक्रिया को गति देते हैं, जबकि पॉलीसेकेराइड त्वचा की वृद्धि और मरम्मत को प्रोत्साहित करते हैं। हालांकि,खुले घाव पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए।

1. जले के लिए ऐसे करें एलोरे जेल का इस्तेमाल

1. जले के लिए ऐसे करें एलोरे जेल का इस्तेमाल

-एलोवेरा जेल के एक पत्ते से उसका जेल निकाल लें।

-जले के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए इस जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं।

-जेल से कम से कम पांच मिनट तक प्रभावित हिस्से की मसाज करें।

-एक मुलायम कपड़े से साफ कर लें।

2. एलोवेरा लोशन

2. एलोवेरा लोशन

सामग्री

  • 1 एलोवेरा पत्ता
  • 1 चम्मच ओलिव ऑयल
  • 1 एवोकाडो
  • ऐसे करें तैयार

    -एवोकाडो काटकर गूदा बाहर निकाल लें।

    -एलोवेरा से भी गूदा बाहर निकाल लें।

    -एक कटोरे में दोनों चीजों को मिक्स कर लें और ओलिव ऑयल डाल दें।

    -प्रभावित हिस्से पर जरूरत के हिसाब से लगाएं।

    3. घर पर बना एलोवेरा जेल

    3. घर पर बना एलोवेरा जेल

    सामग्री

    • 1 पत्ता एलोवेरा
    • 1 चम्मचा नींबू का रस
    • 1 चम्मच वीट जेर्म ऑयल
    • बनाने का तरीका

      -पते को काटकर गूदा निकाल लें।

      -गूदे को एक कटोरे में रखें और उसमें लेमन जूस और तेल मिक्स करें।

      -इसका एक हल्का गाढ़ा पेस्ट बना लें।

      -प्रभावित हिस्से पर लगाएं।

      4. एलोवेरा क्यूब्स

      4. एलोवेरा क्यूब्स

      सामग्री

      • 1 पत्ता एलोवेरा
      • थोड़ा पानी
      • आइस ट्रे
      • बनाने का तरीका

        -पत्ते से गुड्स निकाल लें।

        -एक ब्लेंडर में गूदा और पानी डालकर ब्लेंड कर लें।

        -इस मिश्रण को एक आइस क्यूब ट्रे में रखें और घाव पर इस्तेमाल करें।

        -प्रभावित हिस्से पर आइस क्यूब लगाने से पहले इसे कपड़े में बांध लें।

English summary

How To Treat Burns Using Aloe Vera

Burns can be painful. Know how to use aloe vera to treat burns, here on Boldsky.
Story first published: Tuesday, June 27, 2017, 12:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion